WB Karma Sathi Prakalpa 2024:युवा उद्यमियों को लाभकारी स्वरोजगार के मौके देने वाली योजना, जाने कैसे आवेदन करना है

Credit Photo: canva.com

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार राज्य के युवा बेरोजगारों को अपना इनकम जनरेट करने वाला उद्यम लगाने के लिए WB Karma Sathi Prakalpa 2024 चला रही है जिसके तहत युवा बेरोजगारों कोअपना उद्यम शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के साथ-साथ सब्सिडी भी राज्य सरकार दे रही है।

WB Karma Sathi Prakalpa 2024

अगर आप भी पश्चिम बंगाल के युवा हैं और अपने लिए किसी काम की तलाश में हैं तो आपको बताना चाहेंगे कि पश्चिम बंगाल सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं को विनिर्माण, सेवा और व्यवसाय क्षेत्र में अपना खुद का नया उद्यम या लघु व्यवसाय इकाई लगाने के लिए कम ब्याज और ब्याज सब्सिडी लाभ के साथ कर्म साथी प्रकल्प योजना लेकरआई है।

जिससे राज्य के युवा, उद्यमी बनकर आत्मनिर्भर हो और एमएसएमई योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा छोटे उद्योगों को राज्य में लगाया जा सके।

WB Karma Sathi Prakalpa 2024:लोन राशि

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से उद्यम लगाने के लिए विनिर्माण, सेवा और व्यापार क्षेत्र में प्रोत्साहन दे रही है और आय सृजन परियोजना लगाने के लिए 2 लाख का सॉफ्ट लोन राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है इसके साथ सब्सिडी भी ऋण राशि के अनुसार दी जा रही है लोन आपको राज्य के सहकारी बैंकों से नरम शर्तों पर दिया जाएगा।

WB Karma Sathi Prakalpa 2024:सरकारी सब्सिडी

अगर आप कर्म साथी प्रकल्प योजना से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको योजना पर सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी एकत्र करनी होगी, आपको बताना चाहेंगे कि WB सरकार से आपको अपना उद्यम लगाने पर 2 टाइप से सब्सिडी मिलती है।

  • प्रोजेक्ट सब्सिडी-सभी टाइप के प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार से प्रोजेक्ट लागत पर 15% सब्सिडी दी जाती है जो अधिकतम 25000 रुपये होती है।
  • ब्याज सब्सिडी– जैसा कि आप जानते हैं कर्म साथी प्रकल्प योजना के तहत ऋण, सहकारी बैंक से प्रदान किया जाता है उद्यमी लोन पर लगने वाले इंटरस्ट को सही समय पर बैंक को भुगतान कर सके इसके लिए बैंक से 3 साल तक 50% ब्याज सब्सिडी दी जाती है।
  • अन्य के लिए 40% सब्सिडी 3 साल तक दी जाती है।

WB Karma Sathi Prakalpa 2024:लोन मार्जिन मनी

  • स्कीम गाइडलाइन के अनुसार प्रोजेक्ट लगाने के लिए कुछ पैसा आपको अपने पास से देना होता है जिसको मार्जिन मनी कहते है 50हज़ार रुपये लागत वाले प्रोजेक्ट पर सभी श्रेणी के आवेदकों को प्रोजेक्ट लागत का 5% पैसा अपने पास से देना होता है।
  • 50हज़ार से अधिक लागत वाले प्रोजेक्ट एससी, एसटी, महिला, विकलांग, अल्पसंख्यक
    द्वारा अगर लगाये जाते है तो प्रोजेक्ट लागत का केवल 5% पैसा अपने पास से लगाना होता है।
  • अन्य के लिए प्रोजेक्ट लागत का 10%।

WB Karma Sathi Prakalpa 2024:प्रोजेक्ट कैसा होना चाहिए

आप विनिर्माण, सेवा या व्यवसाय की कोई भी आय सृजन इकाई लगाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े

Goa Chief Minister Rojgar Yojna 2024:(CMRY) गोवा के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार इकाई स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता

PM-MKSSY Loan Scheme: प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना सरकार देगी मछुआरों को Loan Eligibility Criteria, Important Document

WB Karma Sathi Prakalpa 2024:पात्रता मानदंड

अगर आप WB कर्म साथी प्रकल्प 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिये गये पात्रता नियम पढ़ लेने चाहिए-

  • आवेदक पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु योजना के लिए आवेदन करने की तिथि पर 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • एक परिवार से केवल एक सदस्य ही योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदक की न्यूनतम योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • रोजगार बैंक में पंजीकृत आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदक WB के किसी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

WB Karma Sathi Prakalpa 2024:फॉर्म मिलने का स्थान

योजना के लिए निःशुल्क आवेदन फॉर्म कहां से मिलेगा इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है-

  • अगर आप किसी गांव में रहने वाले हैं तो आप BDO कार्यालय से आवेदन फॉर्म ले सकते हैं।
  • अगर आप नगर निगम कोलकाता क्षेत्र से बाहर रहते हैं तो आप SDO (उपमंडल कार्यालय) से आवेदन फॉर्म नि:शुल्क ले सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर आप KMC क्षेत्र से बाहर रहते हैं तो आप KMC से आवेदन फॉर्म ले सकते हैं।
  • यदि आप जिला औद्योगिक केंद्र(DIC) में रहते है तो आप DIC के MFC (एमएसएमई सुविधा केंद्र) से फॉर्म ले सकते हैं।

WB Karma Sathi Prakalpa 2024:नोडलअधिकारी

कर्म साथी प्रकल्प योजना के लिए जिला स्तर पर MSMEऔर उद्योग ADM नोडल अधिकारी का काम करते हैं जबकी राज्य स्तर पर MSME निदेशक योजना नोडल अधिकारी का काम देखते हैं

WB Karma Sathi Prakalpa 2024:महत्वपूर्ण दस्तावेज

 अगर आप कर्म साथी प्रकल्प योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी-

  • आईडी प्रूफ- पैन कार्ड।
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो।
  • पता प्रमाण पत्र।
  • शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • एससी, एसटी,अल्पसंख्यक, विकलांग या ओबीसी प्रमाण पत्र।
  • परियोजना रिपोर्ट।

आपको बताना चाहेंगे कि जिस कार्यालय से आपने योजना का आवेदन पत्र लिया है, आप उसी कार्यालय में अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। WB सरकार ने हर कार्यालय में उद्यमी की मदद के लिए कर्म साथी हेल्प डेस्क बनाई हुई है फॉर्म को वहां भी सबमिट किया जा सकता है।

WB Karma Sathi Prakalpa 2024: ऐसे करेंआवेदन

अगर आप WB कर्म साथी प्रकल्प 2024 के तहत अपना उद्यम लगाकर सब्सिडी लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आपको कर्म साथी प्रकल्प के आधिकारिक पोर्टल wbmsme.gov.in/karmsathi पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन पत्र (अंग्रेजी) दिखेगा इसके सामने ‘View and Downloan’पर क्लिक करना होगा।  
  • आपको आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना होगा।
  • फॉर्म की सभी प्रविष्टियों को सही जानकारी के साथ भरना होगा।
  • फॉर्म की आवश्यकता के अनुसार सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटोस्टेट कॉपी संलग्न करके अपने क्षेत्र के BDO/SDO या KMC कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करना होगा।
  • यहां से आवेदन पत्र आयुक्त कार्यालय भेजा जाएगा जहां आपकी पात्रता और दस्तावेज जांच किए जाएंगे।
  • आपका फॉर्म पूरा भरा गया है या नहीं, ये जांच होने के बाद 3 दिनों के अंदर फॉर्म जिला केएफसी कार्यालय भेज दिया जाएगा।
  • केएफसी अधिकारी फॉर्म को कर्म साथी पोर्टल पर अपलोड करेंगे और फॉर्म जिला सहकारी बैंक को भेज दिया जाएगा।
  • इसकी जानकारी आपको SMS द्वारा दी जाएगी बैंक, बैंकिंग मानदंड के अनुसार आपके ऋण को मंजूरी देगा और इसकी सूचना जिला KFC को भेज देगा।
  • आपको बताना चाहेंगे कि 15 दिनों के भीतर सहकारी बैंक से आपका ऋण स्वीकृत हो जाएगा इसके पहले आपको सहकारी बैंक, में अपना लोन अकाउंट खुलवाना होगा और ऋण स्वीकृत होने के बाद आपको मार्जिन मनी खाते में डिपाजिट करनी होगी।
  • बैंक ऋण की 95% या 90% राशि 2 किस्तो में भुगतान करेगा पहली किस्त में ऋण राशि का 50% पैसा ट्रांसफर किया जाएगा इस राशि का उपयोग करने के बिल आपको बैंक में जमा करने होंगे।
  •  इसके बाद बैंक से ऋण राशि की दूसरी किस्त, आपके खाते में स्थानांतरण की जाएगी अब आप अपना उद्यम शुरू कर सकते हैं।

WB Karma Sathi Prakalpa 2024:Conclusion

प्रस्तुत लेख में हमने आपको WB कर्म साथी प्रकल्प 2024 योजना की पूरी जानकारी प्रदान की है यह योजना पश्चिम बंगाल की एक लोकप्रिय योजना है जिसका लाभ लेकर बड़ी संख्या में युवाओं ने अपना उद्यम लगाया है अगर आप भी इस योजना से लाभ लेना चाहते हैं तो लेख को पढ़ कर अप्लाई कर सकते हैं।

Blogging234

WB Karma Sathi Prakalpa 2024:FAQ

WB कर्म साथी प्रकल्प 2024 के तहत महिला उद्यमियों के लिए मार्जिन मनी कितनी होती है?

प्रोजेक्ट लागत का 5%।

WB कर्म साथी प्रकल्प 2024 के तहत ब्याज सब्सिडी कितनी मिलती है?

प्रोजेक्ट लागत का 50%।

WB कर्म साथी प्रकल्प 2024 से कितना लोन मिल सकता है?

2 लाख का सॉफ्ट लोन।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

2 thoughts on “WB Karma Sathi Prakalpa 2024:युवा उद्यमियों को लाभकारी स्वरोजगार के मौके देने वाली योजना, जाने कैसे आवेदन करना है”

Leave a Comment