PMFME Loan Scheme:अपना बिज़नेस शुरू करने का सुनहरा मौका सरकार दे रही 35% सब्सिडी,0% इंट्रेस्ट आज ही ऐसे करें अप्लाई

Credit Photo: canva.com

PMFME Loan Scheme : (Pradhan Mantri Formalisation of Micro Food Processing Enterprises) के तहत केंद्र सरकार उन लोगों को आर्थिक मदद प्रदान करती है जो ‘Food Industry‘ में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या अपने प्रेजेंट बिज़नेस का विस्तार करना चाहते हैं। PMFME Scheme के अंतर्गत 10 लाख का बिज़नेस लोन 0% इंटरेस्ट रेट पर 35% सब्सिडी के साथ दिया जा रहा है।

अगर आप खाद्य प्रसंस्करण(Food Processing) से संबंधित बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और आपको वित्तीय सहायता की जरुरत है तो आप केंद्र सरकार की PMFME Loan Scheme में आवेदन कर सकते हैं।

केंद्र सरकार 2020 में ये योजना ‘वोकल फॉर लोकल‘ के नारे के साथ लेकर आई थी जिसका उद्देश्य भारत के Food Industry और Food Processing से जुड़े Small Units और MSME को आत्मनिर्भर बनाना है।

इस योजना के द्वारा भारत सरकार 2025 तक देश में 2 लाख माइक्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट को स्थापित करना चाहती है PMFME Loan Scheme के द्वारा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को तकनीकी, वित्तीय और आर्थिक मदद दी जाती है आज के पोस्ट में आपको PMFME Loan Scheme से कैसे लोन मिलेगा इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

PMFME Loan Scheme

भारत में लाखों लोग फूड प्रोसेसिंग से जुड़े है, देश के गांवों और शहरों में फूड प्रोडक्ट से संबंधित बिजनेस जैसे अचार, पापड़, बड़ी, बिस्किट, जड़ी-बूटी, स्थानीय पेय, मिठाइयां इस प्रकार के बिजनेस घर से या छोटी यूनिट के रूप में या जिला लेबल पर Enterprise or Industry के रूप में चलाये जाते हैं।

इस प्रकार के सूक्ष्म और लघु व्यवसाय को आर्थिक मदद करने के लिए PMFME Loan Scheme सरकार लेकर आई है।

इन्हें भी पढ़े

PhonePe Personal Loan kaise le: परिवार या दोस्त से पैसा मत मांगिए PhonePe से 1 लाख का पर्सनल लोन 5 मिनट में कैसे अप्रूव करवाएं पूरी जानकारी! 

आधार कार्ड से लोन कैसे ले: सरकार दे रही है 35% सब्सिडी ऐसे करें अप्लाई, पूरी जानकारी!

Food Processing: का संक्षिप्त परिचय

Food Processing में किसी Food Product के स्वरूप में परिवर्तन करके उसे संरक्षित करना और पैक करना आता है जैसे फलों से Liquid Drink उत्पाद को तैयार करना।

PMFME Loan Scheme के द्वारा FPO(Farmer Producer Organisation), SHGs(Self Help Groups), सहकारी समितियों और सूक्ष्म(Micro) खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े समूहों की उनके उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग में मदद की जाती है।

केंद्र सरकार की योजना के तहत PMFME Loan Scheme के पात्र को माइक्रो लेबल पर बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख तक की वित्तीय मदद दी जाती है, जिसमें 35% की सब्सिडी प्रदान की जाती है।योजना के तहत दिया जाने वाला ऋण 0% ब्याज पर बिना किसी प्रकार की गारंटी के प्रदान किया जाता है।

PMFME Loan Scheme: पात्रता मानदंड

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक 18 साल से कम नहीं होना चाहिए।
  • PMFME Scheme के लिए किसी शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
  • PMFME Scheme का लाभ कोई व्यक्तिगत, व्यक्तिगत फर्म, साझेदारी फर्म, एफपीओ, एनजीओ, एसएचजी, सहकारी या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ले सकती है।
  • आवेदक का वर्तमान व्यवसाय चलना चाहिए या नए व्यवसाय की योजना तैयार होनी चाहिए।
  • आवेदक को व्यवसाय का कोई पहला अनुभव होना जरूरी नहीं है।

PMFME Loan Scheme:आवश्यक दस्तावेज

  • भरा हुआ आवेदन पत्र
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • DPR Report (बिजनेस प्लान और निवेश के लिए)
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सक्रिय बैंक खाता

PMFME Loan Scheme: आवेदन कैसे करें?

  • PMFME की आधिकारिक वेबसाइट pmfme.mofpi.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Invite Online Application‘ पर क्लिक करें।
  • Applicant’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • यहां आपको New User का पंजीकरण करना होगा, आवेदक विवरण भरकर ‘Registration‘ पर क्लिक करें। एक पॉपअप फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपकी भरी हुई डिटेल शो होगी, कन्फर्म करके ‘Register’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नया पेज ओपन होगा आपकी User ID शो होगी।
  • User ID कॉपी करके ok करें।
  • फोन नंबर पर आए लिंक पर क्लिक करें, अपना पासवर्ड बनाएं User ID और पासवर्ड भरकर ‘submit’ पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर 3 ऋण योजना का विवरण दिखाया जाएगा।
  • अगले पेज पर आपको अपने बिजनेस की डिटेल भरनी होगी, डिटेल भरकर ‘submit’ पर क्लिक करें।
  • जिला स्तर पर आवेदन पत्र की जांच एवं सत्यापन होगा।
  • सही होने पर लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा।

PMFME Loan Scheme: Conclusion

सरकार PMFME Scheme ‘स्वरोजगार‘ नीति की सोच के अंतर्गत लेकर आई है जिससे बेरोजगार लोगो को व्यवसाय करने का मौका मिले और Food Processing से जुड़े लोगों को अपना व्यवसाय बेहतर करने और जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिले खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार हो यही इस योजना का उद्देश्य है।

PMFME Loan Scheme: FAQ

PMFME Loan Scheme कब शुरू हुई?

29 जून 2020 को खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी छोटी इकाइयों का विकास करने के लिए PMFME Scheme शुरू हुई।

PMFME Loan Scheme के लिए कितनी उम्र तक आवेदन किया जा सकता है?

PMFME Scheme के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 70 वर्ष है।

PMFME Loan Scheme के लोन को कितने साल में वापस किया जा सकता है?

PMFME Loan Scheme का repaymnet अधिकतम 10 वर्ष में हो जाना चाहिए।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!