राजस्थान राज्य सरकार राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए Rajasthan Micro Financing Scheme 2024 चला रही है जिससे गांव और शहर में रहने वाली गरीब और कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का मौका मिले और उनके जीवन स्तर में सुधार हो।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024: मुख्य आकर्षण
- राजस्थान राज्य सरकार ये माइक्रो क्रेडिट योजना दूरदराज़ के इलाकों और शहरों की मलिन बस्तियों में रहने वाली एसएचजी के सदस्यों को आर्थिक मदद देने के लिए योजना लेकर आई है।
- अल्पसंख्यक महिला सदस्यों के लिए जोकी बैंक से ऋण लेने में स्वयं सक्षम नहीं है और केंद्र और राज्य सरकार की ऋण योजनाओं का फ़ायदा उठाकर अपना लघु व्यवसाय शुरू नहीं कर सकती हैं राज्य सरकार उनके लिए माइक्रो क्रेडिट योजना लेकर आई है।
- राजस्थान माइक्रो फाइनेंसिंग योजना बांग्लादेश ग्रामीण बैंक और आरएमके (राष्ट्रीय महिला कोष) के पैटर्न पर चलाई जा रही है जिस् में बिना कोलैटरियल बैंक में डिपोजिट किये माइक्रो क्रेडिट लोन दिया जा रहा है।
- एसएचजी की महिला सदस्यों को अपना माइक्रो व्यवसाय शुरू करने के लिए माइक्रो/छोटी राशि का ऋण दिया जाता है जिससे एसएचजी संगठित हो सकें।
- एसएचजी सदस्य अपनी सेविंग और क्रेडिट की बचत करें चाहे वे छोटी राशि ही क्यों ना हो, एसएचजी और एनजीओ के माध्यम से महिला सदस्यों में से सबसे गरीब महिला तक क्रेडिट सहायता पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है।
- माइक्रो फाइनेंसिंग योजना राजस्थान राज्य सरकार की विशेष ऋण योजना है जिसमें लाभार्थी तक बहुत जल्दी लोन राशि पहुचाई जाती है।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024: संचालन
योजना का संचालन अल्पसंख्यक कार्य विभाग के अंतर्गत राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024:लोन राशि
राजस्थान माइक्रो फाइनेंसिंग योजना के अंतर्गत एसएचजी की प्रत्येक महिला सदस्य को एसएचजी और एनजीओ के माध्यम से अधिकतम 1.50 लाख का ऋण प्रदान किया जाता है राज्य सरकार इस योजना को एससीए (विशेष केंद्रीय सहायता) के माध्यम से भी संचालित करती है।
राजस्थान माइक्रो फाइनेंसिंग योजना के तहत दी जाने वाली लोन राशि को 2 स्लैब में बांटा गया है-
क्रेडिट लाइन I
इस स्लैब में एसएचजी के अधिकतम 20 सदस्यों को 1 लाख से 20 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाता है।
क्रेडिट लाइन II
लोन के इस स्लैब में एसएचजी के अधिकतम 20 सदस्यों को 1.5 लाख से 30 लाख तक का लोन अपना माइक्रो बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाता है।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024: लोन की वापसी
एसएचजी सदस्यों को ऋण राशि 3 वर्ष (36 महीने) में वापस करनी होगी।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024: ब्याज दर
अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और किसी एसएचजी के सदस्य हैं तो आपको भी इस योजना का लाभ लेना चाहिए आपकी जानकारी के लिए बता दे-
- क्रेडिट लाइन I के लाभार्थी को 7% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर राज्य सरकार से अपना माइक्रो बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है।
- क्रेडिट लाइन II के लाभार्थी को यदि वे पुरुष हैं तो 10% ,महिलाओं के लिए 8% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाता है।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024: मोरेटोरियम पीरियड
अगर आप भी माइक्रो फाइनेंसिंग स्कीम के तहत अपना माइक्रो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि लोन के लिए आपको 3 महीने का मोरेटोरियम पीरियड दिया जाता है, जिसमें आपको बैंक किस्त जमा ना करने की छूट दी जाती है।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024:लोन देने वाले बैंक
यदि आप भी माइक्रो फाइनेंसिंग स्कीम के तहत लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए बैंक से लोन प्रदान किया जाएगा।
- एनएमडीएफसी (केंद्र सरकार)
- आरएमएफडीसीसी (राज्य सरकार)
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024: लोन में बैंक्स का शेयर
आपके लोन में बैंकों की और आपकी शेयर विवरण नीचे दी जा रही है-
- एनएमडीएफसी- 90%।
- आरएमएफडीसीसी-5%।
- आवेदक- 5%।
इन्हें भी पढ़े
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024: पात्रता मानदंड
- आवेदक को राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक को अल्पसंख्यक वर्ग से होना चाहिए।
- आवेदक को किसी एसएचजी का सदस्य होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र अप्लाई करने के लिए दिन 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक की वार्षिक आय 81000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- शहरी क्षेत्र के आवेदक की वार्षिक आय 103000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024: महत्वपूर्ण दस्तावेज़
अगर आप अपना 1.5 लाख तक का माइक्रो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र।
- 12 पोस्ट डेटेड चेक(किस्त के लिए)।
- स्वप्रदत्त विलेख।
- ज्ञापन समझौता।
- बीपीएल कार्ड।
- राशन कार्ड।
- परियोजना रिपोर्ट।
- बिजनेस से संबंधित क्षेत्र का अनुभव पत्र।
- पैन कार्ड।
- आधार कार्ड।
- आय प्रमाण पत्र।
- ग्रामीण क्षेत्र क्रेडिट लाइन I के लिए आय 81000 रुपये वार्षिक।
- शहरी क्षेत्र क्रेडिट लाइन I के लिए आय 103000 रु वार्षिक।
- क्रेडिट लाइन II के लिए आय 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष।
इसके अलावा आवेदक को अगर 1 लाख रुपये से ज्यादा का लोन अपने माइक्रो बिजनेस सेटअप के लिए लेना है तो उन्हें नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- 12 पोस्ट-डेटेड चेक (सिक्योरिटी के लिए)।
- स्व गारंटीकृत डीड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- लोन के लिए पीएसयू या सरकार या किसी बैंक के कर्मचारी या आयकर दाता की गारंटी चाहिए।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024: ऐसे अप्लाई करें
यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और माइक्रो यूनिट लगाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन के लिए आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-
- सबसे पहले आपको राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट minority.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर ‘रिपोर्ट और डाउनलोड’ पर क्लिक करके ‘फॉर्म‘ को सेलेक्ट करना होगा।
- नये पेज पर आपके सामने योजना फॉर्म लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- यहां आपको ‘बिजनेस लोन के लिए आवेदन पत्र‘ चुनना होगा।
- एनएमडीएफसी और आरएमएफडीसीसी का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- फॉर्म की सभी प्रविष्टियां ध्यानपूर्वक भरनी होंगी।
- सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटोस्टेट कॉपी संलग्न करनी होगी।
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र आरएमएफडीसीसी के कार्यालय में जमा करना होगा।
- कार्यालय कर्मचारी आपकी पात्रता की जांच करके दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे।
- अगर सभी कुछ सही पाया गया तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा ।
- फिर आपसे आवेदक शेयर का 5% पैसा जमा करने के लिए कहा जाएगा।
- पैसा जमा होते ही लोन का पैसा आपके लिए सैंक्शन कर दिया जाएगा।
- अब आप अपने लिए माइक्रो बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024: Conclusion
प्रस्तुत आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान माइक्रो फाइनेंसिंग योजना 2024 के तहत एसएचजी महिला सदस्यों को दिए जाने वाले माइक्रो क्रेडिट लोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी है जैसे ऋण राशि, ब्याज दर, योजना के महत्वपूर्ण बिंदु और आवेदन प्रक्रिया, यदि आप राजस्थान एसएचजी से जुड़े हैं और आप ग्रामीण क्षेत्र या शहरी स्लम क्षेत्र से हैं और अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित हैं तो आप योजना का लाभ ले सकते हैं।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024: FAQ
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024 के तहत आवेदक को कितने ब्याज पर लोन दिया जाता है?
7% वार्षिक।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024 के अंतर्गत लोन का पैसा कितने साल में वापस करना होता है?
3 वर्ष।
Rajasthan Micro Financing Scheme 2024 के तहत कितना लोन लिया जा सकता है?
क्रेडिट लाइन I – 1 लाख से 20 लाख रुपये तक।
क्रेडिट लाइन II – 1.5 लाख से 30 लाख रु।
Thanks