Lakhpati Didi Loan Scheme 2024: 5 लाख का लोन बिना ब्याज Eligibility, Documents check करके आज ही Apply करें

Credit Photo: canva.com

महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है सरकार Lakhpati Didi Loan Scheme 2024 योजना के तहत लाभार्थियों को बिना ब्याज के ऋण के साथ कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण भी देती है जिसका लाभ नए व्यवसाय की स्थापना करते समय दिखाई देता है। इसी प्रयास में 2024 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2 करोड़ ‘लखपति दीदी‘ बनाने के लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया।

2023 में केंद्र सरकार ने ‘लखपति दीदी योजना‘ शुरू की जिसमें 0% ब्याज पर अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन देना प्रारंभ किया गया इन्ही महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ के नाम से जाना जाता है।

इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं को बिना ब्याज के 5 लाख तक का लोन दिया जाता है जिससे वे अपना बिजनेस शुरू कर सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।

देश की ‘स्वयं सहायता समूह‘(SHGs) से जुड़ी महिला सदस्यों के लिए लखपति दीदी योजना शुरू की गई है इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लखपति दीदी को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 1-5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जाता है।

जिससे वे सशक्त बन सकें और अपने परिवार और समाज के परिवर्तन में सहयोग दे सकें। कमजोर महिलाओ को मुख्य धारासे जोड़ने के लिए सरकार इस योजना को लेकर आई है।

Lakhpati Didi Loan Scheme 2024

सरकार का प्रयास है कि अपना बिजनेस शुरू करने का आइडिया रखने वाली महिलाओ को आर्थिक सहायता दी जाए जिससे ये महिलाएं स्वतंत्र रूप से अपना रोजगार प्रारंभ कर सकें जिससे उनके और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो, आय बढ़े और जीवन स्तर में सुधार हो।

देश में लगभग 83 लाख ‘स्वयं सहायता समूह’ हैं जिनसे 10 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार कर, आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, इनकी आय बढ़ाने के लिए सरकार ने लखपति दीदी योजना लॉन्च की।

सरकार ने पहले लखपति दीदी योजना के तहत 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था। एसएचजी से जुड़कर करोड़ों महिलाएं लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन चुकी है उन्होंने अपना जीवन तो सुधारा ही है बल्कि अन्य महिलाओ को भी इसके लिए प्रेरित किया है।

ये महिलाएं कौशल विकास की ट्रेनिंग लेकर ग्रुप की अन्य सदस्यों को रोजगार दे पा रही हैं 1 फरवरी 2024 से पहले सरकार का लक्ष्य 2 करोड़ लखपति दीदी बनने का था, जिसे बढ़ाकर 3 करोड़ करोड़ लखपति दीदी कर दिया गया है, लखपति दीदी योजना के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं एसएचजी से जुड़ रही हैं।

Lakhpati Didi Loan Scheme 2024: महत्वपूर्ण बिंदु

  • महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्पन्न और सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने लखपति दीदी लोन योजना शुरू की है।
  • सरकार ने 2024 में 1 करोड़ और लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी महिला को 5 लाख का लोन बिना ब्याज के दिया जाता है, जिससे वे अपना बिजनेस शुरू कर सकें।
  • महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए वित्तीय साक्षरता सत्र चलाया जाता है।
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ बचत के महत्व के बारे में भी बताया जाता है, जिससे वे भविष्य के लिए पैसे की बचत कर सकें।
  • लखपति दीदी ऋण योजना के अंतर्गत बहुत छोटा लोन लेने वाली दीदी को ‘माइक्रो क्रेडिट लोन‘ दिया जाता है।
  • लखपति दीदी लोन योजना के अंतर्गत लोन लेने वाली दीदी के लिए व्यावसायिक और कौशल विकास सत्र चलाया जाता है, जिसमें नए व्यवसाय से संबंधित सभी जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • जो महिला लाभार्थी उद्यमिता(entrepreneurship) लेना चाहती है या अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती है उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है।
  • इस ऋण योजना के द्वारा महिलाओ को डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल भुगतान के बारे में बताया जाता है और इसके उपयोग के लिए सलाह दी जाती है।
  • इस योजना का लाभ लाभार्थियों को बीमा कवरेज के रूप में मिलता है जिससे वह और उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल जाती है।
  • लखपति दीदी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए सत्र चलाये जाते हैं जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

इन्हें भी पढ़े

Mukhyamantri Laghu Udyog Protsahan Scheme: स्वरोजगार के लिए 10 करोड़ तक का लोन, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंकों के नाम, जानिये स्कीम की पूरी डिटेल!

Divyangjan Swablamban Loan Scheme: दिव्यांगों के लिए 50 लाख का लोन लेकर अपना रोजगार करने का मौका एनएचएफडीसी के नियम जानें और आज ही आवेदन करें!

Lakhpati Didi Loan Scheme 2024: पात्रता मापदंड

लखपति दीदी लोन योजना के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता की जांच कर लेना चाहिए-

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी का लाभ लेने वाला नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को स्वयं सहायता समूह का सदस्य होना चाहिए।

Lakhpati Didi Loan Scheme 2024: आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के लिए आवेदन करने पहले नीचे दिये दस्तावेज़ साथ में ले लेने चाहिए-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक दस्तावेज़
  • बैंक खाता नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Lakhpati Didi Loan Scheme 2024: ऐसे करें अप्लाई

लखपति दीदी लोन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करें, इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-

  • स्टाफ से लखपति दीदी योजना के बारे में जानकारी लें।
  • आपको ऑफिस से लखपति दीदी लोन योजना का फॉर्म लेना है।
  • फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी संलग्न करें।
  • फॉर्म को ऑफिस में जमा करें।
  • आपकी ऋण आवश्यकता और पात्रता की जांच की जाएगी।
  • सभी कुछ सही होने पर आपका लोन स्वीकृत करा दिया जाएगा।
  • लोन स्वीकृत होने पर आपको मेल या एसएमएस से सूचित कर दिया जाएगा।

Lakhpati Didi Loan Scheme 2024: Conclusion

लखपति दीदी लोन योजना ग्रामीण और वंचित पृष्ठभूमि से जुड़ी महिलाओं के लिए वरदान की तरह है, इस योजना ने ग्रामीण जीवन को समृद्धि और सुख से जोड़ा है।

हर परिवार का एक सदस्य एसएचजी का सदस्य है जिससे प्रतिमाह अच्छी कमाई हो जाती है जिससे जीवन यापन आसान हो जाता है और महिलाओं की प्रतिभा को भी नई पहचान मिलती है।

Blogging234

Lakhpati Didi Loan Scheme 2024: FAQ

Lakhpati Didi कौन होती है?

लखपति दीदी एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य होती है जिसकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक होती है और औसत मासिक आय 10,000 रुपये होती है।

Lakhpati Didi Loan Scheme 2024 का लाभ कैसे लें?

लखपति दीदी योजना का लाभ लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए, उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए और एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) का सदस्य होना चाहिए।

Lakhpati Didi Loan Scheme कब शुरू हुई?

23 दिसंबर 2023 को ये योजना शुरू हुई इसका उद्देश्य वंचित पृष्ठभूमि वाली महिलाओ को अवसर, संसाधन और वित्तीय सेवा से जोड़कर गरीबी के चक्र से छुड़ाना है।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

6 thoughts on “Lakhpati Didi Loan Scheme 2024: 5 लाख का लोन बिना ब्याज Eligibility, Documents check करके आज ही Apply करें”

Leave a Comment