बिहार राज्य सरकार ने राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme का शुभारंभ किया है, जिसे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग चला रहा है जिसके तहत फ्री स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा। स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे है।
बिहार राज्य सरकार राज्य के अल्पसंख्यकों और बेरोजगार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए नई योजनाएं लेकर आती रहती है इसी क्रम में राज्य के 8वीं से 12 वीं पास युवा अपनी पसंद की फील्ड में स्किल ट्रेनिंग लेकर अपने करियर को बना सकते हैं और अपने लिए कमाई का एक जरिया बना सकते हैं।
अगर आप भी बिहार के अल्पसंख्यक वर्ग से हैं तब ये लेख आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हो सकता है आज के इस लेख में हम आपको बिहार सरकार के स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर सभी जानकारी साझा करेंगे।
Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme
हाल ही में बिहार सरकार ने अल्पसंख्यक लड़के और लड़कियों के लिए जिन्होनें अपनी बुनियादी शिक्षा पूरी कर ली है वे राज्य सरकार की स्किल ट्रेनिंग योजना का लाभ ले सकते हैं जिसके अंतर्गत फ्री स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी जिसका उनको सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
ट्रेनिंग देने वाली एजेंसी अभ्यर्थियों का प्लेसमेंट भी कराएगी जिससे उन्हें ट्रेनिंग लेने का पूरा लाभ मिल सके। और शुरुआत में 50,000 रुपये का लोन 4% ब्याज पर दिया जाएगा जिसे 3 साल में वापस करना होगा बिहार सरकार श्रम शक्ति ऋण योजना के तहत 20,610 अभ्यर्थियों को निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग देगी।
फ्री स्किल ट्रेनिंग के लिए आवेदन पत्र भरने का काम 26 जून से शुरू हो चुका है अगर आप बिहार के अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं और न्यूनतम 8वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
आवेदन पत्र 26 जुलाई तक स्वीकार किये जायेंगे आप मनपसंद फील्ड में स्किल ट्रेनिंग ले सकते हैं और उसमें भी अपनी पसंद की कई फील्ड्स को चॉइस में ऊपर रख सकते हैं, अगर एक फील्ड में स्किल ट्रेनिंग आपको नहीं मिल पाती है तो आपको दूसरी चॉइस मिल सकती है।
Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme का उद्देश्य
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि बिहार सरकार की श्रम शक्ति योजना केवल अल्पसंख्यक वर्ग के युवा लड़कों और लड़कियों के लिए चलाई जा रही है। इस योजना से सरकार अल्पसंख्यकों के शिक्षा पार्ट को ट्रेनिंग देकर मजबूत करना चाहती है जिससे ट्रेनी इसका अपने लिए बेहतर आय का स्रोत बनाने के लिए उपयोग कर सकें।
अल्पसंख्यकों की कम साक्षरता दर को सरकार बढ़ाना चाहती है राज्य की सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए ये योजना लॉन्च की गई है अल्पसंख्यकों को राज्य की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिससे राज्य का विकास हो और उसमें अल्पसंख्यकों का भी योगदान हो।
अल्पसंख्यकों का अपना पारंपरिक व्यवसाय होता है वे राजगिरी, बढ़ई आदि को ही पेशे के रूप में अपनाते है शिक्षा की तरफ उनका ध्यान नहीं होता है श्रम शक्ति योजना में भाग लेने के लिए वे कम से कम 8वीं कक्षा पास करेंगे। सरकार अल्पसंख्यकों को पारंपरिक व्यवसाय के अलावा अन्य बिजनेस अपनाने का मौका दे रही है अल्पसंख्यकों में कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए आकर्षण बढ़ाने के लिए ये योजना लाई गई है।
इन्हें भी पढ़े
किस फील्ड में फ्री स्किल ट्रेनिंग ली जा सकती है?
Field Name | Eligibility | No of Seats |
Agriculture Machinery and Maintenance Service Provider | UG 2nd year | 180 |
Assistant Plumber General | 10th Pass | 360 |
Automotive Body Painting Technician | 10th +ITI (2 Years) | 600 |
Construction Electrician-LV | 11th Grade Pass | 270 |
Energy Care Medical Technician Basic | 12th Grade Pass | 1350 |
Four Wheeler Service Technician | 11th Grade Pass | 1170 |
Geriatric Care Giver (Institutional and Home Care) | 12th Pass | 180 |
Irrigation Service Technician | 10th Pass+2 Years of Relevant Experience or 11th Grade Pass | 90 |
Mason Tiling | 11th Grade Pass | 450 |
Phlebotomist | 12th Grade Pass with Science | 360 |
Solar Pump Technician | 11th Grade Pass | 240 |
Two wheeler Service Assistant | 9th Class Pass | 600 |
Assistant Electrician | Grade 9 Pass | 6480 |
Automotive AC Technician | 10th Pass+1 Years Experience | 450 |
Bender and Steel Fixer | 11 Grade Pass | 540 |
Emergency Care Assistant | 12 Grade Pass | 60 |
Foreman Electrician works(Construction) | 10 Class / ITI (Electrical) with 8 Years of Experience | 60 |
General Duty Assistant Advanced | 11 Grade Pass | 2940 |
Heavy Commercial Vehicle Service Technician | 10th Pass +2 Years ITI (Motot Mechanic/Desel Motor vehicle/Electronic Mechanic | 180 |
Light Motor vehicle Driver | 8th Class Pass | 810 |
Organic Grower | 11 Grade Pass | 360 |
Plumber General | 12 Grade Pass | 1170 |
Technician Water Distribution System | 12 Grade Pass | 360 |
Two Wheeler Service Technician | 11th Class Pass | 1350 |
Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme पात्रता मानदंड
अगर आप भी इस योजना में भाग लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले राज्य सरकार के कुछ नियमों का पालन करना होगा यानी आपको अपनी पात्रता की जांच करनी होगी-
- आवेदक बिहार का निवासी अल्पसंख्यक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक की पारिवारिक आय 450,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक को व्यवसाय क्षेत्र से संबंधित पात्रता भी पूरी करनी होगी।
Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं तो नीचे दिए गए दस्तावेजों को तैयार कर लें-
- आय प्रमाण पत्र
- पते का प्रमाण-आधार कार्ड
- अनुभव पत्र
- शिक्षा संबंधी दस्तावेज़
Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री श्रम शक्ति ऋण योजना का आवेदन फार्म भरने से पहले आपको सबसे पहले पंजीकरण करना होगा।
- Step1: उसके लिए श्रम शक्ति की आधिकारिक वेबसाइट www.bsmfc.org पर जाएं।
- Step2: होम पेज पर ‘कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन करें‘ पर क्लिक करें।
- Step3: नया पेज खुलेगा,’आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें‘ पर क्लिक करें।
- Step4: लॉगिन करने के लिए यूजरआईडी और पासवर्ड सेट करें।
- Step5: ‘रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें‘ पर क्लिक करें।
- Step6: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा अपनी सभी पर्सनल डिटेल भरकर ‘रजिस्टर‘ पर क्लिक करें आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है।
- Step 7: लॉगिन आईडी और पासवर्ड भरकर पोर्टल पर ‘लॉगिन’ करें‘ आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा सावधानीपूर्वक सभी विवरण दर्ज करें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, प्रविष्टियां दोबारा जांचें।
- Step 8: और ‘सबमिट‘ पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करें रसीद बॉक्स खुला होगा जिसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सेव कर लें आपका आवेदन पत्र पूरा हो चुका है।
Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme Conclusion
इस लेख में हमने आपसे बिहार राज्य के अल्पसंख्यकों के लिए लाभकारी ऋण योजना के बारे में सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, अगर आप भी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित हैं तो पूरा लेख पढ़कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं, हमें पूरी आशा है आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी।
Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme FAQ
Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme की अंतिम तिथि क्या है?
एप्लीकेशन विंडो 26 जून 2024 से ओपन है आप 26 जुलाई 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme में कितना ऋण मिल सकता है?
श्रम शक्ति योजना के अंतर्गत आप 50,000 का ऋण ले सकते हैं जिसका उपयोग आप उत्पादन या किसी अन्य व्यावसायिक गतिविधि में कर सकते हैं। जो आपको कौशल प्रशिक्षण के बाद दिया जाएगा जिसे आपको 36 महीने (3 वर्ष) में वापस करना होगा।
Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme के लिए कुल कितने व्यवसाय क्षेत्र दिए गए हैं?
श्रम शक्ति ऋण योजना में आपको 24 व्यावसायिक गतिविधियां दी जाएंगी जिनमें से आपको अपने लिए एक का चयन करना होगा।
1 thought on “Mukhyamantri Shram Shakti Loan Scheme: बिहार सरकार देगी अल्पसंख्यक युवाओं को फ्री स्किल ट्रेनिंग,पसंद की फील्ड में ले सकते हैं ट्रेनिंग साथ में 50,000/- का लोन, आवेदन शुरू”