PM Skill Loan Scheme: टेक्निकल कोर्स के लिए सरकार से मिलेगा 1.5 लाख का लोन नहीं मांगी जाएगी गारंटी और प्रोसेसिंग फीस

Credit Photo: canva.com

कौशल विकास से करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचाया जा सकता है पीएम नरेंद्र मोदी ने 2015 में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए ‘PM Skill Loan Scheme’ को लॉन्च किया जिसके तहत किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से तकनीकी पाठ्यक्रम करके करियर को नई दिशा दी जा सकती है। 

टेक्निकल कोर्स करने के अपने फायदे हैं अगर आप बिजनेस में है तब भी टेक्निकल नॉलेज की आपको जरूरी होती है, जबकी जॉब में टेक्निकल कोर्स का महत्व सबसे ज्यादा है टेक्निकल नॉलेज से आपको नेक्स्ट लेवल का जॉब सेटिस्फेक्शन मिलता है।

टेक्निकल नॉलेज फाइनेंशियल सिक्योरिटी देती है। अगर आपके पास तकनीकी ज्ञान है तो कैरियर विकल्प में विविधता होती है। तकनीकी ज्ञान आपके दिमाग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अगर आप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) या पॉलिटेक्निक या केंद्रीय या राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी तकनीकी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, लेकिन फंड का इंतजाम नहीं हो रहा है तो आपकी समस्या का समाधान एनएसक्यूएफ(NSQF) कर सकता है। 

पीएम कौशल ऋण योजना के तहत ऐसे छात्रों को ऋण प्रदान किया जाता है जो किसी प्रशिक्षण संस्थान या पॉलिटेक्निक द्वारा चलाये जा रहे तकनीकी कोर्स को ज्वाइन करना चाहते हैं। 

इस योजना के तहत छात्रों को 5000 से 1.5 लाख तक का कौशल ऋण प्रदान किया जाता है इसका पुनर्भुगतान ऋण राशि पर निर्भर करता है, यह ऋण प्रमाणपत्र/डिप्लोमा या डिग्री पाठ्यक्रम करने के लिए दिया जाता है।

ये योजना इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के तहत सभी सदस्य बैंकों पर लागू है। 

PM Skill Loan Scheme: महत्वपूर्ण बिंदु

  • पीएम स्किल लोन, टेक्निकल कोर्स को पूरा करने वाले स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया कोर्स है।
  • सभी छात्र जिन्होने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क द्वारा संचालित किए जा रहे पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है उनको पीएम कौशल ऋण योजना का लाभ दिया जाता है।
  • छात्र द्वारा चयन किया गया तकनीकी पाठ्यक्रम NSQF(राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा) से संरेखित होना चाहिए।
  • पीएम कौशल ऋण योजना के अंतर्गत 5000-1.5 लाख का कौशल ऋण दिया जाता है।
  • कोर्स की कोई न्यूनतम अवधि नहीं रखी गई है।
  • ब्याज दर- आधार दर (एमसीएलआर)+ आमतौर पर 1.5% तक लगता है।
  • कौशल ऋण का पुनर्भुगतान ऋण राशि पर निर्भर होता है। आम तौर पर पुनर्भुगतान 3 से 7 वर्ष के बीच करना होता है।
  • छात्र द्वारा 50000 का लोन 3 साल में।
  •  50000 -1 लाख का लोन 5 साल में।
  • 1 लाख से ऊपर का लोन 7 साल में चुकाना होता है।
  • योजना के तहत छात्र को पाठ्यक्रम शुल्क कवरेज दिया जाता है, जिसमें पाठ्यक्रम के पूरा होने तक का खर्च (परीक्षा, अध्ययन सामग्री) और पाठ्यक्रम शुल्क सीधे प्रशिक्षण संस्थान को दिया जाता है।
  • लाभार्थी को ऋण के बदले कोई संपार्श्विक (संपत्ति) जमा नहीं करनी होती है।
  • कौशल विकास के लिए लोन की मंजूरी के लिए क्रेडिट गारंटी एनसीजीटीसी (नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट कंपनी) मैनेज करती है।
  • पेमेंट डिफॉल्ट की स्थिति में बैंक, क्रेडिट गारंटी के लिए एनसीजीटीसी के पास जा सकता है। एनसीजीटीसी नाममात्र शुल्क पर ये गारंटी देगा जोकी बकाया राशि का 0.5% होगा। गारंटी कवर बकाया ऋण राशि का अधिकतम 75% होगा।

इन्हें भी पढ़े

Coir Udyami Loan Scheme :कॉयर यूनिट लगाने के लिए सरकार से मिलेगा 25% सब्सिडी के साथ 10 लाख का लोन, जाने कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन!

PMAY Home Loan Scheme 2024: घर बनाने के लिए सरकार से मिलेगी लोन के साथ 2.50 लाख की सब्सिडी, नए आवेदन शुरू आज ही ऑनलाइन आवेदन करें!

PM Skill Loan Scheme: पात्रता मापदंड

टेक्निकल कोर्स करने के लिए अगर आप पीएम स्किल लोन लेते हैं तो आपको नीचे दिए गए क्राइटेरिया को पूरा करना होगा-

  • प्रधानमंत्री कौशल लोन योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) द्वारा चलाया जाए जा रहे कोर्स में प्रवेश लिया जाना चाहिए।
  • कोर्स किसी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट द्वारा चलाया जाना चाहिए।
  • पाठ्यक्रम केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज द्वारा या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम(NSDC) से संबद्ध प्रशिक्षण भागीदार द्वारा या सेक्टर कौशल परिषद, राज्य कौशल मिशन, राज्य कौशल निगम द्वारा चलाया जाना चाहिए।
  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम योग्यता NSQF से जुड़ी संस्था या संगठन के अनुसार होनी चाहिए।
  • कौशल ऋण के लिए कोई न्यूनतम आयु नहीं रखी गई है, छात्र के नाबालिग होने की स्थिति में माता-पिता को कागजात execute करने होंगे।
  • स्किल लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं रखी गई है।
  • ऋण अनुमोदन के लिए कोई दस्तावेज़ीकरण शुल्क और मार्जिन नहीं रखा गया है।
  • कौशल ऋण योजना के लिए किसी security जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • कोई collateral या third party गारंटी की आवश्यकता नहीं होगी।

PM Skill Loan Scheme: ख़र्च डिटेल

  • पाठ्यक्रम शुल्क
  • Caution Deposit
  • परीक्षा शुल्क पुस्तकालय शुल्क प्रयोगशाला शुल्क
  • पुस्तक लागत, उपकरण और उपकरण लागत
  • अन्य महत्वपूर्ण व्यय

PM Skill Loan Scheme: आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक केवाईसी
  • शैक्षिक रिकॉर्ड
  • पाठ्यक्रम प्रवेश प्रमाण
  • अंतिम प्रवेश परीक्षा परिणाम
  • लागत विवरण/व्यय सूची का अध्ययन करें
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • 10वीं 12वीं, ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Skill Loan Scheme: मोराटोरियम पीरियड

कौशल ऋण का महत्वपूर्ण भाग अधिस्थगन अवधि होता है जोकी पाठ्यक्रम पूरा होने तक चलता है। पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद पुनर्भुगतान शुरू होने में कितना समय लगता है ऋण अवधि पर निर्भर करता है, अधिस्थगन अवधि में EMI का भुगतान नहीं होता है।

  • 1 साल का कोर्स अवधि होने पर- कोर्स पूरा होने के 6 महीने बाद EMI पुनर्भुगतान शुरू होता है
  • 1 वर्ष से ऊपर के कोर्स की अवधि होने पर- कोर्स पूरा होने के 1 वर्ष के बाद EMI पुनर्भुगतान शुरू हो जाता है।

PM Skill Loan Scheme: ऐसे करें आवेदन

  • पीएम कौशल ऋण योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को विद्या कौशल पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म open होगा।
  • सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप अपनी पसंद के सेंटर का चयन कर सकते हैं।
  • जिस कॉलेज/संस्थान से स्किल कोर्स करना चाहते हैं वहां आपके एडमिशन से पहले काउंसलिंग होगी उसके लिए सेंटर पर जाना होगा।
  • ऋण आवेदन आप केंद्र के माध्यम से भी कर सकते हैं आपको बैंक के लोन ऑफर मिलेंगे, आप प्राथमिकता तय कर सकते हैं।
  • ऋण स्वीकृत होने के बाद केंद्र को ऋण राशि का वितरण कर दिया जाएगा।

PM Skill Loan Scheme: Conclusion

तकनीकी शिक्षा महँगी होती है जिसे हर कोई afford नहीं सकता मध्यम और निम्न वर्ग के लिए सरकार काफी लम्बे समय से तकनीकी पाठ्यक्रम की पढाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए पीएम कौशल ऋण योजना चला रही है।

जिसका लाभ बड़ी संख्या में छात्र उठा रहे है इस योजना के करण तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का सपना आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी देख सकते है अगर आप भी टेक्निकल कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल से पूरी जानकारी लेने के बाद जरूर अप्लाई करें ।

Blogging234

PM Skill Loan Scheme: FAQ

PM Skill Loan Scheme क्या है?

पीएम स्किल लोन की रेंज 50000 से 1.5 लाख है। कौशल ऋण योजना के लिए आवेदन करते समय पुनर्भुगतान अवधि लोन राशि से निर्धारित होती है। इसे 7 साल तक चुकाया जा सकता है।

कौशल ऋण की सीमा क्या है?

कौशल ऋण (व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण) की न्यूनतम सीमा 5000 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये है।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

4 thoughts on “PM Skill Loan Scheme: टेक्निकल कोर्स के लिए सरकार से मिलेगा 1.5 लाख का लोन नहीं मांगी जाएगी गारंटी और प्रोसेसिंग फीस”

Leave a Comment