केंद्र सरकार ने कारोबारी महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के लिए Stree Shakti Loan Scheme शुरू की ये ऋण योजना शहरी महिलाओं के अलावा उन महिलाओं के लिए है जो किसी गांव, कस्बे या उपनगरीय क्षेत्र में रहती हैं और अपने लिए कोई छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं लेकिन फंड की कमी के कारण नहीं कर पा रही हैं।
इस योजना के तहत महिलाओं को 50,000 से 25 लाख तक का बिजनेस लोन मिल सकता है।
अगर आप भी महिला हैं और अपना लघु उद्योग व्यापार शुरू करना चाहती हैं लेकिन बैंक से ऋण स्वीकृति में समस्या आ रही है तो एसबीआई से आपकी समस्या का बेहतर समाधान हो सकता है।
आइए इस योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी आपसे शेयर करते हैं जिससे ऑफ़लाइन या ऑनलाइन आवेदन करते समय हर पहलू से आप अवगत हों।
Stree Shakti Loan Scheme: महत्वपूर्ण बिंदु
- केंद्र सरकार की स्त्री शक्ति ऋण योजना एसबीआई के माध्यम से प्रारंभ हुई थी।
- स्त्री शक्ति योजना महिलाओ को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए लागू की गई है।
- इस योजना को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओ के लिए समान रूप से शुरू किया गया है।
- ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी महिलाएं जिनके पास बिजनेस करने के लिए योजना है वे भी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
- लोन योजना के अंतर्गत 50,000 से 25 लाख तक का ऋण स्वीकृत करवाया जा सकता है।
- अगर आवेदक के पास 2 लाख रुपये से ऊपर तक का छोटा व्यवसाय है तो बैंक की ब्याज दर में 0.5% की छूट मिलेगी।
- 5 लाख तक की परियोजना लागत वाले व्यवसाय के लिए किसी सुरक्षा या संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं होगी।
- 5 लाख से बड़े प्रोजेक्ट के लिए कोलैटरल डिपॉजिट की आवश्यकता होगी।
- व्यवसाय के आकार के अनुसार ऋण राशि को बढ़ाया जा सकता है।
- किसी दुकान को शुरू करने के लिए 50,000 से 2 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।
- किसी बिजनेस एंटरप्राइजेज को शुरू करने के लिए 50,000 से 2 लाख तक का लोन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है।
- अगर आवेदक प्रोफेशनल है अपनी फर्म शुरू करना चाहती है तो 50000 रुपये से 25 लाख तक का लोन मिल सकता है।
- अगर आवेदक small industry शुरू करना चाहती है तो 50000 रुपये से लेकर 25 लाख तक का लोन ले सकती हैं।
- ऋण राशि और ब्याज, आवेदक के प्रोफ़ाइल और व्यवसाय की प्रकृति पर निर्भर करता है।
- नए बिजनेस को शुरू करने या पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन लिया जा सकता है।
- इस योजना के तहत एमएसएमई व्यवसायों (सूक्ष्म और लघु उद्यम) को लोन आसानी से मिल जाता है।
एसबीआई द्वारा जारी की गई लघु उद्योगों की सूची नीचे दी जा रही है जिसमें से किसी एक के लिए ऋण लेकर व्यवसाय शुरू किया जा सकता है-
लोन लेकर शुरु किये जा सकने वाले बिज़नेस |
कपड़ा उद्योग |
फल और सब्जी की दुकान |
अगरबत्ती बनाने का उद्योग |
कृषि उद्योग (बीज बिक्री) डेरी उद्योग |
साबुन और डिटर्जेंट उद्योग |
ब्यूटी पार्लर |
कुटीर उद्योग |
पापड़ उद्योग |
जूता बनाने का उद्योग |
कॉस्मेटिक आइटम की दुकान |
Stree Shakti Loan Scheme: पात्रता मानदंड
- केवल महिलाएं ही इस ऋण योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदक को भारतीय होना चाहिए।
- महिला आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक को अपने राज्य के उद्योग विकास कार्यक्रम का सदस्य होना चाहिए ।
- अगर बिजनेस एंटरप्राइजेज या पार्टनरशिप फर्म है उसमें महिला आवेदक न्यूनतम 51% की शेयर होल्डर होनी चाहिए।
- अगर आवेदक डॉक्टर, सीए या आर्किटेक्ट है तो वह भी योजना के लिए पात्र है।
इन्हें भी पढ़े
Stree Shakti Loan Scheme: आवश्यक दस्तावेज
स्त्री शक्ति ऋण के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए दस्तावेजों को तैयार कर लें, जिससे दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया जल्दी पूरा हो सके और ऋण राशि महिला आवेदक के बैंक खाते में आसानी से ट्रांसफर हो सके-
- पते का प्रमाण- पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, बिजली बिल
- आईडी प्रूफ- वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
- कंपनी का स्वामित्व प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक स्टेटमेंट
- साझेदारी विवरण अगर उद्यम साझेदारी में है
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- एंटरप्राइज़ निदेशक, भागीदार, प्रमोटर का नाम और contract विवरण
- व्यापार की योजना
- अगर एंटरप्राइज पुराना है तो 3 साल का आईटीआर
- नए उद्यम के मामले में P&L प्रोजेक्शन रिपोर्ट
Stree Shakti Loan Scheme: ऐसे करें आवेदन
केंद्र सरकार की बिजनेस महिलाओं के लिए चलाई जा रही स्त्री शक्ति ऋण योजना के लिए अन्य कई बैंक ऋण की पेशकश कर रहे हैं।
लेकिन भारत सरकार ने इस ऋण योजना को एसबीआई बैंक के माध्यम से लॉन्च किया था इसीलिए एसबीआई से लोन लेना ग्राहक के लिए अधिक प्रामाणिक है। ऋण के लिए आवेदन करने के लिए नीचे चरण-दर-चरण विवरण दिया जा रहा है-
- अपने निकटतम एसबीआई बैंक शाखा पर जाएँ।
- स्त्री शक्ति लोन योजना की डिटेल बैंक स्टाफ से लें।
- लोन अप्लाई करने के लिए आवेदन पत्र लें।
- फॉर्म की सभी प्रविष्टियों को ध्यान से पढ़ें।
- सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अटैच करके फॉर्म सबमिट करें।
- बैंक स्टाफ आपके दस्तावेजों को सत्यापित करेगा।
- अगर आप पात्र हैं तो लोन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
- लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Stree Shakti Loan Scheme: Conclusion
भारत सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास करती रहती है ।स्त्री शक्ति ऋण योजना की ब्याज दर ऋण राशि से तय होती है 50,000 से 2 लाख तक का लोन बैंक द्वारा सामान्य ब्याज दर के अनुसार दिया जाता है ऋण राशि 2 लाख से ऊपर होने पर 0.5% की छूट दी जाती है। विशेष मामलों में बैंक 5% अतिरिक्त रियायत भी प्रदान करता है।
Stree Shakti Loan Scheme: FAQ
Stree Shakti Loan Scheme का उद्देश्य क्या है?
ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक विकास को मजबूती देने और सामाजिक परिवर्तन के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाने के लिए सरकार स्त्री शक्ति ऋण योजना लेकर आई है।
Stree Shakti Loan Scheme के लिए कौन पात्र है?
स्त्री शक्ति लोन लेने के लिए आपको स्वप्रमाणित और हस्तलिखित बिजनेस प्लान जमा करना होगा इसके साथ आईडी डॉक्युमेंट्स जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमनेट, इनकम सर्टिफिकेट बिजनेस एड्रेस प्रूफ, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा।
Stree Shakti पैकेज क्या है?
जो बिजनेस महिला उद्यमियो द्वारा चलाये जा रहे हैं, उनको स्त्री शक्ति पैकेज के तहत लोन दिया जाता है महिला उद्यम व्यवसाय की पहचान एमएसएमई के नियमों द्वारा होती है।
Thanks
Thanks