SBI से गोल्ड लोन कैसे लें: आवेदन करने की आसान प्रक्रिया, पूरी जानकारी!

Credit Photo: canva.com

आजकल गोल्ड लोन काफी पसंद किया  जा रहा है एक सुरक्षित(Secured) लोन होने के कारण इसके फायदे ग्राहक को मिल जाते हैं SBI से गोल्ड लोन कैसे लें? इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, ब्याज दर और ऋण का पैसा आपके खाते में आने तक की पूरी प्रक्रिया को आसान शब्दों में बताएँगे

गोल्ड लोन चाहे किसी फाइनेंशियल कंपनी से लिया जाए या किसी सरकारी बैंक से दोनों प्लेटफॉर्म से इसका डिस्बर्सल आसान होता है आप भारतीय स्टेट बैंक से किसी आपातकालीन स्थिति में सोने की ज्वैलरी और सोने के सिक्के गिरवी रख कर गोल्ड लोन ले सकते हैं।

एसबीआई का EMI आधारित गोल्ड लोन ब्याज 8.50% से शुरू होता है अधिकतम 50 लाख तक का लोन 3 साल के लिए लिया जा सकता है।

SBI से गोल्ड लोन कैसे लें: Important Points

  • SBI गोल्ड लोन न्यूनतम 20,000 रुपये से शुरू होता है।
  • एसबीआई अधिकतम 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन प्रदान कर सकता है।
  • EMI आधारित गोल्ड लोन में गोल्ड के वर्तमान बाजार Rate का 75% पैसा ग्राहक को मिल जाता है।
  • SBI गोल्ड ज्वैलरी और गोल्ड कॉइन को गिरवी रखने पर गोल्ड लोन देता है।
  • SBI प्रोसेसिंग शुल्क गोल्ड लोन राशि का 0.50% चार्ज करता है।
  • एसबीआई कम ब्याज दर और कम प्रोसेसिंग चार्ज पर गोल्ड लोन प्रदान करता है।
  • SBI गोल्ड लोन के लिए कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं रखा गया है।
  • एसबीआई गोल्ड लोन के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

SBI से गोल्ड लोन कैसे लें: पात्रता मानदंड

आप भारतीय स्टेट बैंक की छोटी प्रक्रिया को फॉलो करके गोल्ड लोन ले सकते हैं, सबसे पहले आप गोल्ड लोन लेने के लिए पात्र हैं या नहीं उसके लिए नीचे दिए गए मानदंडों को देखना होगा-

  • आवेदक की उम्र अप्लाई करने के दिन 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक का एसबीआई बैंक की किसी शाखा में खाता होना चाहिए।
  • अगर आप बैंक कर्मचारी या पेंशन प्राप्तकर्ता हैं तो आप एसबीआई गोल्ड लोन के लिए पात्र हैं। ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसकी income का regular और continuous स्रोत है वह एसबीआई गोल्ड लोन के लिए पात्र है।
  • गोल्ड लोन के लिए आय प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है।

इन्हें भी पढ़े

HDFC Bank Gold Loan कैसे लें? नहीं मिलेगा इससे  सुरक्षित और सरल गोल्ड लोन! Fee और Charges ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अलावा जानें और भी बहुत कुछ!

SBI से गोल्ड लोन कैसे लें?: सबसे सस्ता लोन चाहिए तो जानिए ब्याज दर, पात्रता और आवेदन करने की आसान प्रक्रिया, पूरी जानकारी!

SBI से गोल्ड लोन कैसे लें: Repayment System

  • एसबीआई गोल्ड लोन का पुनर्भुगतान काफी आसान है।
  • एसबीआई 36 महीने (3 वर्ष) के लिए गोल्ड लोन देता है।
  • गोल्ड लोन का अमाउंट ग्राहक के खाते में जिस महीने डिस्बर्स हो जाता है, उसके अगले महीने से ब्याज शुरू हो जाता है। ग्राहक को EMI के रूप में ब्याज+ मूलधन (principle amount) बैंक को चुकाना होता है।

SBI से गोल्ड लोन कैसे लें: Required Documents

  • एसबीआई गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के समय पर एसबीआई गोल्ड लोन फॉर्म तथा 2 पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए।
  • आईडी प्रूफ के लिए वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए। 
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट जमा करना होगा।
  • अनपढ़ ग्राहक को अपने दस्तावेज़ की सत्यता के लिए गवाह प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
  • गोल्ड ज्वैलरी बैंक को ऋण राशि वितरण के समय पर देनी होगी।

SBI से गोल्ड लोन कैसे लें: Intrest Rate

गोल्ड लोन लगभग सभी बैंक और NBFC (नॉन बैंक फाइनेंशियल कंपनी) प्रदान करते हैं। गोल्ड लोन का ब्याज दर बैंक, गोल्ड लोन की राशि और अवधि से तय करते हैं। जितनी लंबी अवधि के लिए गोल्ड लोन लिया जाएगा उसकी ब्याज दर उतनी ही ज्यादा होगी। 

SBI EMI आधारित गोल्ड लोन में, ग्राहक ऋण का पैसा, बैंक को ब्याज के साथ, वापस करता है SBI EMI आधारित गोल्ड लोन पर प्रति माह 8.75% से 9.90% ब्याज दर चार्ज करता है,औसत ब्याज दर 9.37% रहता है।

SBI से गोल्ड लोन कैसे लें: ऐसे अप्लाई करें

  • सबसे पहले आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर दिए गए ‘अभी आवेदन करें‘ पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा जहां अपना एसबीआई खाता नंबर और मोबाइल नंबर भरकर ‘सबमिट‘ पर क्लिक करें।
  • आवेदन के दूसरे भाग में आपको अन्य व्यक्तिगत विवरण भरकर सबमिट करना होगा।
  • एसबीआई बैंक ब्रांच से जहां आपका अकाउंट है आपको कॉल रिसीव होगी।
  • जहां कुछ ऑफलाइन औपचारिकताएं पूरी करके बैंक के अधिकारी आपके सोने की गुणवत्ता, वजन के आधार पर चेक करेंगे और उसकी कीमत तय करेंगे आपकी सहमती के बाद लोन का पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • गोल्ड लोन राशि आपके खाते में जिस दिन ट्रांसफर की जाएगी उस दिन आपको अपनी गोल्ड ज्वेलरी गिरवी रखनी होगी।

SBI से गोल्ड लोन कैसे लें: Conclusion

एसबीआई गोल्ड लोन कैसे लें? लेख में आपको एसबीआई गोल्ड लोन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, अन्य बैंकों की तुलना में एसबीआई गोल्ड लोन काफी सस्ता और किफायती है।

अगर आपका एसबीआई बैंक में खाता पहले से ही उपलब्ध है तो आसानी से किसी वांछित या अवांछित आपातकाल के लिए गोल्ड लोन लिया जा सकता है।

SBI से गोल्ड लोन कैसे लें: FAQ

सबसे सस्ता गोल्ड लोन कौन देता है?

8.7% ब्याज दर के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सबसे सस्ता गोल्ड लोन दे रहा है। 5 लाख का लोन अगर 2 साल के लिए लिया जाएगा तो उसकी ईएमआई 22610/- होगी बैंक ऑफ इंडिया का 8.8% ब्याज है 2 साल के लिए 5 लाख के गोल्ड लोन के लिए ईएमआई 22631/- होगी।

सोने का रेट सबसे कम किस महीने में होता है?

रिकॉर्ड्स के अनुसार मार्च महीना खरीदारी के लिए सबसे अच्छा है, क्योंकि दूसरी तिमाही तक दरें कम रहती हैं, इसलिए सोने की खरीदारी करने के लिए सबसे सटीक समय होता है। 

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

6 thoughts on “SBI से गोल्ड लोन कैसे लें: आवेदन करने की आसान प्रक्रिया, पूरी जानकारी!”

Leave a Comment