राजस्थान सरकार राज्य के सभी उद्यमी और किसानों के लिए उपयोगी और आय बढ़ाने वाली योजनाएं लेकर आती रहती है ऐसी ही एक लाभ देने वाली योजना ‘Udyog Lagao Aay Badhao‘ 2023 में लॉन्च की गई आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी देंगे।
इस योजना के तहत किसान भाई कृषि से संबंधित कोई उद्योग या प्रोसेसिंग यूनिट जैसे मिल्क चिलिंग प्लांट, पैक हाउस, वेयरहाउस या कोल्ड स्टोरेज लगाते हैं तो उन्हें प्रोजेक्ट लागत पर 50% की सब्सिडी या 1 करोड़ का अनुदान मिलता है योजना के अनुसार किसानों के अलावा राज्य का कोई भी उद्यमी अगर अपना कोई कृषि संबंधित उद्योग लगाता है तो प्रोजेक्ट लागत पर 25% की सब्सिडी या 50 लाख का अनुदान दिया जाता है।
Udyog Lagao Aay Badhao: स्कीम डिटेल
अगर आप राजस्थान राज्य के मूल निवासी हैं तो आप राज्य की इस उद्योग योजना का लाभ ले सकते हैं और अपनी आय बढ़ा सकते हैं आपकी जानकारी के लिए इस योजना के बारे में बताना चाहेंगे कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय, कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत राज्य सरकार इस योजना को चला रही है, इस योजना के तहत किसान या उद्यमी कृषि खाद्य प्रसंस्करण व्यवसाय चला सकते हैं।
अपना कृषि उद्योग लगाने के लिए योजना के अंतर्गत 2 करोड़ तक का पूंजी अनुदान दिया जा सकता है किसानों के अलावा अन्य उद्यमियों को कृषि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए अनुदान मिल सकता है।प्रदेश के 228 किसानों और 582 अन्य उद्यमियो को सब्सिडी लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।
Udyog Lagao Aay Badhao: स्कीम का उद्देश्य
- राजस्थान राज्य सरकार योजना के द्वारा किसानो और उद्यमियो को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।
- किसानो और उद्यमियों को आय सृजन का साधन देना।
- राज्य के बेरोजगारों के लिए रोजगार के इंतजाम करना।
- राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत और स्थिर करना।
Udyog Lagao Aay Badhao: स्कीम लाभ
- राज्य में रोजगार के नए अवसर लोगो को मिलेंगे और बेरोजगारी कम होगी।
- योजना कृषि उद्योग से संबंधित है जिसका लाभ किसान और उद्यमी दोनों को होगा।
- कृषि उद्योग लगाने के लिए प्रोजेक्ट लागत पर लोन लेने पर 50% सब्सिडी और 1 करोड़ का अनुदान मिलता है।
- किसान के अलावा कृषि फूड प्रसंस्करण से जुड़े अन्य उद्यमियो के लिए लोन पर प्रोजेक्ट लागत का 25% सब्सिडी और 50 लाख का अनुदान मिलता है जिससे किसान और उद्यमियों को आर्थिक मदद मिलती है।
- ऋण का पैसा सीधे आवेदक के खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) द्वारा भेजा जाता है ।
- राज्य को ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी।
Udyog Lagao Aay Badhao: लोन पर बैंक से लाभ
- कृषि उद्योग लगाने पर किसानो को बैंक से 5 साल के लिए 6% ब्याज पर 1 करोड़ का ब्याज अनुदान मिल जाता है ।
- अन्य उद्यमियों के लिए बैंक से 5 साल के लिए 5% वार्षिक ब्याज पर 50 लाख का ब्याज अनुदान मिल जाता है ।
- केंद्र सरकार की योजना में इकाइयों को 10% की दर से किसानों को 1 करोड़ का और अन्य उद्यमियों को 50 लाख का अतिरिक्त पूंजी अनुदान मिलता है।
- एससी, एसटी, महिलाओ को ब्याज में 1% की छूट मिलती है।
- फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर 10 हेक्टेयर तक कृषि ज़मीन को बदलने की आवश्यकता ख़त्म हो जाती है।
- फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए बिजली का रेट 1 रुपए प्रति यूनिट लगता है 2 लाख प्रतिवर्ष का फ्री रिचार्ज मिलता है।
इन्हें भी पढ़े
Udyog Lagao Aay Badhao: पात्रता मापदंड
- आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी किसान या उद्यमी होना चाहिए।
- आवेदक के पास अपनी जमीन होनी चाहिए।
- योजना के लिए कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है।
- स्वयं सहायता समूह
- सहकारी समितियाँ
- किसान
- किसान उत्पादक संगठन आवेदन कर सकते हैं।
Udyog Lagao Aay Badhao: आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- बैंक खातों का विवरण
- निवास प्रमाण पत्र
- उद्योग के लिए ज़मीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रोजेक्ट प्लान तैयार होना चाहिए।
- किसी शैक्षिक दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है।
- उद्योग के विषय का ज्ञान होना चाहिए।
Udyog Lagao Aay Badhao: किन जिलों में कृषि प्रसंस्करण उद्योग लगाने पर अनुदान मिलता है
यदि आप ‘उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ’ योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए जिले में ही अपना उद्योग लगाना होगा तभी योजना के तहत दिया जाने वाला अनुदान आपको मिल पाएगा।
- भरतपुर, अलवर, करोली, धौलपुर सवाई माधोपुर- सरसों उद्योग लगाने पर।
- झालाबार,भीलवाड़ा-संतरा उद्योग लगाने पर।
- बाडमेर, जालोर- अनार उद्योग लगाने पर।
- प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा- लेहसुन उद्योग लगाने पर।
Udyog Lagao Aay Badhao: ऐसे अप्लाई करें
योजना का लाभ लेने के लिए आपको कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-
- विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए ‘किसान नागरिक लॉगिन‘ पर क्लिक करें
- अगले पेज पर ‘किसान/नागरिक के लिए उपयोगकर्ता मार्गदर्शी’ सूची दी गई है
- इसके ‘राजस्थान कृषि प्रसंस्करण के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन करें‘ पर क्लिक करें।
- ‘सब्सिडी के लिए आवेदन/कृषि प्रसंस्करण/कृषि व्यवसाय/कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की पॉलिसी के अंतर्गत सहायता 2019’ ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें।
- इसके ड्रॉप डाउन में ‘पूंजी निवेश सब्सिडी‘ को चुनें।
- ‘विभाग लॉगिन‘ पेज खुला होगा।
- अपना आधार नंबर और पासवर्ड भरकर ‘साइन इन‘ करें इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो गया है।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद 15 दिन में आपको मंडी समिति कार्यालय में आवेदन पत्र की कॉपी जमा करनी होगी।
- दस्तावेज़ सत्यापन होकर आपका ऋण स्वीकृत हो जाएगा।
Udyog Lagao Aay Badhao: Conclusion
इस लेख में हमने आपसे राजस्थान सरकार की कृषि उद्योग पर अनुदान देने वाली योजना ‘उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ‘ से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और खेती किसानी करते हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।हमने बहुत ही सरल और आसान शब्दों में उपयोगी सामग्री को समझाने की कोशिश की है आशा है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।
Udyog Lagao Aay Badhao: FAQ
कृषि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए क्या जमीन का मालिक होना जरूरी है?
हां, कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लिए अपनी जमीन होना अनिवार्य है।
‘उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ’ योजना किसके लिए है?
राजस्थान के सभी किसान, किसान उत्पादक संगठन, एसएचजी, और सहकारी समितियां तथा अन्य सामान्य नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कृषि उद्योग लगाने के लिए कितना लोन मिल जाएगा?
अगर आपके पास उद्यम लगाने के लिए अपनी जमीन है तो ऑनलाइन पंजीकरण करके मंडी समिति कार्यालय से संपर्क करें।
4 thoughts on “Udyog Lagao Aay Badhao: कोल्ड स्टोरेज या पैक हाउस लगाकर लें 50 लाख का अनुदान, राजस्थान योजना की जानकारी लेकर आज ही आवेदन करें”