Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: 50,000 हजार से 2 करोड़ का ऋण पात्रता, मार्जिन मनी, ऐसे करें अप्लाई

Credit Photo : canva.com

मध्य प्रदेश राज्य सरकार राज्य के किसानों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन, अपनी योजनाओं के माध्यम से देती है Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024 किसानों की बेटी और बेटे को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही है।

जिसके तहत आवेदक को अपना उद्योग लगाने के लिए 50 हजार से 2 करोड़ तक का ऋण राज्य सरकार प्रदान करती है। अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं और अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े हैं तो आप भी अपने बच्चों के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं, यहां हम आपको इस योजना के महत्वपूर्ण बिंदु सरल शब्दों में बताएंगे।

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: महत्वपूर्ण बिंदु

  • ये योजना केवल अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के किसानों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की गई है।
  • योजना को किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग चला रहा है योजना के तहत 50,000 हजार
    से 2 करोड़ तक का ऋण विभिन्न वित्तीय निकायों द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • योजना के लिए कोई न्यूनतम आय सीमा नहीं रखी गई है, कोई भी आय स्तर वाला किसान परिवार योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • अनुसूचित जाति के किसान के परिवार का कोई भी सदस्य अपना व्यवसाय सेट करने के लिए ऋण ले सकता है।
  • योजना के अंतर्गत सूक्ष्म या लघु उद्योग लगाया जा सकता है।
  • स्कीम के तहत प्रोडक्शन और सर्विस से संबंधित प्रोजेक्ट या यूनिट लगाई जा सकती है।

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: वित्तीय सहायता

योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अपना उद्योग लगाने पर वित्तीय सहायता दी जाती है यदि आप भी ऋण के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पात्रता की जांच कर सकते हैं।

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: मार्जिन मनी

  • योजना के तहत सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को परियोजना की पूंजीगत लागत का 15% (12 लाख) मार्जिन मनी के रूप में दिया जाता है।
  • गरीबी रेखा से नीचे के लाभार्थी को प्रोजेक्ट लागत का 20% (18 लाख) मार्जिन मनी के रूप में दिया जाता है।

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: ब्याज सब्सिडी

  • योजना के लाभार्थी को ऋण पर लगने वाले ब्याज में छूट दी जाती है, परियोजना के पूंजीगत लागत पर प्रति वर्ष 5% ब्याज सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।
  • महिला लाभार्थियों को परियोजना लागत पर 6% ब्याज सब्सिडी दी जाती है ब्याज सब्सिडी 7 साल तक मान्य होती है।
  • योजना के तहत सीजीटीएमएसई लाभार्थी के ऋण की क्रेडिट गारंटी लेता है, वर्तमान रेट के अनुसार गारंटी फीस अधिकतम 7 वर्ष तक देनी होती है।

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: प्रशिक्षण

लाभार्थी का ऋण स्वीकृत होने के बाद राज्य सरकार उद्योग को सफलता पूर्वक चलाने के लिए प्रशिक्षण देता है राज्य का वित्त विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय करके प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना बनाता है।

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: उद्योग प्रोजेक्ट

अगर आप मध्य प्रदेश में रहने वाले हैं तथा अपना लघु व्यवसाय लगाना चाहते हैं तो आपको बताना चाहेंगे कि आप उत्पादन और सेवा क्षेत्र में कृषि आधारित परियोजना लगा सकते हैं जैसे-

Agro Processing
Food Processing
Cold Storage
Milk Processing
Cattle Feed
Poultry Feed
Fish Feed
Custom Hiring Center
Vegetable Dehydration
Tissue Culture
Cattle Feed
Pulse Mill
Rice Factory
Oil Mill
Flour Mill
Bakery
Spice Factory
Seed Grading, Shorting
Other Agricultural Activity
योजना को राज्य में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग लागू करते है।

इन्हें भी पढ़े

एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना: पात्रता मापदंड, वित्तीय सहायता, ऐसे करें आवेदन

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojna:पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: पात्रता मापदंड

अगर आप भी एमपी के किसान हैं और योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले योजना के पात्रता नियमों की जांच करनी होगी जोकी नीचे दिए जा रहे हैं-

  • आवेदक एमपी का निवासी किसान हो।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए।
  • योजना के लिए कोई आय सीमा तय नहीं की गई है।
  • किसान परिवार का कोई भी सदस्य अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है लेकिन उसको इनकम टैक्स नहीं भरना चाहिए।
  • किसान के वे बच्चे जिनके पास अपनी खेती करने के लिए जमीन है और वे इनकम टैक्स नहीं देते हैं वे अपना उद्योग लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक को किसी राष्ट्रीय बैंक, वित्तीय संस्थान या सहकारी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक को अनुसूचित जाति से होना चाहिए।
  • आवेदक न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • वे आवेदक जिनका नाम बीपीएल सूची में है, वे योजना लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक अगर महिला है और विकलांग है को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जिन आवेदक का उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षण हुआ है वह योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: महत्वपूर्ण दस्तावेज

अगर आप भी अपने बच्चों के लिए योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-

  • आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण
  • बैंक का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • 10वीं की अंकतालिका
  • आय प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: ऐसे अप्लाई करें

  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट msme.mponline.gov.in पर जाना होगा।
  • आपको होम पेज पर दिये गये मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही विभिन्न विभागों की स्कीम ओपन हो जाएगी, उनमे से आपको विभाग का चयन करना होगा।
  • नई विंडो ओपन होगी जहां आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा भरकर ‘सबमिट’ पर क्लिक करेंगे
  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है।
  • होम पेज पर आकर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से आपको ऑनलाइन लॉगिन करना होगा और फॉर्म भरना होगा।
  • अब आप सभी डिटेल को भरकर अपना फॉर्म ‘सबमिट’ करेंगे।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आपको अपलोड करनी होगी।
  • विभाग के वरिष्ठ सदस्य आपकी पात्रता और दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे।
  • सभी कुछ सही पाये जाने पर आपका लोन स्वीकृत करके बैंक को भेज दिया जाएगा और इसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी।
  • बैंक प्रक्रिया के बाद ऋण राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: Conclusion

इस लेख में हमने आपको मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना 2024 से संबंधित सभी जानकारी का परिचय दिया है जिससे कोई भी जानकारी आपसे मिस ना हो किसान परिवार को आर्थिक रूप से सम्पन्न और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार का यह प्रयास है जिससे पैसे की कमी से बच्चों का भविष्य ना खराब हो और राज्य से बेरोजगारी की समस्या दूर हो।

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: FAQ

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024 के तहत किसान परिवार को अपना उद्योग लगाने के लिए कितना लोन मिल सकता है?

50,000 हजार से 2 करोड़ रु।

क्या भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ित को Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024 का लाभ मिल सकता है?

हाँ परियोजना लागत का 20% मार्जिन मनी।

Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024 का लाभ सामान्य वर्ग के व्यक्ति ले सकता है?

हां अप्लाई कर सकता है।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

2 thoughts on “Mukhyamantri  Krashak Udyami Scheme 2024: 50,000 हजार से 2 करोड़ का ऋण पात्रता, मार्जिन मनी, ऐसे करें अप्लाई”

Leave a Comment