Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme : राज्य सरकार से मिलेगा टैक्सी और इलेक्ट्रिक बस के लिए लोन, चेक करें आइटम सूची, पात्रता लोन राशि!

Credit Photo: canva.com

पर्यटन उत्तराखंड राज्य की आय का मुख्य स्रोत है, पर्यटन का लाभ राज्य की आम जनता को मिले इसलिए सरकार Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme लेकर आई जिससे आम लोगो को योजना से जोड़ा जा सके और रोजगार मिल सके तथा यहां के निवासियो और राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार हो।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन राज्य योजना पहली योजना है जिसे पर्यटन से स्वरोजगार देने के लिए 2002 में लॉन्च किया गया उत्तराखंड राज्य सरकार पर्यटन का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने का प्रयास कर रही है उत्तराखंड में लाखो की संख्या में यात्री हर साल आते हैं और पर्यटन से राज्य सरकार के अलावा जो लोग किसी न किसी रूप में जुड़े हैं उन्हें इसका फ़ायदा होता है।

कोविड-19 के बाद जो लोग उत्तराखंड अपने घर वापस लौटे उन्हें रोजगार कैसे मिले जिससे वे किसी अन्य राज्य में काम की तलाश में ना जाएं और राज्य से पलायन रुके इस उद्देश्य को सामने रख कर सरकार कई स्वरोजगार योजनाएं लेकर आई है जिनके माध्यम से ग्रामीण, शहरी और कोविड-19 के बाद वापस लौटे कामगारों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

Credit Data: vcsgscheme.uk.gov.in

Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme: का उद्देश्य

राज्य सरकार पर्यटन का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहती है इसीलिये वह अधिक से अधिक लोगो को पर्यटन से जोड़ना चाहती है जिससे राज्य के अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिले और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो और राज्य का राजस्व बढ़े।

पर्यटन का पूरी प्लानिंग और समन्वय के साथ विकास हो, इसी प्लानिंग के साथ उत्तराखंड का बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है तीर्थ स्थानो पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही है, सड़कें बनाई जा रही हैं, होटल, धर्मशालाएं खोले जा रहे हैं जिससे यात्रियों की संख्या बढ़े और यहां के पर्यटन पर निर्भर लोगो की आय बढ़े उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो और राज्य सरकार को ज्यादा राजस्व मिले।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में उत्तराखंड की पहचान हो राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुख सुविधाएं विदेशी यात्रियों को देने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा विदेशी पर्यटक उत्तराखंड आयें और ज्यादा दिनों तक रुकें, जिससे यहां के आम नागरिको के साथ राज्य सरकार का फ़ायदा हो।

राज्य सरकार पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करके रोजगार और ज़्यादा राजस्व प्राप्त करना चाहती है, पलायन और बेरोजगारी उत्तराखंड की मुख्य समस्याएं हैं इन समस्याओं को समाप्त करने के लिए पर्यटन को आम लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति से जोड़ना है जिससे सभी क्षेत्रों का विकास हो और पलायन और बेरोजगारी जैसी स्थायी समस्याओं का समाधान हो।

इन्हें भी पढ़े

Mukhyamantri swarojgar Naino Scheme: छोटे बिजनेस वालों को मिलेगा लोन बिना कोलैटरल सिक्योरिटी, पात्रता चेक करके अप्लाई करें!

Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme: सौर ऊर्जा संयंत्र देगा स्वरोजगार, पहाड़ गांव और शहर के युवा होंगे मालामाल, स्कीम के फ़ायदे चेक करके आज ही अप्लाई करें!

Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme: पात्रता मानदंड

  • आवेदक उत्तराखंड का मूल निवासी हो।
  • अगर प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए जमीन की आवश्यकता होती है तो जमीन का मालिक हो।
  • अगर जमीन आवेदक के कोई रिश्तेदार हैं और दोनों में समझ है तो जमीन को सुरक्षा के रूप में रखा जा सकता है।
  • जिस आइटम के लिए लोन लेना है उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • अगर जमीन का मालिक आवेदक के साथ योजना में भाग ले या जमानती बने तो अनुदान का लाभ आवेदक को मिलेगा।
  • लीज की जमीन पर आवेदक को योजना का लाभ मिल सकता है अगर लीज डीड की तारीख लोन चुकौती पूरी होने के बाद खत्म हो।
  • आवेदक किसी राष्ट्रीय बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme: आइटम डिटेल

अगर आप उत्तराखंड राज्य में रहने वाले हैं और अपना कोई बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको राज्य सरकार की वीर चंद्र सिंह योजना से मदद और मार्गदर्शन दोनों मिल सकते हैं।

ये स्कीम 2 आइटम के लिए लोन देती है

  • वाहन के लिए
  • गैर-वाहन के लिए

वाहन के लिए योजना के अंतर्गत आपको

  • सामान्य बस
  • टैक्सी
  • मैक्सी
  • इलेक्ट्रिक बस के लिए लोन मिल जाएगा

गैर-वाहन के लिए

होटल या पेइंग गेस्ट
मोटर गैराज
फास्ट फूड सेंटर की स्थापना
साधना कुटीर एवं योग ध्यान
साहसिक क्रियाकलाप
पीसीओ के साथ आधुनिक पर्यटन सूचना केंद्र की स्थापना
टेंटेज आवास सुविधा
स्थानीय प्रतीकात्मक वस्तुओ के बिक्री केंद्र की स्थापना
बेकरी शॉप
लॉन्ड्री शॉप
टैरेन बाइक शॉप
स्टार पेट्रोलिंग और बर्डवॉचिंग के लिए उपकरण खरीद
हर्बल पर्यटन
कयाकिंग/नाव खरीद और संचालन
कैरा वेन/मोटर होम पर्यटन
मछली पकड़ने के उपकरण
यादगार चीज़ो के लिए संग्रहालय बनाना
फ्लोटिंग होटल बनाना
ट्रकिंग उपकरण जैसे सूट, जैकेट को किराए पर उपलब्ध कराने के लिए सेंटर मेकिंग
Credit Data: vcsgscheme.uk.gov.in

Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme: लोन डिटेल

अगर आप उत्तराखंड के मूल निवासी हैं और अपने लिए किसी काम की तलाश में हैं तो आपको बताना चाहेंगे कि आप इस योजना के तहत गैर वाहन मद के तहत लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

गैर वाहन आइटम के लिए कार्यशील पूंजी का 33% यानि अधिकतम 15 लाख रुपये की आपको सब्सिडी मिल जाएगी प्रोजेक्ट लागत का 12.5% ​​मार्जिन मनी आपको लगाना पड़ेगा।

वाहन आइटम के लिए लोन अगर आप अपने बिजनेस की शुरुआत पर्यटन से किसी वाहन के साथ करना चाहते हैं तो साधारण बस के लिए पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों के लिए कार्यशील पूंजी का अधिकतम 25% यानि 10 लाख की सब्सिडी आपको मिल जाएगी।

 पुश बैक इलेक्ट्रिक बस और पुशबैक एसी बस के लिए अधिकतम 50% यानी 20 लाख की सब्सिडी मिल जाएगी एक वित्तीय वर्ष में केवल 50 बस/इलेक्ट्रिक बस का लोन स्वीकृत किया जाता है योजना के अंतर्गत एससी, एसटी, ओबीसी, महिला, अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया जाता है।

Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme: के लाभ

  • योजना का लाभ ऐसे सभी निवासियो को मिलेगा जिनके पास अपना रोजगार नहीं है।
  • पर्यटन के माध्यम से राज्य सरकार को अपना राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • कोविड-19 के कामगारों को राज्य से बाहर काम तलाशने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
  • राज्य के लोग वाहन और गैर वाहन दोनों आइटम में अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं
  • स्थानीय लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme: आवश्यक दस्तावेज

योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • आय प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जिस आइटम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका अनुभव पत्र
  • ज़मीन के दस्तावेज़
  • शपथ पत्र

Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme: अप्लाई प्रोसेस

अगर आप उत्तराखंड राज्य में रहने वाले हैं और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा जिसके चरण नीचे दिए गए हैं-

  • सबसे पहले उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट vcsgscheme.uk.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘रजिस्ट्रेशन करें’ पर क्लिक करें क्लिक के साथ ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • आपको फॉर्म की सभी डिटेल ध्यान से भरनी है सबसे पहले अपनी योजना का नाम जिसमें आवेदन करना चाहते हैं उसे भरना है उसके बाद आवेदक का नाम, जिला, तहसील, ब्लॉक भरना है अपना क्षेत्र ग्रामीण या शहरी भरना है।
  • पता 1 और पता 2, पिन कोड, अपना फोन नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, भरें  और स्थायी निवास प्रमाण पत्र नं भरें।
  • इसके बाद ‘जमा करें‘ पर क्लिक करें।
  • आपका पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले उत्तराखंड पर्यटन विभाग के आधिकारिक पोर्टलvcsgscheme.uk.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए ब्लॉक में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरें, आप आसानी से पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आपका वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के लिए लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो गई है।

Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme: Conclusion

इस पोस्ट में हमने आपको उत्तराखंड सरकार की रोजगार देने की योजना के बारे में विस्तार से बताया है। इस लेख में सभी महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी है, उम्मीद करते हैं आपको योजना के बारे में उपयोगी जानकारी मिल गयी होगी और आप योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे।

Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme: FAQ

Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme में कितनी सब्सिडी मिल जाती है?

योजना के अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्र के निवासियो को 15 लाख और मैदानी क्षेत्र के निवासियो को 10 लाख की सब्सिडी सरकार देती है।

Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme के अंडर अपने पास से कितना पैसा लगाना पड़ता है?

प्रोजेक्ट लागत का 12.5%।

क्या अन्य राज्य के आवेदक Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme का लाभ ले सकते है?

नहीं ये योजना केवल उत्तराखंड के स्थाई निवासियो के लिए है।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

10 thoughts on “Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Scheme : राज्य सरकार से मिलेगा टैक्सी और इलेक्ट्रिक बस के लिए लोन, चेक करें आइटम सूची, पात्रता लोन राशि!”

Leave a Comment