Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme: सौर ऊर्जा संयंत्र देगा स्वरोजगार पहाड़ गांव और शहर के युवा होंगे मालामाल स्कीम के फ़ायदे चेक करके आज ही अप्लाई करें

Credit Image: canva.com

उत्तराखंड सरकार राज्य के शहरों में रहने वाले बेरोजगार, किसान, गांव में रहने वाले युवा बेरोजगार, और कोविड-19 की आपदा के बाद अपने घर लौटे कामगार मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार ऋण योजना के तहत स्वरोजगार आइडिया  लेकर आई है।

है जिसके माध्यम से उत्तराखंड के बेरोजगारो को सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए लोन दिया जाता हैअगर आप भी उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले हैं और आपके पास ऐसी ज़मीन है जो बंजर पड़ी है और आप उसका उपयोग नहीं करते हैं तो यह लेख आपके लिए विशेष हो सकता है।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme स्कीम परिचय

उत्तराखंड राज्य सरकार शहरों के युवा, किसान और पहाड़ी इलाके के ऐसे निवासी जिनके पास अपनी निजी जमीन है वह खेती के लिए ठीक न होने से बंजर पड़ी है इसका आप सबसे अच्छा उपयोग कर सकते हैं सरकार इस भूमि पर आपको सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए ऋण दे रही है।

 राज्य सरकार आपका पूरा साथ देगी, आपको कैसे प्लांट को संभालना है, इसके साथ ही आपको सोलर प्लांट की तकनीकी जानकारी भी बताई जाएगी। जिससे आपको डबल फायदा होगा आपकी बेकार पड़ी जमीन का अच्छा उपयोग हो जाएगा साथ ही आप सोलर पावर प्लांट से बनने वाली अतिरिक्त बिजली यूपीसीएल को बेचकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme स्कीम का उद्देश्य

उत्तराखंड राज्य से काम की तलाश में आस पास के राज्यों में राज्य के निवासी जाते रहते हैं इसका असर वहां की कुल जनसंख्या के अनुपात में निकलने वाली जॉब्स पर पड़ता है और हालात गंभीर हो जाते हैं ये लोग अगर पहाड़ी इलाके से होते हैं तब तो डबल नुक्सान होता है क्योंकि इनकी खाली पड़ी जमीन बंजर हो जाती है इसी समस्या को सुलझाने के लिए उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार ऋण योजना लेकर आई है। इस योजना का उद्देश्य नीचे दिया गया है-

  • राज्य से होने वाले पलायन को रोकना और उन्हें रहने वाली जगह पर ही रोजगार प्रदान करना।
  • कोविड-19 के समय अपने घर जो लोग वापस आये हैं उनको अपनी आय अर्जित करने का साधन देना।
  • शहर और गांव में स्थानीय रहने वाले बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना।
  • हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ाना।
  • सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के बाद जो जमीन खाली रह जाती है उसका गौशाला खोलकर या सब्जी आदि लगाकर उपयोग किया जा सकता है।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme स्कीम डीटेल

पहाड़ी शहरी और गांव स्तर पर खाली पड़ी जमीन का सदुपयोग करने के लिए राज्य सरकार सौर स्वरोजगार योजना चला रही है। इस योजना का विवरण नीचे दिया गया है।

  • योजना के तहत 20,25,50,100,200 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाए जाते हैं।
  • गांव, शहर और पहाड़ी स्थानीय लोग अपनी खाली पड़ी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं या किराए या लीज पर जमीन लेकर भी सोलर प्लांट लगा सकते हैं।
  • उरेडा (उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) योजना को संचालित कर रहा है।
  • अगर आप अपनी जमीन पर सोलर पावर प्लांट के साथ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाते हैं तो एमएसएमई विभाग से आपको मार्जिन मनी पर छूट मिलेगी।
  • योजना को केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme पात्रता मानदंड

अगर आप अपनी खाली पड़ी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पात्रता की जांच करनी होगी जिसके नियम नीचे दिए जा रहे हैं-

  • केवल उत्तराखंड के रहने वाले निवासी ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या ज्यादा होनी चाहिए।
  • योजना के लिए ग्रामीण, किसान, युवा लड़कियां या लड़के जो बेरोजगार हैं वे आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना में आवेदन करने के लिए किसी शिक्षा प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।
  • एक परिवार से केवल एक सदस्य केवल एक बार ही योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

इन्हें भी पढ़े

Mukhyamantri Swarojgar Loan Scheme (MSY) 2024: 10 से 25 लाख का ऋण पात्रता, ऋण मार्जिन और आवेदन प्रक्रिया की जांच करके आज ही आवेदन करें

Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Scheme 2024: लोन लेने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया, पात्रता, लोन गारंटी, दस्तावेज़ जांच करके आज ही अप्लाई करें 

Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme प्रोजेक्ट के टेक्निकल स्टैंडर्ड

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सौर ऊर्जा संयंत्र के तकनीकी मानकों के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

  • योजना के तहत आवेदक 20KW,25KW,50KW,100KW या 200 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं।
  • 50,100,200 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 50,000/किलोवाट के रेट से खर्चा आता है इसके लिए राज्य सरकार से 25 लाख, 50 लाख, 1 करोड़ का लोन मिलता है, ये नियम 20 और 25 किलोवाट क्षमता पर भी लागू होता है।
  • पर्वतीय क्षेत्र में धूप की उपलब्धता के आधार पर 50 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र 1520 यूनिट प्रति किलोवाट के हिसाब से एक साल में 76000 यूनिट बिजली पैदा होती है।
  • सौर ऊर्जा संयंत्र से पैदा हुई बिजली को यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) 25 साल के लिए खरीद लेता है। खरीदी हुई बिजली का भुगतान यूपीसीएल करता है।
  • लोन देने वाले बैंक, यूपीसीएल और लाभर्थी के बीच एक्सक्रू अकाउंट चलता है।
  • उत्तराखंड का बिजली रेट 6.64 पैसे प्रति यूनिट 2026 तक के लिए फिक्स है।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme लोन के महत्वपूर्ण बिंदु

अगर आप भी अपनी बंजार या खाली पड़ी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाना चाहते हैं और आपके पास फंड उपलब्ध नहीं है तो आप आसानी से बैंक से लोन ले सकते हैं उत्तराखंड जिला सहकारी बैंक से 8% ब्याज दर पर लोन सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए मिल जाएगा अगर आप लोन न लेकर अपने खर्च पर प्लांट लगाना चाहते हैं तो एमएसएमई नियम के अनुसार अनुदान और मुनाफा मिल जाता है।

जो अभ्यर्थी योजना के लिए शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं उन्हें एनएसएमई नियमों के अनुसार सेल डीड में शामिल किया जाता है। आप सोलर प्लांट लगाने के साथ खाली पड़ी जमीन पर जड़ी बूटी, सब्जी उगा सकते हैं या मधु मक्खी पालने का बिजनेस कर सकते हैं जिससे आपको एक्स्ट्रा इनकम हो जाएगी।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme ऐसे करें अप्लाई

  • अगर आप सोलर प्लांट लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप एमएसएमई ऑनलाइन पोर्टल msy.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
  • उरेडा आपके द्वारा आवेदन किये गये फॉर्म को स्वीकार करता है।

Registration Fee

  • 50 और 100 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट के लिए आपको 2000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।
  • जबकी 200 किलोवाट क्षमता का प्लांट लगाने की पंजीकरण शुल्क 5000 रुपये देनी होगी।
  • जिला स्तरीय तकनीकी समिति आवेदन पत्रों की जांच करती है।
  • जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं उन्हें जिला स्तर पर योजना का आवंटन कर दिया जाता है।
  • परियोजना आवंटन जिस जिले के लिए स्वीकृत किया जाएगा सौर ऊर्जा संयंत्र वहीं लगेगा।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme Conclusion

इस लेख में हमने आपको राज्य के युवाओं और किसानों को स्वरोजगार देने के लिए चलाई जा रही ऋण योजना Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme के बारे में पूरी जानकारी दी है। आप भी अपनी खाली पड़ी जमीन पर सोलर प्लांट लगाकर अच्छी इनकम कर सकते हैं, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा

Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme FAQ

सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए कितना ब्याज पर लोन मिलता है?

8% वार्षिक ब्याज पर ।

100 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने के लिए कितना लोन मिल जाएगा ?

50 लाख का लोन मिल जाएगा।

मेरी उम्र 25 साल है क्या मुझे सोलर प्लांट लगाने के लिए लोन मिल जाएगा ?

हाँ मिल जाएगा, फिर भी आप एक बार पात्रता मानदंड की जांच कर लें।

नमस्ते दोस्तो! मेरा नाम अनिता गुप्ता है, मुझे केंद्र और राज्य सरकार की लोन योजनाओं से जुड़े विषयों पर लेख द्वारा जानकारी साझा करना अच्छा लगता है जिससे किसी जरूरतमंद को मदद मिल सके, भविष्य में भी हम इस प्रकार के उपयोगी पोस्ट लाते रहेंगे यही हमारा प्रोआईटी न्यूज़ वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है। धन्यवाद!

5 thoughts on “Mukhyamantri Saur Swarojgar Loan Scheme: सौर ऊर्जा संयंत्र देगा स्वरोजगार पहाड़ गांव और शहर के युवा होंगे मालामाल स्कीम के फ़ायदे चेक करके आज ही अप्लाई करें”

Leave a Comment