Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur:केरल सरकार से महिला उद्यमी को अपना स्टार्ट-अप लगाने के लिए 15 लाख तक का सॉफ्ट लोन, जानिये अप्लाई करने का आसान तरीका

केरल राज्य सरकार केरल स्टार्टअप मिशन (KSUM) के द्वारा राज्य की महिला उद्यमियों को नया स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur चला रही है। जिसके तहत महिला उद्यमियों को स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए 15 लाख तक का लोन दिया जा रहा है।

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur

केरल राज्य सरकार ने राज्य में उद्यमशीलता बढ़ाने के लिए केरल स्टार्ट-अप मिशन को लॉन्च किया है जिससे राज्य के उद्यमी टेक्नोलॉजी आधारित स्टार्ट-अप्स लगा सके, ये मिशन विशेषरूप से उच्च स्तरीय प्रौद्योगिकी पर आधारित स्टार्ट-अप व्यवसाय लगाने के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए प्रारंभ किया गया है।

इसके तहत राज्य सरकार द्वारा महिला उद्यमियों को 15 लाख तक का ऋण कार्यशील पूंजी के रूप में दिया जा रहा है, जिससे उद्यमी सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से मिलने वाले प्रोजेक्ट को समय पर इम्प्लीमेंट कर सकें।

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur : महत्वपूर्ण बिंदु

अगर आप भी केरल राज्य की महिला उद्यमी हैं, आपके पास टेक्नोलॉजी आधारित किसी नए प्रोजेक्ट का आइडिया है तो आप KSUM से जुड़कर अपना स्टार्ट-अप शुरू कर सकती हैं इस योजना के महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दिए जा रहे हैं-

  • केरल स्टार्ट-अप मिशन के तहत महिला उद्यमियों को स्टार्ट-अप लगाने के लिए 15 लाख तक का लोन 6% सामान्य ब्याज पर दिया जाता है।
  • ऋण, सरकार के किसी भी विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से प्राप्त परचेज ऑर्डर को पूरा करने और बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए दिया जाता है।
  • ऋण राशि, परचेज ऑर्डर का 80% तक होती है।
  • ऋण राशि पार्टी से भुगतान समझौते के अनुसार अग्रिम के रूप में दी जाती है।
  • लोन का पुनर्भुगतान, 1 साल के अंदर या प्रोजेक्ट पूरा होने पर करना होता है।
  • स्टार्ट-अप को परचेज ऑर्डर के अनुसार उत्पाद की उचित और समय पर डिलीवरी देनी होती है।
  • स्टार्ट-अप एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग फास्ट ट्रैक मॉडल के आधार पर होती है।

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur: लाभ

अगर आप केरल निवासी महिला उद्यमी हैं और अपना नया उद्यम शुरू करना चाहती हैं तो आप Soft Loan Scheme for Women Entreprneur से सॉफ्ट लोन ले सकती हैं, राज्य सरकार की इस स्कीम से आपको कई लाभ मिलेंगे –

  • परचेज ऑर्डर के अगेंस्ट 15 लाख का सॉफ्ट लोन आपको दिया जाएगा।
  • लोन केवल 6% सामान्य वार्षिक ब्याज दर पर मिल जाएगा।
  • लोन परचेज ऑर्डर का 80% अग्रिम में दिया जाएगा।
  • लोन राशि का पुनर्भुगतान आपको डिस्बर्सल से 1 साल में या प्रोजेक्ट पूरा होने पर करना होगा।

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur: पात्रता मानदंड

अगर आप केरल की महिला उद्यमी हैं और अपना उद्यम लगाने में रुचि रखती हैं तो आपको KSUM  सॉफ्ट लोन के लिए आवेदन पत्र भरना होगा, आवेदन पत्र भरने से पहले आपको नीचे दिए गए मानदंडों की जांच करनी होगी –

  • महिला उद्यमी को केरल की मूल निवासी होना चाहिए।
  • स्टार्ट-अप को DPIIT से मंजूरी मिली होनी चाहिए।
  • महिला उद्यमी के पास केरल स्टार्ट-अप मिशन से मिली यूनिक आईडी होनी चाहिए।
  • स्टार्ट-अप अगर पार्टनरशिप में है तो महिला उद्यमी के पास बहुमत (51%) शेयर होना चाहिए।
  • स्टार्ट-अप कंपनी केरल में रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
  • स्टार्ट-अप को सरकारी विभाग या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से परचेज ऑर्डर प्राप्त होंगे।
  • महिला उद्यमी का प्रोजेक्ट एडवांस टेक्नोलॉजी आधारित होना चाहिए।

इन्हें भी पढ़े

Haryana Term Loan Scheme for Backward Classes 2024:आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को राज्य सरकार से स्वरोजगार के लिए ऋण

Education Loan Repayment Support Scheme:(ELRS)शिक्षा ऋण चुकाने में असमर्थ छात्रों को राज्य सरकार से मदद,अब सरकार वापस करेगी बैंक ऋण

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur: महत्वपूर्ण दस्तावेज

केरल राज्य में अपना स्टार्ट-अप लगाने के लिए आपको केरल स्टार्ट-अप मिशन से सॉफ्ट लोन लेना होगा जिसके लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • महिला उद्यमी के पास उद्योग आधार या उद्यम रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
  • उद्यमी का पैन कार्ड।
  • KSUM से मिली यूनिक आईडी।
  • केरल स्टार्ट-अप मिशन के साथ हुए MOU की कॉपी।
  • KSUM की सॉफ़्ट लोन विवरण।

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur: ऐसे करें अप्लाई

अगर आप अपना स्टार्ट-अप उद्यम लगाने के लिए केरल राज्य सरकार के केरल स्टार्ट-अप मिशन से लोन लेने के लिए तैयार हैं तो आपको सही आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा और उसके अनुसार फॉर्म भरना होगा-

  • सबसे पहले आपको केरल स्टार्ट-अप मिशन के आधिकारिक पोर्टल startupmission.kerala.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर दिए गए ‘Women‘ सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर योजना सूची ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको ‘Soft Loan‘ की सूची पर क्लिक करना होगा।
  • Soft Loan Scheme for Women Entrepreneurs’ योजना का पेज ओपन हो जाएगा पेज के नीचे ‘Apply Now‘ पर क्लिक करना होगा।
  • नई विंडो में एप्लिकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपनी और प्रोजेक्ट की डिटेल के साथ पूरा फॉर्म  भरना होगा ‘Submit‘ पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।  
  • आपकी एप्लीकेशन केरल स्टार्ट-अप मिशन समिति के सदस्यों की अनुशंसा के आधार पर फास्ट ट्रैक मॉडल पर प्रोसेस की जाएगी।
  • आपके प्रोजेक्ट और कंपनी की विस्तृत जांच की जाएगी, समिति के सदस्यों के संतुष्ट होने पर आपका ऋण स्वीकृत हो जाएगा।

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur: Conclusion

इस लेख में हमने आपको केरल स्टार्ट-अप मिशन के तहत महिला उद्यमियों के लिए चल रही Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी है राज्य में महिला उद्यमियों को स्टार्ट-अप लगाने के लिए प्रोत्साहित करने और ज्यादा से ज्यादा स्टार्ट-अप उद्यम लगाने के लिए यह योजना लॉन्च की गई है।

Blogging234

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur: FAQ

KSUM की स्थापना कब हुई?

2006 में।

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur योजना के अंतर्गत कितनी ब्याज दर पर लोन दिया जाता है?

6% वार्षिक।

Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur योजना के तहत कितना लोन दिया जाता है?

15 लाख।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

4 thoughts on “Soft Loan Scheme for Women Entrepreneur:केरल सरकार से महिला उद्यमी को अपना स्टार्ट-अप लगाने के लिए 15 लाख तक का सॉफ्ट लोन, जानिये अप्लाई करने का आसान तरीका”

Leave a Comment