Start-Up Bihar Policy: युवाओं और उद्यमियों के लिए अपना स्टार्टअप शुरू करने का सुनहरा मौका, ब्याज मुक्त 10 लाख का लोन जल्दी अप्लाई करें

Credit Photo: canva.com

बिहार राज्य सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए समय-समय पर नई योजनाएं लेकर आती रहती है अगस्त 2022 में बिहार सरकार ने Start-Up Bihar Policy नये युवाओं और उद्यमियों को राज्य की अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए प्रारंभ की।

जिसके तहत नए युवाओं को अपना स्टार्ट-अप लगाने के लिए 10 लाख का ऋण दिया जाता है राज्य सरकार की इस योजना में 10 साल के लिए ब्याज मुक्त दर पर ऋण दिया जाता है।

Start-Up Bihar Policy: उद्देश्य

  • बिहार राज्य सरकार बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करके राज्य के औद्योगिक विकास की गति को तेज करना चाहती है।
  • अन्य राज्यों की अर्थव्यवस्था से प्रतिस्पर्धा की भावना में सुधार लाना चाहती है।
  • राज्य के समग्र विकास में युवा उद्यमियो का भी शेयर हो।
  • बिहार के उद्यमियो और युवाओं के बीच स्टार्ट-अप को मशहूर और युवाओं को आकर्षित करने के लिए सरकार सीड फंडिंग और मैचिंग ग्रांट दे रही है।
  • स्टार्ट-अप के लिए उद्यमियो को जागरूक करने के लिए बिहार सरकार उदयमिता विकास केंद्र और उद्यमिता सुविधा केंद्र चला रही है।
  • स्टार्ट-अप्स को फंडिंग देकर सक्षम और उपयोगी बनाने के लिए प्रशिक्षण सत्र चलाये जा रहे हैं।
  • साधारण उद्यमी और युवाओ तक जानकारी आसानी से पहुचाने के लिए बिहार सरकार  सिंगल इंटीग्रेटेड पोर्टल पर जानकारी प्रदान कर रही है।
  • योजना के द्वारा वर्तमान बुनियादी ढांचे के विकास और विस्तार को समर्थन देने के लिए सरकार इस योजना को लेकर आई है।

Start-Up Bihar Policy: लाभ

अगर आप भी बिहार के रहने वाले युवा हैं और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं बिहार राज्य सरकार ने अगस्त 2022 में राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इस ऋण योजना को लॉन्च किया गया था यह योजना 5 साल के लिए सरकार लेकर आई है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा अपना स्टार्ट-अप शुरू कर सकें।

  • योजना के तहत युवाओं को अपना स्टार्ट-अप लगाने के लिए बिना ब्याज के 10 लाख का लोन दिया जाता है।
  • महिला उद्यमी को 5% की छूट या सब्सिडी।
  • एससी, एसटी को अतिरिक्त 15% की छूट या सब्सिडी।
  • विकलांग के लिए अतिरिक्त 15% की छूट या सब्सिडी।
  • अगर आवेदक उत्पाद सुधार और फाइनेंस मीटिंग में भाग लेता है तो उसको 3 लाख का अनुदान दिया जाता है।
  •  आवेदक द्वारा अपने कार्यालय का स्पेस अन्य स्टार्टअप के साथ शेयर करने पर उसको वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है।
  • राज्य के ऐसे युवा उद्यमियो के लिए स्टार्ट-अप प्लेटफॉर्म बनाया गया है जो नीति और कार्यक्रम का लाभ लेना चाहते हैं और नीति से प्रभावित होकर अपना स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते हैं।

इन्हें भी पढ़े

Coir Udyami Loan Scheme :कॉयर यूनिट लगाने के लिए सरकार से मिलेगा 25% सब्सिडी के साथ 10 लाख का लोन, जाने कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन!

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना: महिलाओं को बिजनेस के लिए राजस्थान सरकार दे रही 1 करोड़ पात्रता, मार्जिन मनी चेक करें!

Start-Up Bihar Policy: पात्रता मापदंड

अगर आप स्टार्ट-अप बिहार नीति का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नीति के मानदंडों को ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप अपना स्टार्ट-अप शुरू कर सकते हैं। बिहार सरकार राज्य में बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए युवाओं को स्टार्ट-अप नीति की सुविधा दे रही है।

  • आवेदक की इकाई, निजी कंपनी के रूप में या साझेदारी फर्म या सीमित देयता भागीदारी फर्म के रूप में पंजीकृत हो।
  • यूनिट का रजिस्ट्रेशन 10 साल से ज्यादा के लिए नहीं होना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद यूनिट का प्रति वर्ष टर्न ओवर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • इकाई का काम नवप्रवर्तन, उत्पादन या सेवा का विकास या सुधार करना होना चाहिए।
  • वर्तमान व्यवसाय को विभाजित या पुनर्निर्माण करके योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता।
  • यूनिट का रजिस्ट्रेशन और वर्किंग बिहार में होना चाहिए।
  • महिला उद्यमी के पास यूनिट का 100% शेयर होना चाहिए।

Start-Up Bihar Policy: आवश्यक दस्तावेज

अगर आप अपनी स्टार्ट-अप यूनिट लगाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए दस्तावेजों को तैयार कर लीजिए, जिसकी आवश्यकता आपको फॉर्म भरने के समय पर पड़ेगी।

  • भरा हुआ आवेदन पत्र
  • ईमेल आईडी
  • बैलेंस शीट
  • शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • भूमि का स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाणपत्र (एससी, एसटी के मामले में)
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

Start-Up Bihar Policy: ऐसे अप्लाई करें

स्टार्ट-अप बिहार पॉलिसी का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • रजिस्ट्रेशन के लिए आप बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी की आधिकारिक वेबसाइट startup.bihar.gov.in पर जाएं।
  • स्टार्ट-अप पंजीकरण’ पर क्लिक करें।
  • प्रश्न उत्तर पेज खुला होगा यहां आपको 8 प्रश्नों के सही उत्तर देने होंगे।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • सभी प्रविष्टियाँ ध्यान से भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अटैच करें।
  • फॉर्म को ‘सबमिट’ करें।
  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है।

Start-Up Bihar Policy: Conclusion

इस लेख में हमने आपको बिहार सरकार द्वारा 2022 में राज्य के युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गयी ‘स्टार्ट-अप बिहार नीति’ के सभी आवश्यक बिंदुओं को आपके सामने सरल शब्दों में रखा है जिससे अगर आप बिहार के निवासी हैं तो ऋण योजना के मूल भाव को समझ सके और योजना का लाभ ले सके।

Start-Up Bihar Policy: FAQ

Start-Up Bihar Policy क्यों लायी गयी है?

स्टार्ट-अप और इनोवेशन इकोनॉमी को मजबूती और स्थिरता देते हैं स्टार्ट-अप नए विचार या इनोवेशन पर आधारित होते हैं इसलिए बिहार सरकार स्टार्ट-अप और इनोवेशन के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना चाहती है।

Start-Up Bihar Policy से कितना लोन मिल जाता है?

10 लाख का लोन।

एससी या एसटी के लिए कितनी Start-Up Bihar Policy के तहत दी जाती है?

15% की छूट या सब्सिडी।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

4 thoughts on “Start-Up Bihar Policy: युवाओं और उद्यमियों के लिए अपना स्टार्टअप शुरू करने का सुनहरा मौका, ब्याज मुक्त 10 लाख का लोन जल्दी अप्लाई करें”

Leave a Comment