Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024: बेरोजगार युवा स्टार्ट-अप उद्यमियो के लिए 10 से 50 लाख का लोन

Credit Photo: canva.com

अरुणाचल राज्य सरकार राज्य के बेरोजगार युवा उद्यमियो के लिए Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024 स्टार्ट-अप ऋण योजना लेकर आई है राज्य सरकार
इसके तहत अपना उद्यम लगाने के लिए 10 लाख से 50 लाख तक का ऋण सब्सिडी के साथ प्रदान कर रही है।

Content Table

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024

अरुणाचल प्रदेश राज्य सरकार युवा उद्यमियो को राज्य में नये उद्यम लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है युवा बेरोजगार जिनके पास तकनीकी कोर्स की डिग्री है उनके लिए राज्य सरकार 40% फ्रंट एंडेड पूंजी निवेश सब्सिडी दे रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा जिनके पास डिग्री तो है लेकिन उद्यम शुरू करने के लिए पैसा नहीं है वे योजना के लिए आवेदन करके सब्सिडी लाभ ले सकते हैं।

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024: उद्देश्य

यदि आप भी अरुणाचल प्रदेश में रहने वाले तकनीकी डिग्री धारक युवा हैं और अपने लिए कोई काम खोज रहे हैं तो राज्य सरकार की इस स्टार्टअप योजना के बारे में आप सोच सकते हैं।अरुणाचल राज्य सरकार युवा बेरोजगारों को अपना उद्यम शुरू करने के लिए सस्ती पूंजी उपलब्ध करा रही है जिससे-

  • युवा शक्ति का राज्य की अर्थव्यवस्था को ऊंचा उठाने में सही इस्तेमाल किया जा सके।
  • बेरोजगार अपनी तकनीकी प्रतिभा का जमीनी स्तर पर प्रदर्शन कर सके।
  • राज्य में ज्यादा से ज्यादा नए स्टार्टअप शुरू हो जिनका राज्य की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए योगदान हो।
  • युवा बेरोजगारों को काम और वित्तीय आजादी मिले और राज्य से बेरोजगारी खत्म हो।

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024:वित्तीय सहायता

राज्य सरकार दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 10 लाख से 50 लाख का ऋण लघु एवं मध्यम उद्यम की स्थापना के लिए दे रही है योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय मदद की जानकारी नीचे दी जा रही है-

  • राज्य सरकार परियोजना लागत का 30-50% तक ऋण प्रदान करेगी।
  • कुल ऋण लागत पर 40% पूंजी निवेश सब्सिडी दी जाएगी।
  • ऋण राशि में भूमि और भवन की लागत शामिल नहीं होगी।
  • आवेदक उद्यमी को प्रोजेक्ट लागत का 10-30% राशि अपने पास से निवेश करना होगा इससे ज्यादा निवेश करने वाले उद्यमी को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • महिला उद्यमी को 5% अतिरिक्त वार्षिक सब्सिडी दी जाएगी इसके लिए ऋण खाता एनपीए नहीं होना चाहिए।

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024: व्यापार क्षेत्र

यदि आप भी DDUSY के अंतर्गत अपना उद्यम लगाना चाहते हैं तो आपको बताना चाहेंगे कि आप छोटे या मध्यम उद्यम लगा सकते हैं जिसके लिए अरुणाचल राज्य सरकार ने व्यापार क्षेत्र को सेक्टरों में विभाजित किया है उन सेक्टरों से आप अपने उद्यम क्षेत्र का चयन कर सकते हैं विवरण नीचे दिया जा रहा है-

  • खाद्य प्रसंस्करण इकाई– पैकेजिंग, कोल्ड चेन, कोल्ड स्टोरेज, दूध प्रसंस्करण बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
  • इको-टूरिज्म इकाई-इसके तहत आप होम स्टे और टूर ऑपरेटर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
  • पारंपरिक कपड़ा बुनाई इकाई-पारंपरिक करघे का आधुनिकीकरण करना और नई करघा इकाई लगाना।
  • लघु और मध्यम स्तर की विनिर्माण प्रसंस्करण इकाई– जैसे बांस प्रसंस्करण इकाई, सेवा केंद्र और डायगोनिस्टिक केंद्र खोलना।
  • यदि आपके पास पर्यटन और आतिथ्य, आईटीआई कोर्स सर्टिफिकेट है या आपने फैब्रिकेशन, आईटी, मोबाइल रिपेयरिंग, मोटर गैराज में डिप्लोमा लिया है तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी।

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024:पात्रता मापदंड

यदि आप अरुणाचल प्रदेश दीन दयाल उपाध्याय सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो योजना दिशानिर्देश में पात्रता मानदंड दिया गया है जिसके अनुसार ही उद्यमी का चयन किया जाएगा मापदंड नियम नीचे दिए जा रहे हैं-

  • युवा उद्यमी अरुणाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु आवेदन करने के लिए दिन 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास प्रोजेक्ट से संबंधित ज्ञान होना चाहिए।
  • प्रोजेक्ट लगाने के लिए जमीन का इंतजाम होना चाहिए।
  • आवेदक किसी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर न हो।
  • आवेदक के पास प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए अपनी पूंजी होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कृषि, बागवानी, पर्यटन, कपड़ा से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा और तकनीकी ज्ञान होना चाहिए।

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024:कर्ज का भुगतान

यदि आप अरुणाचल दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना 2024 के अंतर्गत उद्यम लगाने के लिए ऋण लेना चाहते हैं तो आपको ऋण राशि वितरण तिथि से अगले 7 वर्षों में वापस करनी होगी।

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024: मोरेटोरियम पीरियड

दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना के लिए 6 महीने की मोरेटोरियम पीरियड रखा गया है इस अवधि में आपको ईएमआई नहीं जमा करनी होगी।

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024: कोलैटरल सिक्योरिटी

स्कीम गाइडलाइन के मुताबिक अगर आपका लोन सीजीटीएमएसई के अंडर कवर हो रहा है यानी सीजीटीएमएसई आपके लोन की गारंटी ले रहा है तो आपको कोलैटरल सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं करनी होगी।

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024: महत्वपूर्ण दस्त्तावेज

अगर आप DDUSY के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको पहले नीचे दी गई सूची केअनुसार दस्तावेजों की तैयारी करनी होगी-

  • उद्यम (परियोजना) विवरण।
  • स्थायी पता प्रमाण।
  • इकाई का पता।
  • पैन कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • तकनीकी शिक्षा प्रमाणपत्र।
  • संपत्ति विवरणपत्र।
  • आय प्रमाणपत्र।
  • पारिवारिक विवरण।
  • गारंटर विवरण।


इन्हें भी पढ़े

Arunachal Pradesh Atmnirbhar Krishi yojna 2024:बिना गिरवी किसानो को 1.60 लाख का  लोन लेने की सुविधा, जाने कैसे अप्लाई करना है

Delhi Small Road Transport Operator Scheme 2024: वाणिज्यिक वाहन खरीदने के लिए 2 से 5 करोड़ का ऋण, जानिये कितनी सिक्योरिटी देनी होगी

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024: चयन प्रक्रिया

अगर आप DDUSY के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको DDUSY के आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन पत्र भरना होगा, आवेदन पत्र जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति के पास भेजा जाएगा जहां से योजना दिशानिर्देश और पात्रता के अनुसार प्रस्ताव(प्रोजेक्ट) पास होंगे।

योजना के लिए उद्यमियों का चयन होगा जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति अपनी अनुशंसा राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति को भेजी जाएगी और सब्सिडी के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जाएगी यहां से आवेदन पत्र को वाणिज्यिक बैंक को भेजा जाएगा जहां ऋण राशि स्वीकृत की जाएगी और इसके बाद स्वीकृत ऋण, लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024:ऐसे अप्लाई करें

अगर आप DDUSY के सब्सिडी लाभ लेने और अपना उद्यम अपनाने के लिए मन बना चुके हैं तो आपको नीचे दिए गए चरणों को पूरा करना होगा-

  • सबसे पहले आपको अरुणाचल प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल ddusyarunachal.in पर जाकर अपना यूजर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • फॉर्म में अपनी सभी पर्सनल डिटेल भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • आपकी मेल आईडी पर यूजर एक्टिवेशन लिंक और यूजर क्रेडेंशियल भेजा जाएगा।
  • अब आपको इसी पोर्टल के होम पेज पर ‘अभी आवेदन करें‘ पर क्लिक करना होगा।
  • नई विंडो खुलेगी ‘यहां लॉगिन करें‘ पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • आपके सामने आवेदन पत्र खुला होगा जिसमें निजी और प्रोजेक्ट से संबंधित सभी विवरण ध्यान से भरकर, महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके और ‘सबमिट‘ पर क्लिक करके, फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • आपकी पात्रता और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद लोन एसएलएससी से स्वीकृत हो जाएगा और सब्सिडी राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024: Conclusion

इस लेख में हमने Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को कवर किया है जिसमें से आप योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और चरण-दर-चरण ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से अरुणाचलप्रदेश के काफी बेरोजगार युवाओं ने लाभ लिया है।

Arunachal Deendayal Upadhyaya Swavlamban Yojna 2024:FAQ

दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना 2024 के अंतर्गत राज्य सरकार से कितनी सब्सिडी मिलती है?

परियोजना लागत की 40%।

दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना 2024 के अंतर्गत लोन कितने ब्याज दर पर मिल जाता है?

1 वर्ष एमसीएलआर+3.60% वार्षिक।

अरुणाचल राज्य की स्वावलंबन योजना 2024 के अंतर्गत महिला उद्यमियों को कितनी अतिरिक्त सब्सिडी मिलती है?

5% वार्षिक।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

Leave a Comment