HDFC Bank Gold Loan kaise le? नहीं मिलेगा इससे सुरक्षित और सरल गोल्ड लोन Fee,Charges ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अलावा जानें और भी बहुत कुछ

Credit Photo: canva.com

अगर आप सुरक्षित और सरल गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो HDFC एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आज के इस लेख में HDFC Bank Gold Loan kaise le? शीर्षक में एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन के विशेष फीचर्स, ब्याज दर, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी, आसान और प्रभावी शब्दों में आपके सामने रखेंगे।

जीवन के उतार-चढ़ाव में, अतिरिक्त पैसे की कभी भी आवश्यकता हो सकती है ऐसी अनिवार्य वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए HDFC समस्याओं का समाधान लेकर आता है।

अगर आपको किसी व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए धन की ज़रूरत है या आप अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में, आप एचडीएफसी से गोल्ड लोन लेकर अपने रुके हुए कामों को पूरा कर सकते हैं।

एचडीएफसी आसान EMI आधारित गोल्ड लोन देता है आप अपनी पसंद के अनुसार लोन की अवधि चुन सकते हैं और EMI पर बैंक लोन का repayment कर सकते हैं।

HDFC Bank Gold Loan Kaise Le: महत्वपूर्ण बिंदु

  • एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन की लोन राशि केवल 45 मिनट में आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। 
  • एचडीएफसी बैंक ओवरड्राफ्ट सुविधा देता है यानी अगर आपने 3 लाख का लोन लिया है और केवल 1 लाख खर्च किया है तो आपको केवल 1 लाख पर ही ब्याज देना होगा।
  • एचडीएफसी बैंक से गोल्ड गिरवी रख कर पर्सनल लोन या बिजनेस लोन लिया जा सकता है गोल्ड लोन का उपयोग खेती या कृषि आवश्यकता के लिए किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़े

IIFL Finance से गोल्ड लोन कैसे लें?: लोन के ब्याज दर, दस्तावेज़ और लाभ की पूरी जानकारी!

SBI से गोल्ड लोन कैसे लें?: सबसे सस्ता लोन चाहिए तो जानिए ब्याज दर, पात्रता और आवेदन करने की आसान प्रक्रिया, पूरी जानकारी!

HDFC Bank Gold Loan Kaise Le: लोन राशि

एचडीएफसी 25000 रुपये तक का गोल्ड लोन ऑफर करता है, Rural area के लिए 10,000 का गोल्ड लोन स्वीकृत किया जाता है।

HDFC Bank Gold Loan Kaise Le: शुल्क और फीस

मूल्यांकन Charge

  • एचडीएफसी बैंक की टीम आपके सोने का मूल्य, वजन और कैरेट से तय करती है, उतनी ही कीमत का ऋण आपको प्रदान किया जाता है, इस मूल्यांकन के लिए बैंक आपसे शुल्क लेता है।
  • 1.5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 250 रुपये  और 1.5 लाख रुपये से ऊपर के लोन पर 575 रुपये का वैल्यूएशन चार्ज लगता है।

प्रीक्लोजर Charge

अगर 2 साल के लिए लिया गया लोन 1 साल में क्लोज किया जाता है तब एचडीएफसी बैंक प्रीक्लोजर चार्ज लगाता है जोकी बचे हुए Principle Amount का 1% देना पड़ता है।

प्रोसेसिंग Fee

  • एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन वैल्यू पर 1% की प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है। इसकी प्रोसेसिंग में कम दस्तावेजों की आवश्यकता रहती है।
  • प्रोसेसिंग transparent होती है और कोई अन्य छिपा हुआ चार्ज नहीं लिया जाता है।

लोन Tenure

  • एचडीएफसी 3 महीने से लेकर 24 महीने के लिए गोल्ड लोन देता है।
  • एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन का न्यूनतम ब्याज 9.0% से शुरू होता है और अधिकतम 17.65% तक बैंक ब्याज चार्ज करता है, औसत ब्याज 11.98% रहता है।

HDFC Bank Gold Loan Kaise Le: पात्रता मापदंड

  • आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 75 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • एचडीएफसी बैंक 18-24 कैरेट गोल्ड पर लोन देता है।
  • अगर आपके पास आय का अच्छा स्रोत है या आप वेतनभोगी कर्मचारी हैं, स्व-कर्मचारी व्यवसायी हैं या आपको पेंशन मिलती है तो आप एचएफडीसी गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

HDFC Bank Gold Loan Kaise Le: आवश्यक दस्तावेज

एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट, वोटर आईडी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड या फॉर्म 60
  • 1 पासपोर्ट साइज फोटो

HDFC Bank Gold Loan Kaise Le: ऐसे आवेदन करें

  • एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट hdfcbank.com पर गोल्ड लोन सेक्शन पर जाएं।
  • होम पेज पर दिये गये ‘Apply Online‘ पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि भरें और ‘Get OTP‘ पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक से OTP आएगा भरके ‘Submit OTP‘ पर क्लिक करें।
  • Welcome पेज ओपन होगा, ऋण राशि और सोने का वजन भरें, पिन कोड, शहर, राज्य भरें ‘Submit Request‘ पर क्लिक करें।
  • आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया Reference No. शो होगा।
  • बैंक के सेल्स मैनेजर से Call आएगा आगे का प्रोसेस ऑफलाइन होगा। आपको  ब्रांच में फॉर्म भरके अपने दस्तावेज सबमिट करने होंगे।
  • आपके गोल्ड का वैल्यूएशन होगा और गोल्ड लोन का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • गोल्ड को बैंक अपने पास गिरवी रख लेगा।

HDFC Bank Gold Loan Kaise Le: Conclusion

सोना एक मूल्यवान संपत्ति है जिसे पैसे की बहुत जरूरत पड़ने पर कुछ समय के लिए आप एचएफसी बैंक में गिरवी रख्कर अपने रुके हुए कामो को निकाल सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन के लिए टर्म लोन, ओवरड्राफ्ट और ईएमआई आधारित लोन जैसी कई आकर्षक सुविधा देता है एचडीएफसी कम राशि का लोन देता है इसलिए इसका पुनर्भुगतान भी आसान होता है।

HDFC Bank Gold Loan Kaise Le: FAQ

HDFC Bank Gold Loan प्रोसेस क्या है?

एचडीएफसी बैंक में 8.50% की ब्याज दर और 10,000 रुपये से शुरू होने वाली लोन राशि के साथ गोल्ड लोन ले सकते हैं पुनर्भुगतान अवधि 2 वर्ष तक है और ऋण राशि पर 1% प्रोसेसिंग शुल्क लगता है।

HDFC Bank Gold Loan पाने के लिए कौन पात्र है?

भारत में रहने वाला 21 साल से 60 साल तक की उम्र के बीच का एक व्यवसायी, किसान, स्व-रोजगार या वेतनभोगी व्यक्ति एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए पात्र है।

मैं गोल्ड लोन को preclose कर सकता हूं ?

हां, आप अपने गोल्ड लोन को प्री क्लोज कर सकते हैं, इसके लिए कुछ चार्ज लगेगा। यदि गोल्ड लोन एप्लीकेशन के 6 महीने के पहले प्रीक्लोज किया जाएगा तो 2%+जीएसटी चार्ज देना होगा।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

6 thoughts on “HDFC Bank Gold Loan kaise le? नहीं मिलेगा इससे सुरक्षित और सरल गोल्ड लोन Fee,Charges ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अलावा जानें और भी बहुत कुछ”

Leave a Comment