New Swarnima Loan Scheme:अब महिलाओं को मिलेगा बिजनेस करने का मौका लोन के साथ सब्सिडी मुफ्त

Credit Photo: canva.com

केंद्र में कार्य कर रही नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘New Swarnima Loan Scheme‘ लॉन्च की है जिसके माध्यम से देश की महिलाओं को 2 लाख का ऋण देकर बिजनेस वुमन बनने का मौका दिया जा रहा है।

केंद्र सरकार की इस योजना को महिला के सम्मान और सशक्तीकरण के नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है। इस योजना के द्वारा केंद्र सरकार भारत के सबसे निचले पायदान पर खड़ी महिला के उत्थान का प्रयास करती दिखती है।

New Swarnima Loan Scheme: महत्वपूर्ण बिंदु

  • राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम इस योजना को संचालित कर रहा है।
  • नई स्वर्णिमा योजना में पिछडे वर्ग की उन महिलाओं को शामिल किया गया है जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख तक है ।
  • नई स्वर्णिमा योजना में पिछडे वर्ग की महिलाओं को 2 लाख का लोन देकर बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है 8 साल तक का समय दिया जाता है।
  • व्यवसायी महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पूरा फंड सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • एनबीसीएफडीसी लोन का 95% पैसा देगी जबकी 5% पैसा चैनल पार्टनर्स के द्वारा सब्सिडी के रूप में दिया जाता है।
  • बिजनेस लोन बहुत कम ब्याज पर दिया जाता है।

New Swarnima Loan Scheme: पात्रता मानदंड

नई स्वर्णिमा योजना का लाभ लेने के लिए नीचे लिखी पात्रता होनी चाहिए-

  • आवेदक महिला व्यवसाय से जुड़ी होनी चाहिए।
  • आवेदक पिछडे वर्ग की महिला होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से कम और 55 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक आय 3 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

New Swarnima Loan Scheme: ब्याज दर

नई स्वर्णिमा ऋण योजना के अंतर्गत ऋण बहुत कम ब्याज दर पर दिया जाता है ब्याज दर का विवरण नीचे दिया जा रहा है-

  • राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) द्वारा चैनल पार्टनर को दिया गया ब्याज-2% वार्षिक ।
  • चैनल पार्टनर (एससीए) द्वारा लाभार्थी की दिया जाने वाला ब्याज-5% वार्षिक।

New Swarnima Loan Scheme: अधिकतम लोन राशि

नई स्वर्णिमा ऋण योजना के तहत महिला लाभर्थियों को अधिकतम रु. 200000 का बिजनेस लोन दिया जाता है।

New Swarnima Loan Scheme: फायनांशियल संरचना

नई स्वर्णिमा योजना NBCFDC के द्वारा चलाई जा रही है जिसे राज्य स्तर पर नोडल एजेंसी एससीए के द्वारा चलाया जाता है जिसे चैनल पार्टनर भी कहते हैं।

  • NBCFDC का शेयर 95%
  • SCA (चैनल पार्टनर्स) का शेयर -5%

New Swarnima Loan Scheme: आवश्यक दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ आधार
  • निवास प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  •  जाति प्रमाण पत्र

इन्हें भी पढ़े

PMAY Home Loan Scheme 2024: घर बनाने के लिए सरकार से मिलेगी लोन के साथ 2.50 लाख की सब्सिडी, नए आवेदन शुरू आज ही ऑनलाइन आवेदन करें!

PMFME Loan Scheme :अपना बिज़नेस शुरू करने का सुनहरा मौका सरकार दे रही 35% सब्सिडी ,0% इंट्रेस्ट आज ही ऐसे करें अप्लाई !

New Swarnima Loan Scheme: पुनर्भुगतान

स्वर्णिमा ऋण योजना की ऋण राशि का भुगतान हर तीन महीने के बाद EMI के द्वारा करना होता है।

स्वर्णिमा ऋण 8 वर्ष के लिए केवल पिछड़ा वर्ग की महिला उद्यमियों को टर्म लोन के रूप में दिया जाता है।

New Swarnima Loan Scheme: ऐसे करें आवेदन

स्वर्णिमा योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए-

  • एससीए कार्यालय पर जाएँ ।
  • योजना का फॉर्म ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  • मांगी गई सभी जानकारी भरें आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करें आप किस क्षेत्र में व्यवसाय करना चाहते हैं उसके लिए क्या प्रशिक्षण की आवश्यकता है? इसके बारे में सूचित करें।
  • फॉर्म को एससीए विभाग में ही ‘सबमिट‘ करें एससीए के अधिकारियों द्वारा फॉर्म की जांच की जाएगी और पात्रता मैच होने पर एससीए द्वारा आपका ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा।

New Swarnima Loan Scheme: Conclusion

नई स्वर्णिमा योजना के द्वारा बैकवार्ड क्लास से आने वाली महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं स्वर्णिमा योजना के तहत 5% के वार्षिक ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाता है।

और अगर कोई महिला कृषि या संबंधित क्षेत्र, लघु व्यवसाय, कारीगर, पारंपरिक व्यवसाय, परिवहन और सेवा क्षेत्र में बिजनेस करना चाहती है तो उसकी ट्रेनिंग लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकती है।

Blogging126

New Swarnima Loan Scheme: FAQ

New Swarnima Loan Scheme के लिए कौन पात्र है ?

एनबीसीएफडीसी की नई स्वर्णिमा योजना का लक्ष्य पिछड़ा वर्ग की वे महिलाएँ हैं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है, लाभार्थी महिला को 2 लाख रुपये की लागत वाली परियोजना पर अपना पैसा निवेश करने की आवश्यकता नहीं है।

New Swarnima Loan Scheme किसके द्वारा चलाई जा रही है?

नई स्वर्णिमा योजना एनबीसीएफडीसी के द्वारा चलाई जा रही है जिसे राज्य स्तर पर नोडल एजेंसी एससीए द्वारा चलाया जाता है जिसे चैनल पार्टनर कहते हैं।

क्या ओबीसी वर्ग का कोई बिजनेस मैन भी New Swarnima Loan Scheme का लाभ ले सकता है?

नहीं, नवीनतम शोध के अनुसार ये योजना पुरुषों के लिए नहीं है।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

8 thoughts on “New Swarnima Loan Scheme:अब महिलाओं को मिलेगा बिजनेस करने का मौका लोन के साथ सब्सिडी मुफ्त”

Leave a Comment