Mukhyamantri  Start-Up Scheme 2024:(CMSS)स्थानीय बेरोजगारों और स्कूल छोड़ने वालो के लिए जानिए कैसे मिलेगा 20 लाख का लोन

Credit Photo: canva.com

सिक्किम राज्य सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं और स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को अपना स्वरोजगार लगाने के लिए Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024 चला रही है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को अपना स्टार्ट-अप लगाने के लिए 20 लाख तक का ऋण सब्सिडी के साथ प्रदान किया जा रहा है।

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024

ये एक क्रेडिट लिंक प्रमोटर योगदान वित्तीय सहायता योजना है, अगर आप भी सिक्किम के निवासी हैं और अपने लिए किसी काम की तलाश में हैं तो आप सिक्किम राज्य सरकार की स्टार्ट-अप योजना पर विचार कर सकते हैं ये योजना आप जैसे बेरोजगार युवा और किसी कारण से अपनी स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले ड्रॉप-आउट के लिए शुरु की गई है।

इसके तहत आप किसी भी क्षेत्र के स्टार्ट-अप के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं और स्वरोजगार देने वाले स्टार्ट-अप को लगाकर घर बैठे उद्यमी बन सकते हैं इस योजना से आपको 20 लाख तक का लोन सब्सिडी के साथ प्रदान किया जाएगा।

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024:योजना क्षेत्र

सिक्किम राज्य सरकार राज्य में उद्यम शीलता और स्वरोजगार के नए मौके शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए खोलना चाहती है यह योजना विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के अंतर्गत बैंक से लोन हो सकने वाले स्टार्ट-अप लगाने के लिए शुरु की गयी है। इसके तहत-

  • कृषि
  • बागवान
  • खाद्य प्रसंस्करण
  • पशुपालन
  • हथकरघा
  • और हस्तशिल्प में अपना उद्यम शुरू किया जा सकता है।
  • CMSS योजना के तहत सूक्ष्म उद्यम और ग्रामोद्योग से संबंधित प्रोजेक्ट लगा कर लाभ लिया जा सकता है।
  • टूरिज्म विभाग के तहत पंजीकृत होम-स्टे के लिए लोन लिया जा सकता है।

Mukhyamantri  Start-Up Scheme 2024:वित्तीय सहायता

जैसा कि हमने आपको बताया है कि अगर आप स्कूल ड्रॉप-आउट भी हैं तब भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर आपका विनिर्माण क्षेत्र में प्रोजेक्ट है तो योजना दिशानिर्देश के अनुसार प्रमोटर का फ्रंटएंड वित्तीय योगदान प्रोजेक्ट लागत का 25% होगा अगर आप गैर-विनिर्माण क्षेत्र का प्रोजेक्ट लगाना चाहते है तो बैंक से स्वीकृत होने योग्य प्रोजेक्ट लागत का 35% स्वीकार किया जा सकता है।

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024:योजना नियम

अगर आप सिक्किम में रहने वाले बेरोजगार युवा हैं और अपने स्टार्टअप के द्वारा योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपको योजना के नियमों के बारे में पता होना बहुत जरूरी है-

  • सेवा क्षेत्र में अपना स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
  • मनिहारी या किराना स्टोर खोलने के लिए आपको वैध बिजनेस लाइसेंस लेना होगा।
  • अगर आप बूटीक या पार्लर खोलना चाहते हैं तो किसी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट से 3 महीने का कोर्स सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए।
  • पर्यटन विभाग में पंजीकृत और अनुमोदित होम- स्टे के विकास या उन्नयन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • भूमि खरीद, भवन निर्माण या अन्य समान व्यवसाय या स्टार्टअप प्रोजेक्ट को पास नहीं किया जाएगा और प्रोजेक्ट लागत में शामिल नहीं किया जाएगा।
  • बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटखा, सिगार के उत्पादन या निर्माण या बिक्री से जुड़ा कोई भी स्टार्ट-अप या उद्यम जो रो मटेरियल द्वारा तंबाकू का उत्पादन करता है ऐसे प्रोजेक्ट को पास नहीं किया जाएगा।
  • पॉलिथीन कैरी बैग जिनकी चौड़ाई 20 माइक्रोन से कम है का उत्पादन, जैसे खाद्य पदार्थ भरना या पैकेजिंग करना, प्लास्टिक को री सायकल करके कैरी बैग बनाने वाली उत्पादन इकाई लगाने के लिए अनुमति नहीं मिलेगी।

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024:पात्रता मानदंड

अगर आप सिक्किम सरकार की स्टार्ट-अप योजना सीएमएसएस के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पहले नीचे दी गई पात्रता को ध्यान से पढ़ना होगा-

  • सिक्किम राज्य के ऐसे स्थानीय युवा जिनके पास अपना COI पहचान प्रमाण पत्र है या जिनके पिता के पास सिक्किम विषय प्रमाण पत्र या पहचान प्रमाण पत्र है।
  • आवेदक को बेरोजगार होना चाहिए।
  • आवेदक के पास किसी अधिकृत स्कूल से न्यूनतम 5वीं कक्षा का प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए।
  • एक परिवार से केवल एक सदस्य को ही योजना का लाभ मिल सकता है।
  • आवेदक की आयु योजना के लिए आवेदन करने की तिथि पर 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक अगर बीपीएल परिवार का बेरोजगार है या जिसे सिक्किम सरकार या DESME से प्रमाण पत्र मिला है तो उस उम्मीदवार को या ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।


इन्हें भी पढ़े

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur:केरल सरकार से महिला उद्यमी को अपना स्टार्ट-अप लगाने के लिए 15 लाख तक का सॉफ्ट लोन, जानिये अप्लाई करने का आसान तरीका

Haryana Term Loan Scheme for Backward Classes 2024:आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को राज्य सरकार से स्वरोजगार के लिए ऋण

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024: महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप सिक्किम के युवा हैं और अपना बिजनेस शुरू करने का सपना देखते हैं तो आप CMSS योजना से लोन लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेज़ तैयार करने होंगे-

  • सिक्किम विषय प्रमाण पत्र या पहचान प्रमाण पत्र।
  • BAC से जारी हुआ रोजगार कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी।
  • DESME से जारी किया गया बीपीएल प्रमाणपत्र।
  • 2 सेट प्रोजेक्ट रिपोर्ट के।
  • जन्म प्रमाण पत्र।
  • 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।
  • बोर्ड या यूनिवर्सिटी द्वारा इश्यू की हुई अंतिम उत्तीर्ण मार्कशीट।
     

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024:ऋण चुकौती

आपको बताना चाहेंगे कि अनुमोदित प्रोजेक्ट लागत का 25% प्रमोटर का वित्तीय योगदान घटक गैर-वापसी योग्य एकमुश्त वित्तीय सहायता होती है। किसी पीएसयू बैंक या अन्य किसी क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको स्कीम की गाइडलाइन केअनुसार लोन ब्याज के साथ वापस करना होगा।

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024: ऐसेअप्लाई करें

यदि आप सिक्किम राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना 2024(CMSS)के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो-

  • आपको सिक्किम सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mangan.nic.in पर जाकर ‘How To Apply‘ के तहत ‘View‘ विकल्प पर क्लिक करके आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।
Credit Image: mangan.nic.in
  • आवेदन की सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा, सभी आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करके सिक्किम वाणिज्य और उद्योग विभाग में जमा करना होगा।
  • विभाग के अधिकारी आपकी पात्रता की जांच करके आवेदन पत्र को CMSSSC(Startup Scheme Selection Committee) के पास भेज देंगे जहां से आवेदन आईडी जारी करने के बाद में ऋण स्वीकृत करके संबंधित बैंक को ऋण मंजूर होने के लिए भेज दिया जाएगा।

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024: Conclusion

प्रस्तुत आर्टिकल में हमने आपको सिक्किम राज्य सरकार की बेरोजगार युवाओं के लिए लॉन्च की गयी लाभकारी योजना Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024(CMSS) के बारे में विस्तार से बताया है। यदि आप योजना की पात्रता पूरी करते हैं तो आप भी योजना का लाभ ले सकते हैं।

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024: FAQ

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024 कब स्टार्ट हुई?

2017 में।

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024 का फायदा कौन ले सकते हैं?

सिक्किम राज्य के स्थानीय बेरोजगार युवा।
 

Mukhyamantri Start-Up Scheme 2024 का बेनिफिट किस फॉर्म में मिलता है?

सब्सिडी की फॉर्म में।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

Leave a Comment