IIFL Finance से गोल्ड लोन कैसे लें?: लोन की ब्याज दर, दस्तावेज़ और लाभ की पूरी जानकारी

Credit Photo : canva.com

बड़ी ज़िम्मेदारियाँ और खर्चे पूरे करने के लिए गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प है क्योंकि ये बिना किसी प्रकार की security जमा किये मिल जाता है, इसका intrest rate भी कम रहता है। आज के इस लेख में IIFL Finance से गोल्ड लोन कैसे लें? इसके लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी लोन की ब्याज दर और गोल्ड लोन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ के बारे में जानकारी देंगे।

गोल्ड लोन एक secured प्रकार का ऋण है क्योंकि इसकी कागजी औपचारिकताएं बहुत कम है किसी भी अचानक आई पैसे की जरूरत जैसे शिक्षा, चिकित्सा, व्यवसाय या संपत्ति को खरीदने संबंधित या अन्य आवश्यकता को आप IIFL से गोल्ड लोन लेकर पूरा कर सकते हैं देश के सभी बैंक और NBFC (Non Banking Financial Company) गोल्ड लोन देते हैं।

गोल्ड लोन लेते समय लोन provider विश्वसनीय होना चाहिए जिसकी मार्केट में पहचान हो क्योंकि आप अपनी सबसे मूल्यवान वस्तु किसी को दे रहे हैं।

Gold Loan: महत्वपूर्ण बिंदु

गोल्ड लोन लेने से पहले इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए-

  • गोल्ड लोन कम ब्याज पर मिल जाता है प्रोसेसिंग शुल्क और फोर क्लोजर चार्ज कम रहते हैं।
  • कम कागजी औपचारिकता और दस्तावेज में गोल्ड लोन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  • गोल्ड लोन के लिए क्रेडिट स्कोर चेक नहीं किया जाता अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तब भी लोन पास कर दिया जाता है।
  • गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग में बहुत कम समय लगता है।
  • गोल्ड लोन से मिले पैसे को अलग-अलग गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे शादी, ट्रैवल प्लानिंग आदि।
  • आईआईएफएल फाइनेंस 50 लाख तक का गोल्ड लोन स्वीकृत कर सकती है।

IIFL Finance Gold Loan

  • गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम दस्तावेज चाहिए।
  • गोल्ड लोन जल्दी स्वीकृत हो जाता है और आवेदक के खाते में लोन राशि ट्रांसफर हो जाती है।
  • आईआईएफएल कम ब्याज दर पर लोन स्वीकृत करता है।
  • आईआईएफएल आपके गोल्ड के secure और insaured होने की गारंटी देता है।

गोल्ड लोन क्या होता है?

गोल्ड लोन एक निश्चित समय के लिए अपनी गोल्ड ज्वैलरी को बैंक/वित्तीय संस्था के पास गिरवी  रखने की प्रक्रिया है गुणवत्ता, शुद्धता और वजन के अनुसार बैंक/वित्तीय संस्थान उसकी कीमत तय करते हैं जब लिया हुआ पैसा ब्याज और मूलधन के साथ वापस कर दिया जाता है।

तब loan provider गोल्ड वापस कर देता है तब तक लोन लेने वाले व्यक्ति को प्रति माह उसका Intrest देना होता है गोल्ड लोन बहुत सुरक्षित है और कम ब्याज दर पर मिल जाता है।

IIFL Finance: संक्षिप्त जानकारी

IIFL (India Infoline Finance Limited) भारत की सबसे बड़ी Financial Service Provider कंपनी है इसकी स्थापना 1995 में रिसर्च एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के रूप में हुई थी। कंपनी 2005 में NSE, BSE पर list हुई।

IIFL Finance से गोल्ड लोन कैसे लें: ब्याज दर, शुल्क

नीचे आपको आईआईएफएल के ब्याज दर और अन्य महत्वपूर्ण शुल्क के बारे में जानकारी दी जा रही है-

  • ब्याज दर– 11.88%-27% वार्षिक।
  • मार्क टू मार्केट शुल्क– (MTM): 500 रुपये।
  • नीलामी शुल्क– 1500 रुपये।
  • नोटिस शुल्क– 200रु।
  • प्री-क्लोजर शुल्क-शून्य।

IIFL Finance से गोल्ड लोन कैसे लें : पात्रता मानदंड

IIFL Finance में गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए मानदंडों का पालन करना होगा-

  • आवेदक 18 वर्ष से कम और 70 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक निजी/सरकारी नौकरी या व्यवसाय में होना चाहिए।
  • IIFL Finance Ltd 18-22 कैरेट सोने पर लोन उपलब्ध कराता है।
  • LTV Ratio (मूल्य पर अधिकतम ऋण)- IIFL सोने के मूल्य का अधिकतम 75% ऋण प्रदान करता है।

इन्हें भी पढ़े

PhonePe Personal Loan kaise le: परिवार या दोस्त से पैसा मत मांगिए PhonePe से 1 लाख का पर्सनल लोन 5 मिनट में कैसे अप्रूव करवाएं पूरी जानकारी! 

PMAY Home Loan Scheme 2024: घर बनाने के लिए सरकार से मिलेगी लोन के साथ 2.50 लाख की सब्सिडी, नए आवेदन शुरू आज ही ऑनलाइन आवेदन करें!

IIFL Finance से गोल्ड लोन कैसे लें: आवश्यक दस्तावेज

IIFL Finance Ltd में गोल्ड लोन के लिए केवाईसी के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  • आईडी प्रूफ के लिए: आधार कार्ड ,वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए: आधार कार्ड ,पासपोर्ट, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, वोटर आईडी।

IIFL Finance से गोल्ड लोन कैसे लें: ऐसे अप्लाई करें

आईआईएफएल फाइनेंस का गोल्ड लोन आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है, इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए-

  • आईआईएफएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iifl.com पर जाएं।
  • अपने सभी व्यक्तिगत विवरण भरें जैसे, नाम, जन्मतिथि, पता और बैंक विवरण आदि।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • अपने पैसे की जरुरत के बारे में बतायें ।
  • दिया गया आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें।
  • आईआईएफएल फाइनेंस के अधिकारी आपके सोने की कीमत, गुणवत्ता और वजन की जांच करते हैं।
  • आईआईएफएल फाइनेंस की तरफ से आपको गोल्ड के बदले में लोनमनी ऑफर दिया जाता है, आपकी सहमती के बाद आपका लोन सैंक्शन कर दिया जाता है और बैंक प्रक्रिया के अनुसार ऋण राशि आपके दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

IIFL Finance से गोल्ड लोन कैसे लें: Conclusion

IIFL Finance से गोल्ड लोन कैसे लें? आर्टिकल में आपको आईआईएफएल से गोल्ड लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है।

आईआईएफएल से लोग गोल्ड लोन लेना पसंद कर रहे हैं क्योंकि आईआईएफएल एक विश्वसनीय फाइनेंस कंपनी है अगर आपको किसी emergency स्थिति के लिए गोल्ड लोन चाहिए तो किसी विश्वसनीय ऋण प्रदाता से ही लोन लें।

IIFL Finance से गोल्ड लोन कैसे लें: FAQ

गोल्ड लोन नहीं चुकाया तो क्या होगा ?

गोल्ड लोन लेने के बाद ब्याज के साथ मूलधन, ऋण प्रदाता को वापस देना पड़ता है, नहीं देने की स्थिति में ऋण प्रदाता आपके गोल्ड को जब्त करके बिक्री कर सकता है और अपना पैसा ले सकता है।

गोल्ड लोन कितने समय के लिए दिया जाता है?

गोल्ड लोन ग्राहक की आवश्यकता और पुनर्भुगतान क्षमता पर दिया जाता है ये 7 दिन से 12 महीने तक के लिए दिया जा सकता है।

गोल्ड लोन से क्या फायदा होता है?

गोल्ड लोन लेने से आपको व्यावसायिक खर्च, आवासीय संपत्ति की खरीद, घर के नवीनीकरण पर आयकर छूट मिल सकती है

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!