Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024: गरीबी रेखा से नीचे रहने वालेअनुसूचित जाति के बेरोजगारों के लिए बैंक ऋण

Credit Photo: canva.com

पंजाब राज्य सरकार राज्य के गरीब आश्रयहीन और  बेरोजगार निवासियो और युवाओं के लिए समय-समय पर लाभदायक योजना लाती रहती है इन्ही योजनाओं में से एक योजना Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024 है।

जिसके तहत राज्य के गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओ और अन्य लोगों के लिए एक कमाई उत्पन्न करने वाला साधन देने के लिए बैंक ऋण प्रदान किया जा रहा है जिससे उनकी आर्थिक समस्याएं कम हो और वे गरीबी रेखा से ऊपर उठकर सामान्य नागरिक के समान जीवन जी पाएं।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024

पंजाब में गरीबी और बेरोजगारी सभी वर्गो में है जिसके समाधान के लिए राज्य सरकार के द्वारा बैंक टाई-अप योजना चलाई जा रही है इस योजना के माध्यम से पंजाब के अनुसूचित वर्ग के स्थायी निवासियो को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति के गरीब युवा बेरोजगारों के अच्छे भविष्य और उनके परिवार के आर्थिक कल्याण के लिए है। आपको बताना चाहेंगे कि यह योजना शत-प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित है केंद्र सरकार का इसमें कोई योगदान नहीं है।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024:उद्देश्य

पंजाब राज्य सरकार बैंक टाई-अप योजना के द्वारा नीचे दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करना चाहती है-

  • अनुसूचित जाति के गरीबों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
  • राज्य की आर्थिक प्रगति में इस वर्ग के गरीबों का भी योगदान हो।
  • राज्य की सम्पन्नता के साथ इस वर्ग के लोग भी सम्पन्न और आत्मनिर्भर हो।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024:ऋण सब्सिडी

अगर आप पंजाब सरकार की बैंक टाई-अप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के बारे में पता होना चाहिए जिससे आप पर ऋण का बोझ कम हो सके आपको बताना चाहेंगे कि आपको कुल ऋण राशि का 50% सब्सिडी के रूप में दिया जाता है जो अधिकतम 10,000 रुपये होता है।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024: योजना निधि स्रोत

 योजना के अंतर्गत जो सब्सिडी लाभार्थियों को प्रदान की जाती है उसको भारत सरकार द्वारा एससीए से अलग प्रदान किया जाता है।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024:ब्याज दर

यदि आप भी बैंक टाई-अप योजना के तहत ऋण लेना चाहते हैं तो आपको जानकारी देना चाहेंगे कि आरबीआई दिशानिर्देश के अनुसार ब्याज दर पर योजना के तहत ऋण प्रदान किया जाता है।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024:ऋण प्रदाता बैंक

यदि आप योजना के तहत ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको राज्य के उस बैंक से ऋण प्रदान किया जाता है जिनके साथ योजना विभाग का टाई-अप होता है।

इन्हें भी पढ़े

Arunachal Pradesh Atmnirbhar Baagwani Scheme 2024:फलों की खेती से किसानो की आय बढ़ाने वाली योजना

Delhi Small Road Transport Operator Scheme 2024: वाणिज्यिक वाहन खरीदने के लिए 2 से 5 करोड़ का ऋण, जानिये कितनी सिक्योरिटी देनी होगी

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024:पात्रता मानदंड

यदि आप भी पंजाब राज्य के बीपीएल कार्ड धारक हैं और एससी वर्ग से आते हैं तो आप बैंक टाई-अप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन आपको योजना दिशानिर्देश के अनुसार नीचे दिए गए मानदंडों पालन का करना होगा-

  • आवेदक पंजाब का स्थायी निवासी हो।
  • आवेदक को अनुसूचित जाति वर्ग से होना चाहिए।
  • आवेदक को बीपीएल कार्ड धारक होना चाहिए।
  • शहरी क्षेत्र के आवेदक की पारिवारिक आय 88756 रुपये वार्षिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक की पारिवारिक आय 67649 रुपये वार्षिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को पहले राज्य सरकार की किसी सब्सिडी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
  • आवेदक किसी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024: महत्वपूर्ण दस्तावेज

 आप पंजाब राज्य बैंक टाई-अप योजना का लाभ लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले आपको नीचे दी गई सूची के अनुसार दस्तावेज तैयार करने होंगे-

  • आय प्रमाण पत्र।
  • पैन कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • पंजाब राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र।
  • यदि आवेदक नौकरी में है तो नियोक्ता प्रमाण पत्र।
  • वेतन पर्ची।
  • लोन शपथ पत्र।
  • प्राधिकरण से सत्यापित भरा हुआ आवेदन पत्र।
  • फराड बंदी प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता विवरण जिस् में आईएफएससी कोड और आवेदक का पता दिखता हो।
  • जमीन की रजिस्ट्री कॉपी।
  • संपत्ति मानचित्र।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024:ऋण प्रक्रिया

जैसा हमने आपको पहले बताया है कि अपनी पात्रता की जांच करने के बाद आप भी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं, आपको आवेदन फॉर्म जिला कार्यालय से निःशुल्क लेकर भरना होगा, सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करने होंगे और जिला कार्यालय में जमा करना होगा, जिला कार्यालय से फॉर्म जिला प्रबंधक के पास भेजा जाता है यहां से आपके फॉर्म को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बैंक शाखा को भेजा जाता है।

सत्यापन के बाद ऋण स्वीकृत कर दिया जाता है और बैंक, सब्सिडी के लिए विभाग में दावा करता है सब्सिडी अनुमोदन के लिए फॉर्म जिला स्तरीय समिति को भेजा जाता है अंत में बैंक, लाभार्थी के बैंक खाते में सब्सिडी के साथ ऋण राशि का हस्तांतरण कर देता है।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024: ऐसेअप्लाई करें

अगर आप पंजाब में अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले गरीब बेरोजगार हैं औरआप पंजाब सरकार की बैंक टाई-अप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार आवेदन फॉर्म भरना होगा-

  • सबसे पहले आपको पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास और वित्त निगम के आधिकारिक पोर्टल pbscfc.punjab,gov.in को खोलना होगा।
  • होम पेज पर दिए गए ‘Loan Scheme’ से Bank Tie-Up scheme’का चयन करना होगा
    योजना का पेज ओपन हो जायेगा।
  • योजना पेज के दाएँ भाग में आपको ‘General Information’ उपशीर्षक दिखायी देगा।
  • यहां से आपको Loan Application form I और Loan Application form II डाउनलोड
    करने होंगे।
  • आपको दोनों फॉर्म ध्यान से भरना है सभी स्वयं प्रमाणित महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करके ‘जिला कार्यालय‘ में आवेदन पत्र जमा कर देना होगा।
  • जिला स्तर और बैंक से जांच और सत्यापन के बाद आपका ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा।
  • और आखिर में आपके बैंक खाते में सब्सिडी सहित ऋण राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024: Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको पंजाब राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024 के बारे में पूरी जानकारी दी है, इस आर्टिकल से आप सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को जानकर आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Blogging126

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024:FAQ

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024 के तहत कितनी सब्सिडी दी जाती है?

कुल ऋण राशि का 50% या अधिकतम 10,000रुपये।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024 के तहत ग्रामीण आवेदक की पारिवारिक आय कितनी होनी चाहिए?

67649 रुपये वार्षिक।

Punjab BankTie-Up Scheme for SC 2024 में ब्याज दर कितनी रहती है?

आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

Leave a Comment