केंद्र सरकार देश के कारीगरों (हस्तशिल्प, शिल्पकारी, हथकरघा से जुड़े लोग) को अपनी कला और व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है इसी क्रम में Virasat Artisan Credit Scheme 2024 चलाई जा रही है जिसके तहत देश के शिल्पकारों को 10 लाख तक की वित्तीय मदद दी जा रही है जिससे पैसे की कमी से उनकी प्रतिभा कमजोर न पड़े और वे अपना कोई स्वरोजगार शुरू कर सकें इस योजना को ‘प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन‘ नाम से भी जाना जाता है।
Virasat Artisan Credit scheme 2024
भारत में सदियों से शिल्पकारी और हस्तशिल्प का उपयोग दैनिक जरुरतो की चीजों में होताआया है जिसमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय काम करता है। कारीगरों को कच्चा माल खरीदने के लिए पैसे की जरूरत होती है कारीगरों को पैसे से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसी कमी को दूर करने के लिए एनएमडीएफसी (राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्तीय निगम) देश के कारीगरों (शिल्पकार, हस्तशिल्पी, हथकरघा से जुड़े लोग) को वित्तीय मदद दे रहा है जिससे अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े कारीगर अपनी कार्यशील पूंजी की मांग को पूरा कर सकें।
Virasat Artisan Credit scheme 2024:लाभार्थी कौन होंगे
अगर आप भी कारीगर समुदाय से संबंधित हैं अगर आप इस योजना के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप इस योजना की पूरी जानकारी लेकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी) से जुड़े सभी कारीगरों को इस योजना का लाभ मिलेगा क्योंकि इस योजना को पूरे देश में समान रूप से इम्प्लीमेंट किया गया है।एनएमडीएफसी की राज्य चैनलाइजिंग एजेंसियों (एससीए) द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है।
Virasat Artisan Credit scheme 2024:पात्रता मापदंड
अगर आप भी अपने टैलेंट को बिजनेस के माध्यम से दिखाना चाहते हैं तो ये योजना आपके लिए है। योजना को वार्षिक पारिवारिक आय के आधार पर 2 स्लैब में विभाजित किया गया है-
क्रेडिट लाइन I– इस स्लैब में उन कारीगरों को रखा गया है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय
- ग्रामीण क्षेत्र के लिए 98000 रु प्रतिवर्ष है।
- शहरी क्षेत्र के लिए 1.20 लाख रु प्रतिवर्ष है।
क्रेडिट लाइन II-इस स्लैब में वे कारीगर आते हैं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष है अगर आप अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ‘उस्ताद‘ योजना के तहत ‘हुनर हाथ‘ प्रदर्शनी में भाग लेते हैं तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी सरकार की अन्य रियायती योजनाओं का लाभ लेने वाले उम्मीदवार इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
Virasat Artisan Credit scheme 2024:उद्देश्य
जैसा आप जानते हैं किसी भी टैलेंट को शो करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है और वह एक बिजनेस प्लेटफॉर्म भी हो सकता है देश के कारीगरों को अपना टैलेंट दिखाने और अपना स्वरोजगार लगाने के लिए क्रेडिट स्कीम उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे कारीगर कार्यशील पूंजी की आवश्यकता और निश्चित पूंजी की आवश्यकता को पूरा कर सकें और व्यवसाय के लिए आवश्यक उपकरण, औज़ार, मशीनरी ख़रीद सकें।
Virasat Artisan Credit scheme 2024: ऋण राशि
अगर आप भी केंद्र सरकार की इस योजना से लोन लेकर कारीगरी से जुड़ा अपना सूक्ष्म या लघु व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको 10 लाख रु तक का लोन दिया जाएगा।
Virasat Artisan Credit scheme 2024: ऋण राशि शेयर
इस योजना के लिए 2 संस्थाएं और आवेदक धन एकत्र करते हैं-
- एनएमडीएफसी शेयर – ऋण राशि का 90%।
- एससीए शेयर-ऋण राशि का 5%।
- आवेदक शेयर-ऋण राशि का 5%।
Virasat Artisan Credit scheme 2024:मोरेटोरियम पीरियड
एनएमडीएफसी ऋण राशि का वितरण करता है ऋण राशि वितरण की तारीख से अगले 3 महीने का समय एससीए को फंड का उपयोग करने के लिए दिया जाता है इसके अलावा कारीगर के पास 6 महीने का समय अपनी बिजनेस यूनिट सेपअप करने के लिए होता है।
Virasat Artisan Credit scheme 2024:कर्ज का भुगतान
अगर आप भी स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो बताना चाहेंगे कि आपको मोरेटोरियम अवधि खत्म होने के बाद अगले 5 साल तिमाही आधार पर ब्याज के साथ बैंक को पैसा वापस करना होगा।
Virasat Artisan Credit scheme 2024: ब्याज दर
आपको अपनी वार्षिक आय और स्लैब के अनुसार ब्याज देना होगा यदि आप नीचे दिये गये स्लैब में आते है-
- क्रेडिट लाइन I– पुरुष लाभार्थी को 5% वार्षिक ब्याज पर लोन दिया जाएगा।
- महिला लाभार्थी को 4% वार्षिक ब्याज पर लोन दिया जाएगा।
- क्रेडिट लाइन II-पुरुष लाभार्थी को 6% वार्षिक ब्याज पर लोन दिया जाएगा।
- महिला लाभार्थी को 5% वार्षिक ब्याज के रेट पर ऋण प्रदान किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़े
Virasat Artisan Credit scheme 2024: ऋण सुरक्षा
एससीए (राज्य चैनलाइजिंग एजेंसी)द्वारा विरासत आर्टिजन क्रेडिट योजना 2024 कार्यक्रम के तहत निर्णय लिया जाता है कि लाभार्थी से ऋण राशि के आधार पर क्या सुरक्षा जमा करवाई जानी है नीचे सुरक्षा विवरण दिया जा रहा है-
- 1 लाख के लिए
अगर आपने 1 लाख का लोन लिया है तो आपको लोन की सेल्फ गारंटी लेनी होगी और पोस्ट डेटेड चेक बैंक को देने होंगे।
- 1 से 5 लाख के लिए
बिजनेस यूनिट की स्थापना के लिए 1 से लेकर 5 लाख का लोन लेने पर आपको गारंटर की जरूरत पड़ेगी सरकारी कर्मचारी, पीएसयू, बैंक या आयकर भुगतान करने वाले व्यक्ति को या जन प्रतिनिधि को आपको लोन गारंटर बनाना होगा।
Virasat Artisan Credit scheme 2024: बीमा
बीमा किसी व्यवसाय का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो किसी अनहोनी के समय आपके नुक्सान की भरपाई करता है। केंद्र सरकार की इस योजना में एससीए बीमा कंपनी से टाई-अप करके कारीगर का मृत्यु और विकलांग बीमा करवाता है जिससे किसी विपत्ति के समय कारीगर के व्यवसाय को कम नुक्सान झेलना पड़े।
Virasat Artisan Credit scheme 2024:आवश्यक दस्तावेज
यदि आप भी कारीगर समुदाय से हैं और अपनी बिजनेस यूनिट के लिए लोन लेना चाहते हैं तोआपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- स्वप्रमाणित आय प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- राशन कार्ड।
- मतदाता पहचान पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- फोन बिल।
- बिजली बिल।
- जाति प्रमाण पत्र।
- स्व-गारंटी वाला पोस्ट डेटेड चेक (1 लाख के लोन के लिए)।
- 1 गारंटर और पोस्ट डेटेड चेक (1 से 5 लाख के लोन के लिए)।
- 2 गारंटर और पोस्ट डेटेड चेक (अगर 5 से 10 लाख तक का लोन लेना है)।
Virasat Artisan Credit scheme 2024: ऐसेअप्लाई करें
यदि आप भी अपनी बिजनेस यूनिट के लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको एनएमडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट nmdfc.org से फॉर्म डाउनलोड करना होगा जिसके स्टेप नीचे दिए जा रहे हैं-
- सबसे पहले एनएमडीएफसी के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए ‘Find Scheme for you‘ पर क्लिक करें।
- आपको नये पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जायेगा।
- विरासत योजना के नीचे दी गई ‘Select Loan Type‘ और अपना ‘Select State‘ चुनें।
- आपके सामने दस्तावेज़ सूची ओपन हो जाएगी।
- अब आपको ‘Download loan Application Form‘ पर क्लिक करना हैऔर एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है।
- आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टियों को ध्यान से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- राज्य चैनलाइजिंग एजेंसी के कार्यालय में फॉर्म जमा करें कार्यालय प्राधिकरण आपकी पात्रता और दस्तावेजों की जांच करेगा।
- और सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर आपका फॉर्म स्वीकृत करके एनएमडीएफसी के नियमों के अनुसार बैंक से ऋण मंजूर करवा दिया जाएगा।
- और अंतिम चरण में ऋण राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Virasat Artisan Credit scheme 2024: Conclusion
इस लेख में हमने आपको केंद्र सरकार की कारीगर आजीविका को बढ़ाने के लिए चलाई जा रही Virasat Artisan Credit Scheme 2024 के बारे में हर बिंदु की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है जो आपके बहुत काम आ सकती है आशा करते हैं कि आप को पूरी जानकारी विस्तार से मिल गई है इस लेख को पढ़ने के बाद आप योजना ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Blogging126
Virasat Artisan Credit scheme 2024:FAQ
विरासत कारीगर क्रेडिट योजना 2024 से शहरी क्षेत्र के 1 लाख रुपये वार्षिक आय वाले पुरुष कारीगर को कितने ब्याज पर ऋण मिलेगा?
5% वार्षिक ब्याज पर।
क्या सामान्य वर्ग के 1 लाख रुपये वार्षिक आय वाले आवेदक को योजना का लाभ मिल सकता है?
नहीं, ये योजना केवल अल्पसंख्यक वर्ग के लिए लागू है।
विरासत कारीगर क्रेडिट योजना 2024 के तहत अधिकतम कितना लोन ले सकते हैं?
अधिकतम 10 लाख।