Comprehensive Educational Loan Scheme2024:(CELS)सिक्किम सरकार का बीपीएल छात्रों को भारत और विदेश में उच्च अध्ययन के लिए ब्याज मुक्त 15 लाख का शिक्षा लोन

Credit Photo: canva.com

सिक्किम राज्य सरकार राज्य के बीपीएल और अन्य सभी छात्रों को जो अपने कैरियर को बनाने के लिए भारत या विदेश में कोई तकनीकी या पेशेवर कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए Comprehensive Educational Loan Scheme 2024 चला रही है इसके तहत छात्रों को शून्य ब्याज दर पर शैक्षिक ऋण दिया जा रहा है ।

Comprehensive Educational Loan Scheme2024: योजना डिटेल

अगर आप सिक्किम राज्य में रहने वाले छात्र हैं और भारत या विदेश में उच्च तकनीकी या व्यावसायिक कोर्स किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से करना चाहते हैं तो आप अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं।

अगर आपका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है तो सिक्किम राज्य सरकार आपको कोर्स पूरा करने के लिए शिक्षा ऋण उपलब्ध कराएगी। जिसकी मदद से आप आसानी से मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं इस योजना के अंतर्गत सिक्किम सरकार से आपको शून्य ब्याज दर पर शिक्षा ऋण दिया जाएगा।

Comprehensive Educational Loan Scheme2024: महत्वपूर्ण बिंदु

  • भारत और विदेश में कौशल विकास पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए किसी विशिष्ट क्षेत्र में पेशेवर या तकनीकी कोर्स करके आपको विशेषज्ञता हासिल करनी होगी तभी आप उच्च कमाई वाली नौकरी पा सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं।
  • सिक्किम राज्य सरकार राज्य के बीपीएल परिवारों के प्रतिभाशाली छात्र और अन्य गरीब छात्र जो पेशेवर या तकनीकी कोर्स की महंगी फीस नहीं दे सकते उन्हें ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण प्रदान कर रही है योजना के तहत बीपीएल परिवारों के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पेशेवर या तकनीकी डिग्री भारत या विदेश से लेना चाहते हैं।

Comprehensive Educational Loan Scheme2024: तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्र

अगर आप भी सिक्किम राज्य के किसी बीपीएल या गरीब परिवार से हैं और राज्य की CELS से ऋण लेकर भारत या विदेश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से तकनीकी या व्यावसायिक कोर्स करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई फ़ील्ड में से अपने लिए एक फील्ड सेलेक्ट कर सकते हैं

  • इंजीनियरिंग।
  • मेडिकल।
  • कृषि।
  • बागवानी।
  • आतिथ्य
  • प्रबंधन।
  • वाणिज्यिक पायलट ।
  • और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम।

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024:नोडल एजेंसी

आपको बताना चाहेंगे कि उच्च और व्यावसायिक अध्ययन के लिए चलाई जा रही CELS 2024 के लिए SIDICO (सिक्किम औद्योगिक विकास और निवेश निगम) नोडल एजेंसी का कार्य कर रही है।

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024: कार्यान्वयन विभाग

व्यक्तिगत एवं सुधार प्रशिक्षण लोक शिकायत विभाग द्वारा CELS 2024 को चलाया जा रहा है।

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024: लाभ

सीएलईएस 2024 से एजुकेशन लोन लेकर अगर आप कोई टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो आपको नीचे दिए गए फ़ायदे होंगे-

  • अगर आप सिक्किम राज्य में ही एडमिशन लेते हैं तो आपको 5 लाख का एजुकेशन लोन मिल जाएगा।
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान में प्रवेश लेने पर आपको 7.5 लाख का शिक्षा ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • भारत के बाहर किसी विदेशी इंस्टीट्यूट से टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स करने पर आप 15 लाख का लोन ले सकते हैं।

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024: मोरेटोरियम पीरियड

आपको बताना चाहेंगे कि CLES 2024 के लिए मोरेटोरियम पीरियड 1 वर्ष का रखा गया है आपको कोर्स खत्म होने के 1 साल बाद ऋण राशि ब्याज के साथ वापस शुरू करना होगा।

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024: पात्रता मापदंड

अगर आप सिक्किम के बीपीएल या किसी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं और उच्च और व्यावसायिक अध्ययन के लिए सीएलईएस 2024 के तहत शिक्षा ऋण लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए मानदंडों का पालन करना होगा-

  • आवेदक को एक छात्र होना चाहिए या किसी कॉलेज/विश्वविद्यालय/संस्थान में तकनीकी/व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हुआ होना चाहिए।
  • सीएलईएस 2024 का लाभ एक परिवार से केवल एक सदस्य को ही दिया जाएगा। बीपीएल परिवार के छात्रों के लिए विचार किया जा सकता है।
  • सीएलईएस केवल बीपीएल परिवार के छात्रों के लिए शुरू की गई है।
  • जिस कॉलेज/संस्थान में आप प्रवेश लेना चाहते हैं वह संस्थान भारत में प्राधिकरण से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
  • भारत में प्रवेश लेने के लिए आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और विदेश से कोर्स करने के लिए आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • सीएलईएस 2024 के लिए सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कर्मचारियों के बच्चे भी योग्य माने जाएंगे।

इन्हें भी पढ़े

Mukhyamantri  Start-Up Scheme 2024:(CMSS)स्थानीय बेरोजगारों और स्कूल छोड़ने वालो के लिए जानिए कैसे मिलेगा 20 लाख का लोन

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur:केरल सरकार से महिला उद्यमी को अपना स्टार्ट-अप लगाने के लिए 15 लाख तक का सॉफ्ट लोन, जानिये अप्लाई करने का आसान तरीका

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024: महत्वपूर्ण दस्तावेज़

सीईएलएस से शिक्षा ऋण लेने से पहले आपको नीचे दिए गए दस्तावेज़ तैयार करने होंगे-

  • आवेदक किसी कंपनी में नौकरी नहीं कर रहा है इसका शपथ पत्र।
  • प्रवेश पुष्टि के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान का शुल्क विवरण।
  • जिला कलेक्टर द्वारा स्वीकृत पारिवारिक आय प्रमाण पत्र।
  • प्रवेश व्यवहार्यता और तकनीकी व्यवहार्यता प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024:ऐसे अप्लाई करें

अगर आप कैरियर फाउंडेशन के लिए किसी उच्च अध्ययन कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको लोन के लिए आवेदन करना होगा और नीचे दी गई चरण-दर-चरण प्रक्रिया का पालन करके ऑफ़लाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा-

  • सबसे पहले आपको सिक्किम औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (SIDICO) के ऑफिस स्टाफ से सीएलईएस के आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी लेनी होगी।
  • आवेदन पत्र को चेक करके पूरा भरना होगा।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करनी होगी।
  • अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर सिग्नेचर करने होंगे और फॉर्म को डॉक्युमेंट्स के साथ औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम के कार्यालय में सबमिट करना होगा।
  • वहां से फॉर्म सबमिट करने के कन्फर्मेशन के लिए पावती रसीद लेनी होगी रसीद पर आपको यूनिक आईडी नंबर मिलेगा।
  • सिडिको का प्राधिकरण स्टाफ आपकी पात्रता और आवेदन को चेक करेगा और जिस कॉलेज में आप प्रवेश लेना चाहते हैं उसके मान्यता प्राप्त होने पर और उसकी शुल्क आवश्यकता के आधार पर शिक्षा ऋण को मंजूरी देकर संबंधित बैंक को प्रक्रिया शुरू करने के लिए भेज देगा।
  • बैंक औपचारिकताओं के बाद लोन राशि को आपके लोन खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024: Conclusion

इस लेख में हमने आपको सिक्किम सरकार की Comprehensive Educational Loan Scheme 2024 के बारे में विस्तार से बताया है। ये एक कैरियर मेकिंग लोन योजना है जिसके द्वारा आप विदेश या भारत में उच्च अध्ययन के अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

Blogging234

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024: FAQ

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024 के तहत कितनी ब्याज दर पर लोन मिल जाता है?

शून्य ब्याज दर।

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024 से भारत में पढ़ाई के लिए कितना लोन मिल जाता है?

7.5 लाख।

Comprehensive Educational Loan Scheme 2024 किसके द्वारा कार्यान्वयन की जा रही है?

SIDICO।



नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

3 thoughts on “Comprehensive Educational Loan Scheme2024:(CELS)सिक्किम सरकार का बीपीएल छात्रों को भारत और विदेश में उच्च अध्ययन के लिए ब्याज मुक्त 15 लाख का शिक्षा लोन”

Leave a Comment