Mukhyamantri swarojgar Naino Scheme: फेरी वालों को मिलेगा लोन बिना कोलैटरल और सिक्योरिटी, पात्रता चेक करके अप्लाई करें!

Credit Photo: canva.com

कोविड-19 ने काफी सारे लोगो के जीवन को बदल दिया इसका सबसे ज्यादा असर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर हुआ कोविड-19 के बाद उत्तराखंड लौटे युवा कामगारों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार Mukhyamantri swarojgar Naino Schemeके तहत लोन देकर प्रोत्साहित कर रही है सरकार का लक्ष्य 20,000 लोगो को योजना का लाभ देने का है।

शहर, गांवों के ऐसे लोग जो कम पैसे लगाकर अपना छोटा काम अपने गुजारे के लिए शुरू करते हैं, इनमें  ज्यादातर रोड पर सामान बेचने वाले लोग होते हैं जिनके पास लगाने के लिए पैसा नहीं होता है ऐसे लोगों के लिए कोविड-19 किसी मुसीबत के समान था काम बंद होने के कारण आमदानी हो नहीं रही थी और जमा पैसा रोज के खर्चो में कम हो रहा था।

कोविड-19 के बाद ऐसे कामगारों को दोबारा अपना पुराना या नया बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ी ऐसे समय में सरकार इनकी मदद करने के लिए आगे आयी और मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो योजना शुरू की गयी।

Mukhyamantri Swarojgar Naino Scheme: स्कीम डीटेल

उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है जहां से लगातार पलायन हो रहा है सरकार इसे रोकना चाहती है।कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित छोटा बिजनेस करने वाले लोगो को मुद्रा लोन योजना के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो योजना द्वारा छोटी लागत से अपना काम करने वाले बिजनेस मैन को बिना गिरवी रखे और बिना सिक्योरिटी 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं।

लोन के लिए सरकार ने ऐसे क्षेत्रों को चुना है जिनमें प्रोडक्शन, सर्विस देने वाली फील्ड्स और बिजनेस के अलावा बागवानी पशुपालन, मुर्गीपालन आदि आती हैं, अगर आप छोटी रकम लगाकर इनमेंसे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको प्रोजेक्ट कॉस्ट पर बैंक से 10,000 रुपये का लोन मिल जाएगा जिसके लिए आपको ना तो कोई सिक्योरिटी जमा करनी होगी और ना तो अपनी कोई जमीन गिरवी रखनी होगी।

Mukhyamantri Swarojgar Naino Scheme: का उद्देश्य

  • योजना के द्वारा सरकार गांव और शहर में कम पूंजी लगाकर छोटा बिजनेस करने वाले, शहर में इंडस्ट्री चलाने वाले, कोविड-19 के बाद अपने घर लौटे कामगार मजदूर जो अपने खुद का कोई उद्यम या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या पुराने बिजनेस में पैसा लगाकर दोबारा शुरू करना चाहते हैं उनको सरकार योजना के माध्यम से टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ब्लेंडिंग लोन देती है।
  • गांवों के इलाकों में छोटे बिजनेसमैन और उद्योग लगाने की इच्छा रखने वाले लोगो को अपना खुद का बिजनेस चलाने या दोबारा शुरू करने के लिए बैंकों से लोन दिलवाना जिससे ये अपना बिजनेस अच्छे से चला सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
  • शहरो में दुकादारो और फेरी वालों की रोजी रोटी को बनाए रखने और कोविड- 19 के बाद वापस आए लोगो को रोजगार में मदद करने के लिए बैंक से लोन की सुविधा प्रदान करना ग्रामीण इलाको में नैनो एंटरप्राइज को लगाने और ऑपरेट करने के लिए बैंक से लोन दिलवाना।
  • गांवों और शहरों के छोटी रकम से काम करने वाले छोटे बिजनेस मैन और ऐसे लोग जो अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ऐसे लोगों को सरकार लोन देकर अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहती है।
  • सरकार बहुत छोटे सेवा और बिजनेस से जुड़े उद्योग लगाना चाहती है जिससे रोजगार के नए अवसर मिलें और बेरोजगारी पर नियंत्रण हो।
  • आर्थिक रूप से छोटे बिजनेस मैन जो अपना बहुत छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उन्हें जिला उद्योग केंद्र से संपर्क करना चाहिए क्योंकि सरकार नैनो व्यवसाय या उद्यमी के लिए सूचना शिविर लगाती है जहां स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।

Mukhyamantri Swarojgar Naino Scheme: पात्रता मानदंड

  • आवेदक उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 65 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • नैनो व्यवसाय शुरू करने के लिए किसी शिक्षा प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।
  • आवेदक किसी राष्ट्रीय बैंक, वित्तीय संस्थान, सहकारी संस्था या अन्य संस्था का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक जो व्यवसाय शुरू करना चाहता है उसका ज्ञान होना चाहिए।
  • आवेदक जहां व्यवसाय करना चाहता है वहां के फाइनेंस बैंक में खाता होना चाहिए।
  • उद्यम, सेवा, व्यवसाय को चलाने या दोबारा संचालित करने के लिए किसी अथॉरिटी से अनुमति या एनओसी ली जानी चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित कॉपी आवेदन पत्र के साथ सबमिट होनी चाहिए।
  • ग्राम प्रधान से आवेदक के काम करने का इच्छुक होने का प्रमाण पत्र जारी होना चाहिए।
  • एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक, पूर्व सैनिक अगर योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो किसी अथॉरिटी  द्वारा जारी की गई स्वप्रमाणित कॉपी जमा होनी चाहिए।

Mukhyamantri Swarojgar Naino Scheme: लोन डीटेल

  • सड़क पर जो लोग सामान बेचते हैं उनके बिजनेस को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय बैंक, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, एसएचजी, 10,000 तक का लोन 7% ब्याज पर देते हैं।
  • नैनो एंटरप्राइज की औसत लागत 10-15000 रुपये आती है स्कीम के अनुसार बैंक से 10,000 लोन की पहली किस्त जारी होती है।
  • सामान्य वर्ग के लिए लोन मार्जिन- प्रोजेक्ट लागत का  20%।
  • एससी, एसटी, महिला, पद सैनिक, विकलांग के लिए मार्जिन मनी- प्रोजेक्ट लागत का 10%।
  • राज्य सरकार अनुदान -लोन राशि का 50% (5000 रुपये)।
  • लोन चुकौती अवधि -3 वर्ष।
  • प्रोजेक्ट लागत 10,000 से ज्यादा होने पर मार्जिन मनी को बढ़ा दिया जाता है।
  • लाभार्थी द्वारा 1 साल तक बिजनेस को अच्छे से अगर चलाया जाता है तो अनुदान राशि लाभार्थी के लोन खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाती है।

Mukhyamantri Swarojgar Naino Scheme: आवश्यक दस्तावेज

अगर आप अपना छोटा नैनो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको पहले से ही नीचे दिए गए दस्तावेज तैयार कर लेने होंगे –

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अथॉरिटी द्वारा जारी एनओसी
  • एससी/एसटी,अल्पसंख्यक के लिए अथॉरिटी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक का विवरण
  • प्रोजेक्ट विवरण
  • अनुभव या लेखन पत्र

इन्हें भी पढ़े

Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme: सौर ऊर्जा संयंत्र देगा स्वरोजगार, पहाड़ गांव और शहर के युवा होंगे मालामाल, स्कीम के फ़ायदे चेक करके आज ही अप्लाई करें!

Mukhyamantri Swarojgar Loan Scheme (MSY) 2024: 10 से 25 लाख का ऋण पात्रता, ऋण मार्जिन और आवेदन प्रक्रिया की जांच करके आज ही आवेदन करें

Mukhyamantri Swarojgar Naino Scheme: नैनो एंटरप्राइज के नाम

अगर आप अपना नैनो एंटरप्राइज खोलने जा रहे हैं तो आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिए जो जो आपके बजट से बड़ा ना हो उनके नाम नीचे दिये जा रहे हैं –

फल, सब्जी की शॉप
फ़ास्ट फ़ूड की शॉप
चाय पकोड़ा की शॉप
ब्रेड अंडे की शॉप
दर्जी
प्लंबर
बिजली मिस्त्री
मोबाइल रिपेयरिंग
मोबाइल रिचार्ज
ब्यूटी पार्लर
सिलाई, बुनाई
कढ़ाई
पुस्तक बाइंडिंग
स्क्रीन पिटिंग
चूड़ियों की दुकान
पेपर मैच शिल्प
झाड़ू बनाना
पेपर बैग बनाना
मोमबत्ती बनाना
धूपबत्ती, अगरबत्ती बनाना
देसी गाय पालन
मशरूम खेती
सब्जी उगाना
कार धोना
ब्लॉगिंग
नाई
मोची
डेरी
छोटी बेकरी
लॉन्ड्री की दुकान
बढ़ईगीरी
Credit Data: msy.uk.gov.in

Mukhyamantri Swarojgar Naino Scheme: अप्लाई प्रोसेस

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आधिकारिक पोर्टल msy.uk.gov.in पर जाएं।
  • सभी डिटेल भरें अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करके लॉगिन करें।
  • आवेदक विवरण, इकाई विवरण, निवेश विवरण और अपना बैंक विवरण भरकर ‘सेव करें और आगे बढ़े‘ पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करके ‘सबमिट‘ पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन रिसीविंग मिलेगी प्रिंटआउट लेकर अपना पास सेव कर लें।
  • आपका ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा हो चुका है।

जिला उद्योग केंद्र लाभार्थी का चयन करता है जिसके बाद लोन एएमटी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Mukhyamantri Swarojgar Naino Scheme: Conclusion

इस लेख में हमने आपको नैनो एंटरप्राइज के सेटअप के बारे में विस्तार से बताया है, आवेदन प्रक्रिया, ऋण विवरण, नैनो एंटरप्राइज में कौन से बिजनेस आते हैं इसकी जानकारी दी है हमें उम्मीद है कि जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी।

Mukhyamantri Swarojgar Naino Scheme: FAQ

नैनो एंटरप्राइज के लिए कितने ब्याज पर लोन मिल जाता है?

स्कीम के तहत आपको 7% वार्षिक ब्याज पर लोन मिल जाएगा।

अपना नैनो बिजनेस करने के लिए कितना लोन मिल सकता है?

10,000/- रुपये का लोन मिल जायेगा।

क्या 70 वर्ष के आवेदक को Mukhyamantri swarojgar Naino Scheme के अंतर्गत ऋण मिल सकता है?

नहीं आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष होनी चाहिए।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

6 thoughts on “Mukhyamantri swarojgar Naino Scheme: फेरी वालों को मिलेगा लोन बिना कोलैटरल और सिक्योरिटी, पात्रता चेक करके अप्लाई करें!”

Leave a Comment