पश्चिम बंगाल राज्य सरकार राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को प्रोत्साहन देने के लिए Banglashree for Micro,Small and Medium Enterprise के अंतर्गत Interest subsidy On Term Loan Scheme चला रही है, जिसके द्वारा उद्यमियों को टर्म लोन लेने पर ब्याज सब्सिडी दी जा रही है जिससे एमएसएमई का सही दिशा में विकास हो और उद्यम मालिक को वित्तीय सहायता मिल सके। ‘सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों के लिए बंगलाश्री’ के तहत चलने वाली एक उप योजना है Interest subsidy On Term Loan Scheme इसका कार्यान्वयन एमएसएमई और कपड़ा विभाग के द्वारा किया जाता है।
Banglashree for Micro,Small and Medium Enterprise:उद्देश्य
पश्चिम बंगाल राज्य सरकार अनेक लक्ष्यों पूर्ति के लिए ये योजना लेकर आई है-
- राज्य में एमएसएमई का संतुलित विकास करना।
- एमएसएमई क्षेत्र में स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र बनाना।
- एमएसएमई उद्यम लगाने के लिए उद्यमियो को प्रोत्साहन देना और आगे लाना।
- उद्यमियो को राजकोषीय प्रोत्साहन प्रदान करना।
- पश्चिम बंगाल को देश में एमएसएमई लीडर के रूप में संसाधनों और रोजगार के लिए नए अवसर देना ।
- संचालन क्षेत्र को बढ़ाना।
- इस प्रोत्साहन योजना के द्वारा एमएसएमई मालिक किसी वाणिज्यिक बैंक/अनुसूचित बैंक या आरआरबी/एफआई से लिए गए टर्म लोन पर लगने वाले वार्षिक ब्याज पर ब्याज सब्सिडी अनुमोदित परियोजना को लागू करने पर प्राप्त करने के अधिकारी होंगे।
Banglashree for Micro,Small and Medium Enterprise:लाभ
एमएसएमई अगर किसी सहकारी बैंक, वाणिज्यिक बैंक या अनुसूचित बैंक, आरबीआई आरआरबी या एफआई (केंद्रीय या राज्य) से अनुमोदित सावधि ऋण 5 साल के लिए लेता है तो अनुमोदित परियोजना के कार्यान्वयन के लिए वार्षिक ब्याज पर ब्याज सब्सिडी पाने का अधिकारी होगा।
- सूक्ष्म एवं लघु उद्यम के लिए-जोन ए और बी के लिए -55%।
- ज़ोन सी, डी, ई – 70%।
- मध्यम उद्यमों के लिए-जोन बी,सी,डी और ई के लिए 25% प्रतिवर्ष 17,50,0000 की सीमा के अंतर्गत।
इन्हें भी पढ़े
West Bengal Bhabishyat Credit Card Scheme: युवा उद्यमियो को स्वरोजगारके नये मौके देने वाली योजना
Banglashree for Micro,Small and Medium Enterprise:पात्रता मापदंड
अगर आप भी डब्ल्यूबी ब्याज सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पात्रता मानदंड पर ध्यान देना होगा-
- व्यवसाय या संगठन सूक्ष्म, मध्यम या लघु उद्यम होना चाहिए।
- व्यवसाय या संगठन विनिर्माण क्षेत्र से संबंधित होना चाहिए।
- व्यवसाय/संगठन में प्रोडक्शन 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद शुरू होना चाहिए।
- व्यवसाय/संगठन निजी क्षेत्र/सहकारी क्षेत्र/संयुक्त क्षेत्र उपक्रम या कंपनी/उपक्रम होना चाहिए।
- जिसको राज्य सरकार या औद्योगिक एसएचजी द्वारा प्रबंधित या स्वामित्व किया जा रहा हो।
- वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की तारीख 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025 के बीच होनी चाहिए।
योजना दिशानिर्देश के अनुसार नीचे दिये गये उद्यम योजना में भाग नहीं ले स्कते-
- विनिर्माण उद्यम पंजीकृत है जिसके लिए पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया गया है प्रोत्साहन मंजूर हुआ है और मंजूरी योजना के तहत अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है।
- उद्यम पंजीकृत है और राज्य प्रोत्साहन योजना के तहत पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया गया है लेकिन प्रोत्साहन मंजूर या खाते में भुगतान नहीं हुआ है।
- वे एंटरप्राइजेज जिनका प्रोडक्शन 1 अप्रैल 2019 से पहले शुरू हुआ है और जिन्होनें स्टेट इंसेंटिव स्कीम के अंडर फिक्स डेट के तहत इंसेंटिव के लिए अप्लाई किया है।
Banglashree for Micro,Small and Medium Enterprise: महत्वपूर्ण दस्तावेज़
अगर आप भी पश्चिम बंगाल राज्य में रहने वाले युवा उद्यमी हैं और ब्याज सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले नीचे दिए गए दस्तावेज़ तैयार करने चाहिए।
- कंपनी पंजीकरण या साझेदारी विलेख द्वारा अनुमोदित एसोसिएशन ज्ञापन लेख प्रमाण पत्र।
- CGST प्रमाणपत्र।
- पहले बिजली बिल की कॉपी।
- एससी/एसटी प्रमाण पत्र।
- भरा हुआ स्व-घोषणा पत्र।
- बैंक/एफआई प्रमाणपत्र।
- व्यापार लाइसेंस।
- भूमि विलेख।
- यदि जमीन किराये या लीज पर है तो भूमि विलेख, किराया एग्रीमेंट या लीज एग्रीमेंट।
- अनुमोदित परियोजना रिपोर्ट।
- 2 साल की ऑडिटेड बिजनेस शीट।
- प्लांट मशीनरी सूची मूल बिल कॉपी के साथ
- बैंक/एफआई द्वारा जारी किया ऋण स्वीकृति पत्र
- वर्तमान अनुमोदित विनिर्माण गतिविधियाँ
- पिछले 3 वर्षों की वार्षिक उत्पादन रिपोर्टनिदेशक/साझेदार/मालिक/सहकारी सदस्य या एसएचजी सदस्यों के नाम और पते की सूची।
- संपत्ति का रूपांतरण प्रमाणपत्र।
- WMPCB द्वारा जारी किया गया ऑपरेट सर्टिफिकेट।
- उद्योग आधार पंजीकरण प्रमाण पत्र।
Banglashree for Micro,Small and Medium Enterprise:ऐसेअप्लाई करें
अगर आप पश्चिम बंगाल में अपना उद्यम लगाना चाहते हैं और राज्य सरकार की ब्याज सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए चरणों के अनुसार आवेदन पत्र भरना होगा। सबसे पहले आपको पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
- सबसे पहले आपको पश्चिम बंगाल एमएसएमई के आधिकारिक पोर्टल silpasathi.wb.gov.in पर विजिट करना होगा।
- होम पेज पर दिए गए ‘Apply Online’ पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ‘Create New’ के विकल्प पर क्लिक करके आवेदक प्रकार (उद्योग, व्यापार, वाणिज्यिक, चैयरिटेबल सोसायटी) को चुनना होगा।
- आपका रजिस्ट्रेशन नंबर शो होगा रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।
- नई विंडो में ‘User Registration Page‘ खुला होगा अब आपको अपना सभी विवरण भरकर ‘Register‘ पर क्लिक करना होगा।
- आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
आवेदन पत्र प्रक्रिया
- सिल्पसाथी पोर्टल पर आपको ‘Apply Online’ पर क्लिक करना होगा।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर. पर यूजरनेम और पासवर्ड भेजा जाएगा, उसको भर कर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- नया पेज ओपन होगा अब आपको ‘All services’ पर क्लिक करना होगा, सर्विस लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- सूची में ‘MSME Incentive‘ पर क्लिक करना होगा। आपकी CAF ID जनरेट होगी।
- अब ‘Apply Online‘ पर क्लिक करना होगा ‘Eligibility Form‘ भरकर ‘Save & Continue‘ पर क्लिक करना होगा CAF (common application form)ओपन होगा।
- CAF में सभी आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी भरकर ‘Update & Continue‘ पर क्लिक करना होगा।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एप्लिकेशन स्टेटस देखने के लिए डैशबोर्ड पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
- अब आपको ‘Click to Proceed‘ पर क्लिक करके ‘save‘ पर क्लिक करके सभी जानकारी भरकर सेव करना होगा।
- फॉर्म को सबमिट करने से पहले ‘preview‘ पर क्लिक करना होगा। नई विंडो खुलेगी, अब आपको ‘Online Form A‘ भरकर ‘Go to Application‘ पर क्लिक करना होगा।
- ‘Apply Subsidy’ विकल्प खुला होगा वर्षवार सब्सिडी विवरण खुलेगा सभी विवरण भरकर ‘Save‘ पर क्लिक करना होगा।
‘Fill Up subsidy‘ विकल्प खुला होगा, जिसमें आपको प्रोत्साहन राशि की प्रतिवर्ष सब्सिडी विवरण भरनी होगी जिससे प्रतिवर्ष ब्रेकअप ओपन हो जाएगा।
अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे अब आपको ‘Verify and Submit‘ पर क्लिक करना होगा आखिर में ‘Submit Application‘ पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करना होगा।
Form A application सबमिट करने पर रेफरेंस नंबर शो होगा जिससे आप अपना आवेदन स्टेटस देख सकते हैं।
Banglashree for Micro,Small and Medium Enterprise:Conclusion
प्रस्तुत आर्टिकल में हमने आपको पश्चिम बंगाल सरकार की युवा उद्यमियों को उद्यम लगाने पर दी जा रही ब्याज सब्सिडी योजना के बारे में विस्तार से बताया है जिसका आप भी फायदा ले सकते हैं।
Banglashree for Micro,Small and Medium Enterprise:FAQ
Banglashree for Micro,Small and Medium Enterprise योजना किस विभाग के तहत चलाई जा रही है?
एमएसएमई एवं कपड़ा विभाग।
Interest subsidy On Term Loan Scheme की शुरुआत कब हुई?
1 अप्रैल 2020।