PM SVANidhi Loan Scheme: आत्मनिर्भर बनने के लिए 50,000 रुपये का लोन कैसे लें, सरकार दे रही बिना गारंटी लोन

Credit Photo: canva.com

कोविड महामारी के दौरान काफी सारे छोटे दुकानदारों और व्यापारियों का काम बंद हो गया, जिससे आमदनी बंद हो गई और जीवन संकट खड़ा हो गया ऐसे समय में भारत सरकार ने PM SVANidhi Loan Scheme शुरू की आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के बारे में सभी उपयोगी जानकारी देंगे।

जिसका लक्ष्य निम्न वर्गीय दुकानदार और स्ट्रीट वेंडरों को वित्तीय सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाना था। इस योजना का देश भर के कई लाख स्ट्रीट वेंडर्स जैसे फलवाले, सब्जी वाले, फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने वाले और निम्न श्रेणी के दुकानदारों को फायदा हुआ।

इसके तहत 3 किस्तो  में 50,000 रुपये लाभार्थी आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

PM SVANidhi Loan Scheme: महत्वपूर्ण बिंदु

भारत सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स और निम्न वर्ग के दुकानदारों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना शुरू की जिसे पीएमस्वनिधि योजना भी कहते हैं। ये स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विशेष माइक्रो-क्रेडिट सुविधा है।

PM SVANidhi आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है-

  • इस योजना के तहत सरकार वर्किंग लोन प्रदान करती है।
  • इसके द्वारा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया जाता है।
  • योग्य विक्रेता को 10,000 रुपये का working capital loan 12 महीने के लिए प्रदान किया जाता है, ऋण बिना किसी गारंटी के दिया जाता है।
  • विक्रेता द्वारा समय पर पुनर्भुगतान करने पर दूसरी किस्त 10,000 की जारी की जाती है, जिसका repayment 18 महीने में करना होता है।
  • तीसरी किस्त में loan amount को 50,000 तक कर दिया जाता है, जिसे विक्रेता को 36 महीने में भुगतान करना होता है सभी ऋण समय पर भुगतान करने पर ऋण ब्याज पर 7% सब्सिडी दी जाती है।
  • वर्किंग लोन बहुत कम ब्याज पर 7% सब्सिडी के साथ दिया जाता है।
  • योजना का लाभ लेने से पहले आवेदक विक्रेता को ‘सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग‘ प्राप्त करना होता है।
  • विक्रेता द्वारा डिजिटल भुगतान करने पर प्रति माह 1200 रुपये का कैशबैक मिलता है।
  • समय से पहले भुगतान करने पर कोई penalty नहीं देनी पड़ती है।

PM SVANidhi Loan Scheme: पात्रता मापदंड

  • शहरी स्थानीय निकाय(Local Unban Body), विक्रेताओं की पहचान करके ‘सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग’ जारी करता है योजना का लाभ वे सभी विक्रेता ले सकते हैं जिनके पास प्रमाणपत्र है।
  • वे वेंडर जिनके पास वेंडिंग सर्टिफिकेट नहीं है उनके लिए अर्बन लोकल बॉडी 1 महीने के अंदर सर्टिफिकेट जारी करती है तभी वे लोन लेने के eligible होते हैं।

इन्हें भी पढ़े

PMAY Home Loan Scheme 2024: घर बनाने के लिए सरकार से मिलेगी लोन के साथ 2.50 लाख की सब्सिडी, नए आवेदन शुरू आज ही ऑनलाइन आवेदन करें!

PMFME Loan Scheme :अपना बिज़नेस शुरू करने का सुनहरा मौका सरकार दे रही 35% सब्सिडी ,0% इंट्रेस्ट आज ही ऐसे करें अप्लाई !

PM SVANidhi Loan Scheme: ब्याज दर

PM SVANidhi Loan, Commercial Bank, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, छोटे फाइनेंस बैंक, NBFC etc देते हैं। सभी बैंकों के ब्याज दर अलग-अलग होते हैं।

योजना के अंतर्गत 24% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है। ब्याज पर 7% की सब्सिडी दी जाती है।

PM SVANidhi Loan Scheme:आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाइल से लिंक आधार
  • आईडी प्रूफ आधार कार्ड
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंटनेट
  • वेंडिंग प्रमाण पत्र

PM SVANidhi Loan Scheme: ऐसे अप्लाई करें

PM SVANidhi योजना के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-

  • PM SVANidhi की आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidih.mohua.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘LoR cum loan’ पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा अपने आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें।
  • कैप्चा भरें ‘Request OTP’ पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें ’verify OTP‘ पर क्लिक करें।
  • नया पेज पर ‘Application Form‘  खुलेगा फॉर्म में मांगी गयी सभी Personal Detail भरें
  • व्यवसाय से संबंधित जानकारी प्रदान करें।
  • जरूरी दस्तावेज जैसे वेंडर सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें
  • अगर आपने पिछले दिनों कोई लोन लिया है तो उसकी डिटेल भरें।
  • अगली विंडो में ‘Declaration page’ खुलेगा इसको पढकर finally फॉर्म सबमिट करें।
  • आपका PM SVANidhi फॉर्म पूरा हो चुका है। कार्यालय की औपचारिकता पूरी होने के बाद आपका ऋण स्वीकृत हो जाएगा और आपके खाते में ऋण का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

PM SVANidhi Loan Scheme: Conclusion

PM SVANidhi loan योजना के तहत आपकी योजना से संबंधित सभी बुनियादी जानकारी प्रदान की गई है, LUB द्वारा जारी किये गये प्रमाण पत्र holder, ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं या अपने छोटे व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं।

  • नियमित Repayment करने पर अतिरिक्त 7% की सब्सिडी दी जाती है।
  • इस योजना से लोन लेकर 60 लाख Vendors ने अपना व्यवसाय शुरू किया है।

Blogging126

PM SVANidhi Loan Scheme: FAQ

PM SVANidhi Loan Scheme के लिए कौन पात्र है?

योजना का लाभ केवल भारतीयों को मिलेगा जो रेहड़ी लगाते हैं, वे स्ट्रीट वेंडर जिनके पास LUB द्वारा जारी किया गया आईडी या वेंडर सर्टिफिकेट है वे योजना का लाभ ले सकते हैं।

PM SVANidhi Loan Scheme का स्टेटस कैसे चेक करें?

PM SVANidhi loan status की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidih.mohua.gov.in पर जाकर अपना Application ID और Registered Mob NO. Enter करें।

PM SVANidhi loan Scheme में ओबीसी श्रेणी के कितने लाभ हैं?

PM SVANidhi लाभार्थियों में 44% OBC वर्ग से है जबकि SC/ST का हिस्सा 22% है।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

6 thoughts on “PM SVANidhi Loan Scheme: आत्मनिर्भर बनने के लिए 50,000 रुपये का लोन कैसे लें, सरकार दे रही बिना गारंटी लोन”

Leave a Comment